ताल – शिवशक्ति शर्मा
वर्तमान समय में पूरा ताल नगर रममयी हो रहा है।अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हो रही है। इस ऐतिहासिक क्षण का सभी को इंतजार है। अयोध्या में रामलीला की प्रतिष्ठा के समय पूरा देश राम की भक्ति में आकंठ डूबा हुआ है ।ताल में भी नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ 14 जनवरी से हुआ है। जिसका विराम 22 जनवरी को होगा। राम स्नेही संत इडर गुजरात के श्री राम कृपालु जी महाराज बालाजी के बाग में संगीतमयी श्री राम कथा भक्तों को श्रवण करवा रहे हैं। श्री राम कृपालु जी महाराज ने कहा कि ईश्वर कण-कण में व्याप्त है ।जब हमारी श्रद्धा प्रबल होती है तभी ईश्वर से हमारा साक्षात्कार हो जाता है। संसार में जितने भी आस्तिक लोग हैं ईश्वर उनके लिए सुलभ है और जितने भी नास्तिक हैं ईश्वर उनके लिए दुर्लभ है।
परमात्मा केवल प्रेम चाहता है उसे किसी आडंबर से प्रसन्न नहीं किया जा सकता। राम जी महाराज ने कहा कि जीवन में जो भी निश्छल मन से प्रेम पूर्वक भक्ति करता है परमात्मा उसका कल्याण अवश्य करते हैं ।नौ दिनों तक चलने वाली इस राम कथा को सुनने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हो रहे हैं। इधर शेषशायी नारायण भगवान की प्राण प्रतिष्ठा भी 22 जनवरी को होने जा रही है ।पंथपिपलौदा रोड स्थित राजघाट पर पुराने मंदिर का जीर्णोद्धार करके वहां पर शेष शायी नारायण भगवान की नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा रही है। शीतला माता मंदिर के सामने स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भी जीर्णोद्धार के बाद वहां भी नवीन प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है ।साथ ही रावला गढ़ी में स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भी शिखर ध्वजा की स्थापना की जाएगी ।22 जनवरी को पूरा नगर देश के साथ राम की भक्ति में डूबा हुआ दिखाई देगा।
सुबह राम नाम की प्रभात फेरी भी लगाई जा रही है ।इस प्रभात फेरी में 1000 से अधिक श्रद्धालु बालाजी बाग से राम नाम की धुन लगते हुए निकलते हैं ।जय श्री राम और राम के भजनों पर नगर भ्रमण करते हुए प्रतिदिन प्रभात फेरी का समापन बालाजी बाग स्थित हनुमान मंदिर पर होता है ।प्रभात फेरी 22 जनवरी तक निकलेगी। प्रभात फेरी में दिनों दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। साथ ही नगर के सत्कार युवा मंडल की ओर से श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अंतर्गत इक्यावन लाख श्रीराम नाम 1008 रामकोष लिखने का अभियान चलाया गया है।इस प्रकार 22जनवरी 24 को सम्पूर्ण नगर में दीपावली की छटा के दर्शन होंगे।सभी श्रद्धालु रामभक्त तैयारियों में व्यस्त हैं।