सुवासरा शामगढ़ मध्य राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति कि मौत

///////////////
शामगढ़। नगर में दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर शामगढ़ और सुवासरा के मध्य जूना पानी अंडरपास के नजदीक पोल नंबर 783/29 दोपहर में अप रेलवे ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में एक व्यक्ति आ गया लाइन के समीप ही खेत वालों ने रेलवे ट्रैक पर अज्ञात शव देखकर सिटी पुलिस जीआरपी और आरपीएफ को सूचना दी मौके पर पुलिस बल पहुंचा गाड़ी की रफ्तार के बीच युवक आने पर युवक के शव के फड़कच्चे उड़ गए।
शव के पार्ट्स 500 मीटर तक बिखर गए पुलिस द्वारा शव की पहचान के लिए आसपास के गांव से लोगों को बुलाया लेकिन किसी ने उसकी पहचान नहीं कर पाए पुलिस द्वारा नगर परिषद के शव वाहन को बुलाकर शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया पुलिस अधिकारी सोहन सिंह सोलंकी द्वारा बताया गया की रेलवे ट्रैक पर रेल की चपेट में आने पर युवक की दर्दनाक मौत हो गई युवक के शरीर पर पहचान का कोई निशान नहीं मिला एक हाथ में प्लास्टिक की रंग बिरंगी रिंग और काला धागा बांध रखा था उसी हाथ की एक उंगली में डबल रिंग की अंगूठी पहनी हुई थी लाल चौकड़ी का शर्ट और काली पैंट के साथ पट्टा पहन रखा था जिस किसी को भी अज्ञात शव की पहचान हो वह तत्काल शामगढ़ थाने में आकर सूचना करें ।