रतलामआलोट

स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती पर ABVP ने निकाली मशाल यात्रा

**************

सूरज उगने से पूर्व जागना व घोड़ो की गति के समान कार्य करना ही हर युवा का लक्ष्य होना चाहिए-भगवताचार्य दुर्गेश गुरु

किशनगढ़ ताल ठाकुर शंभू सिंह तंवर

आलोट ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलोट द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जन्मजयंती व युवा दिवस के उपलक्ष्य में युवा संकल्प मशाल यात्रा निकाली गई। यात्रा नगर के विट्ठल मंदिर चौराहा से प्रारंभ हुई जहा मुख्य अतिथि पंडित पारासर दुर्गेश दुबे, महावीर व्यायाम शाला के उस्ताद कमलाशंकर मेवाड़ा व रंजीत व्यायाम शाला के उस्ताद ओंकारलाल खारोल का खेलो भारत जिला प्रमुख अभिषेक पहाड़िया व नगर उपाध्यक्ष अतुल वर्मा द्वारा साफ़ा बांधकर स्वागत सत्कार किया।

तत्पश्चात उस्ताद कमलाशंकर जी ने सलामी देकर यात्रा को आगे बढ़ाया। यात्रा में सभी नगर वासी एवम युवाओ ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा राजेन्द्र चौक चौराहा से संजय चोक चौराहा होती हुई विजय स्तम्भ पहुंची जहां पंडित परासर दुर्गेश दुबे ने उपस्थित सभी युवा साथियो को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया तथा अपने उद्बोधन में कहा कि उगता सूरज ओर दौड़ते हुए घोड़ो का चित्र लगाना ही नही बल्कि सूरज उगने से पूर्व जागना एवम घोड़ो की गति के समान कार्य करना ही हर युवा का लक्ष्य होना चाहिए।

आयोजन में अनिल प्रजापत, अरुण प्रजापत, अभय कुवादिया, कशिश सोलंकी, मधु पिपलोदिया, आदि पहलवानो ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। सार्थक मकवाना, अक्षत पोरवाल, रुद्राक्ष शर्मा, नागेश पोरवाल, शुभम माली, गौरव भेसोटा,सचिन भलवारा, अंकित बिल्ला, जितेंद्र सिंह ताजली, दीपक गुर्जर, विजेंद्र सिंह सोलंकी सहित अन्य कार्यकर्ता एवम गणमान्य नागरिक जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}