श्री खेड़ापति हनुमान वार्षिक महोत्सव खजुरिया सारंग में नानीबाई के मायरा कथा का भक्तों ने श्रवण लाभ प्राप्त किया
****************
दीपक टेलर
खजुरिया सारंग। श्री खेड़ापति हनुमान वार्षिक महोत्सव खजुरिया सारंग में पंडित कान्हा भगतजी पेटलावद वाले के मुखारविंद से पांच दिवसीय संगीतमय नानी बाई का मायरा हुआ संपन्न। इस अवसर पंडित कान्हा भगतजी ने मायरा का प्रसंग श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान ने भक्तों के वश में होते हैं सच्चे मन से जब पुकारों द्वारिका का नाथ हाजिर हो जाता है। ऐसे ही भक्तराज नर्सिंग जी की प्रार्थना सुनकर भगवान द्वारिका से दौड़ कर आए और नानी बाई के ससुराल से भेजी सूची में लिखी सामग्री साथ लेकर पहुंचे। नानी बाई ने भगवान का अभिनंदन किया। नगर अंजार को 56 करोड़ का मायरा भगवान ने पहनाया इस अवसर पर कथा में राधा कृष्ण की नानी बाई की सुंदर झांकियो के दर्शन हुए । गाजे बाजे के साथ झांकियां आई फूलों की बरसात के साथ मायरा बरसा या गया पूरा पांडाल झूम कर नाचने लगा बड़ी संख्या में भक्त गण उपस्थित रहे नानी बाई के मायरे में खूब आनंद बरसा प्रसाद वितरण की गई पंडित जी ने कहा की 22 जनवरी को राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है जिसमें हर घर दीपक जलाइए और रंगोली बनाइए और इतिहास दीपावली मनाई जाएगी और सुबह 5:00 बजे प्रभात फ्री भी निकल जा रही है महिला और भाई लोग मौजूद रहे।