मेरे नगर के हर वार्डवासी को शुद्ध जल मिले यही मेरी प्रमुख प्राथमिकता- श्रीमती यादव
======================
नवीन पाइपलाइन का भूमी पुजन संपन्न
शामगढ़- मेरे नगर के हर वार्डवासी को शुद्ध जल मिले यही मेरी प्रमुख प्राथमिकता- उक्त विचार श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने पाइपलाइन के भूमि पूजन के दौरान कहे आज शामगढ़ में जूनापानी तालाब से नगर में आ रही पाइपलाइन का भूमिपूजन किया गया!
यह पाइपलाइन वर्षों पुरानी होकर टूट-फूट गई थी इसके मेंटेनेंस में भी भारी पैसा नगर परिषद का व्यर्थ जा रहा था
इसी क्रम में कविता नरेंद्र यादव ने तुरंत एक्शन लेते हुए नवीन पाइपलाइन का आज भूमि-पूजन कर दिया यह पाइपलाइन डेढ़ किलोमीटर लंबी है जिसकी लागत 14लाख रुपए हैं जो की जूनापानी तालाब से नगर की बड़ी पानी की टंकी तक आएगी पंडित दीपक पुरोहित ने वैदिक मंत्रोचार के साथ नवीन पाइपलाइन का भूमि पूजन संपन्न कराया इस अवसर पर ठेकेदार बिरम सिंह सिसोदिया (जीरापुर) ने अभिनव प्रयास करते हुए नपा अध्यक्ष को साल श्रीफल भेंट कर व पार्षद प्रतिनिधि गोपाल जोशी दीपक जांगड़े नवीन फरक्या पार्षद फारूक मेंव सिंटू धमोनिया को साफा बाधकर सम्मानित किया उनका कहना था कि यह हमारी परंपरा है जब भी हम कोई नया कार्य चालू करते हैं तो जनप्रतिनिधियों एवं अध्यक्ष को सम्मानित करते हैं भूमि पूजन के दौरान नपा अध्यक्ष प्रतिनिधी राजू भाई नरेंद्र यादव भाजपा नेता दीपू राठौर समाजसेवी कैलाश डाबी नपा इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव कपिल गवरिया जगदीश दानगढ़ धर्मेंद्र उपाध्याय पिंटू चौहान सुनील पटेल मनोज शर्मा बाबूलाल जैन एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे आभार सीएमओ सुरेश कुमार यादव ने माना