एलुमिनी एसोसिएशन का गठन तथा रेड रिबन क्लब द्वारा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया
=============================
सीतामऊ-डॉ.रघुवीर शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ में एलुमिनी एसोसिएशन का गठन तथा रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री अंकित पटवा द्वारा सरस्वती पूजा से किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष श्री अंकित पटवा ने विद्यार्थियों का उद्बोधन करते हुए छात्रों में विद्यार्थियों को बताया कि आज जिस प्रकार महाविद्यालय में उपस्थित पूर्व छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां प्राप्त की है l उसी प्रकार अध्ययनरत विद्यार्थियों में उपलब्धियों प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन करें। इस दौरान पूर्व छात्रों ने अपने परिचय के साथ अपनी उपलब्धियों से अध्ययनरत छात्रों को अवगत करवाया। एलुमिनी एसोसिएशन में तरुण पुरोहित, प्रभुलाल माली, तरुण कल्याणें, अनिल वर्मा,रानू धाणक, धर्मेन्द्र सिंह आदि उपस्थित पूर्व छात्रों सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर संदीप वर्मा, उपाध्यक्ष पद पर जीवन राठौर, सचिव पद पर आदित्य सेठिया, सहसचिव पद पर मुकेश चौहान तथा कोषाध्यक्ष पद पर नवदीप सिंह राठौर को मनोनीत किया गया l
कार्यक्रम के अगले क्रम में रेड रिबन क्लब द्वारा आयोजित निबंध, रंगोली, वाद विवाद आदि प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं संदीप वर्मा जितेंद्र दरिंग, रानी मालवीय, निकिता, दामिनी पाटीदार को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान किए गए l ईएलसी क्लब द्वारा आयुषी शर्मा प्रथम,निकिता द्वितीय तथा रानी मालवीय को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार प्रदान किए गए l
कार्यक्रमों में प्राभारी प्राचार्य डॉ. डी.के. भट्ट, रेड रिबन प्रभारी डॉ. अमित कुमार पाटीदार के साथ महाविद्यालय के श्री दिलीप जायसवाल, डॉ. प्रकाश सोलंकी, डॉ. रेखा कुमावत, डॉ.गणपत लाल माली, डॉ. राजेश कुमार वैष्णव, डॉ. सुनीता जैन तथा श्री पंकज पाटीदार सहित समस्त महाविद्यालयीन स्टॉफ तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा में उपस्थित रहे आदि उपस्थित रहे।