सुवासरा में पं.श्री प्रदीप मिश्रा से प्रेरणा से समाजसेवी द्वारा समर्पित निर्माल्य वाहन को मंत्री श्री डंग ने चलाकर किया शुभारंभ

************************
सुवासरा । नगर में श्री सिद्धी विनायक गणपति मंदिर, किंग आफ ओल्ड पलासिया सुवासरा द्वारा पंडित प्रदीप जी मिश्रा सिहोर वाले की सद् प्रेरणा से समाज सेवी श्री दिलीप कुमार जायसवाल एवं जायसवाल परिवार सुवासरा द्वारा पुजा सामाग्री विसर्जन निर्माल्य एकत्रीकरण हेतु निर्माल्य वाहन का कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग द्वारा चलाकर शुभारंभ किया।
समाजसेवी श्री दिलीप कुमार जायसवाल ने बताया कि घरों के अंदर पूजा पाठ करने के बाद व्यर्थ सामग्री पैरों में ना आए इसको लेकर एक निर्माल्य पूजन सामग्री वाहन सुवासरा शहर में चलाया गया जो कि शहर के सभी वार्डों में रविवार के दिन घूमेगा। यह पूरे सप्ताह घर में पूजा घरों में रखी व्यर्थ पूजा सामग्री को इकट्ठा घर घर से ले जाकर करेगा इसका मुख्य उद्देश्य पैरों में पूजा की गई सामग्री ना आए और उसका सदुपयोग हो उसको लेकर सप्ताह में एक बार रविवार के दिन नगर के वार्ड में भ्रमण करेगा।