नीमचमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश समाचार नीमच 07 जनवरी 2024

================

निर्वाचन नामावली के प्रारूप प्रकाशन संबंधी बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 6 जनवरी 2024, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावलीका संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में शनिवार 6 जनवरी 2024 कोकलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों केप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू एवं इंडियन नेशनल कांग्रेस की ओर से श्री बृजेश
मित्तल, आम आदमी पार्टी की ओर से श्री नवीन अग्रवाल तथा बहुजन समाज पार्टी की ओर से श्री प्रेमचंद
कलोसिया उपस्थित थे।बैठक में कलेक्टर श्री जैन द्वारा निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी से
मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया तथा पार्टी द्वारा नियुक्त बीएलए केमाध्यम से पुनरीक्षण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सहयोग की अपेक्षा की गई। बैठक में मान्यता प्राप्तराजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को फोटो रहित निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन की डीवीडी एवं फोटो सहितनिर्वाचक नामावली का सेट प्रदान किया गया।

==================

जिला स्तरीय इस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी सम्पन्न

नीमच 6 जनवरी 2024, भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित एवं म.प्र. स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस्पायर अवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी 5 एवं 6 जनवरी 2024 को डाईट परिसर नीमच मेंआयोजित की गइ है। प्रदर्शनी के अन्तर्गत विद्यार्थियों मे विज्ञान शिक्षा एवं नवाचार के प्रति रूचि एवं वैज्ञानिकदृष्टिकोण विकसित करने के लिए संचालित इॅस्पायर अवार्ड योजना की दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का समापनकलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के आथित्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने कहा, कि छात्रोंको अपने जीवन में हमेशा सफलता के लिये निरन्तर प्रयास करना चाहिये। उन्होने कहा, कि एक छोटा सा प्रयासछात्रों को जीवन में बडी संफलता दिला सकता है। छात्रो ने अपने प्रोजेक्ट में जो नवाचार किया है, उनको जीवनमें उपयोग किया जा सकता है। जिससे नवाचार समाज उपयोगी बन सके। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारीश्री सी.के. शर्मा ने कहा, कि नीमच प्रांरभ से ही वैज्ञानिक गतिविधियों में अग्रणी रहा है यहा के विद्यार्थियों नेराज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक जिले का प्रतिनिधित्व कर सफलता प्राप्त की हैं। श्री शर्मा ने कहा, कि ऐसीप्रतियोगिताओं से छात्र अपने जीवन में प्रेरणा लेते है तथा विज्ञान को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर सफलताप्राप्त करते है। इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी श्री प्रलयकुमार उपाध्याय ने बताया की इंस्पायर अवार्डप्रदर्शनी जिले में प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है, यहा से 10 प्रतिशत विद्यार्थियों का राज्य स्तर के लिये चयनहोता है। इस अवसर पर जिला विज्ञान अधिकारी श्री अनिल व्यास ने इंस्पायर अवार्ड की सम्पूर्ण जानकारी प्रस्तुतकी एवं विज्ञान के क्षेत्र में जिले की उपब्धियों के बारे में जानकारी दी।
जिला स्तरीय इस्पायर आवार्ड विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 99 विद्यार्थी अपनेप्रोजेक्ट माडल को लेकर प्रदर्शनी में उपस्थित हुए। छात्रों ने अपने क्रियाशील माडलों में नवाचार एवं तकनीकिकौशल का भरपूर उपयोग किया तथा कई नवीन मॉडल प्रस्तुत किये। ज्यूरी के रूप में राष्ट्रीय नर्वप्रर्वतनप्रतिष्ठान से वैज्ञानिक सुश्री कृष्णा बिसवास, जिला अग्रिणी महाविद्यालय से डा.तरूण जोशी एवं डा.कोमल चौधरीअवलोकन कर मूल्याकंन किया।कार्यक्रम का संचालन श्री अरविन्द्र शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्री सी.पी.शर्मा डाइट प्राचार्यद्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}