बैंडमिंटन प्रतियोगिता: दूसरे दिन 39 मैच हुए, अब मुख्य चक्र में होगा मुकाबला
स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा गंगानगर
नीमच। प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय कश्मीरीलालजी अरोरा की स्मृति में पांच दिवसीय बैंडमिंटन प्रतियोगिता टाउन हाल और लायंस क्लब में खेली जा रही है। शनिवार को महिला व पुरूष वर्ग में सिंगल्स, डबल्स व मिक्स डबल्स के क्वालीफाइंग मुकाबले खेले जा गए। दिनभर दोनों जगहों पर 39 मैच खेले गए। विजेता खिलाडियों ने अब मुख्य चक्र में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के आयोजक अरुल अशोक गंगानगर, नीमच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता में मुख्य राउंड 8 व 9 जनवरी को होगा। रविवार को सुबह 10 बजे मुख्य चक्र एक ही जगह लायंस क्लब में खेला जाएगा। मुख्य चक्र में महिला वर्ग में मुग्धा सिंहल, श्रेया चौहान, गौरी शर्मा ग्वालियर, श्रेया त्रिपाठी ने प्रवेश किया। वहीं मिक्स डबल्स में यश रायकवार धार, आदिति वर्मा भोपाल, आदी पटवा उज्जैन और जुही चौधरी ने क्वालीफाई किया। पुरूष सिंगल वर्ग में अहान पाठक जबलपुर, ध्रुवसिंह भोपाल, ऋषभ राठौर बडवानी, अक्षय करडे छिंदवाडा, उज्जवल गोयल धार, अभिनव खरे इंदौर, कनिष्क शर्मा धार, ध्रुव चौहान सीहोर और महिला एकल वर्ग में नोदिता गुप्ता एमपीबीए, अवनी यादव एमपीबीए, अनुष्का शाहपुरकर, सनिका जगधाले ने प्रवेश किया। इसी प्रकार पुरूष डबल्स वर्ग में अस्तित्व काले, रवि कुशवाह इंदौर, संकल्प चौधरी उज्जैन, गौरव राय, कुशाग्र पांडेय धार, अनिकेत यादव धार, उज्जवल गोयल, जयंत शर्मा शिवपुरी आदि 7 जनवरी को मुख्य चक्र में खलेंगे। राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में ऋषभ राठौर, अमित राठौर, ऐश्वर्या मेहता, भूमिका वर्मा, प्रियंका पंत, स्वातिसिंह सौलंकी सहित अन्य मध्यप्रदेश टीम के सदस्य नीमच पहुंच चुके है।