मंदसौर में पदस्थ भारत चावड़ा बने इंस्पेक्टर ,दबंग माफ़ियाओ के खिलाफ कार्यवाही में महारत हासिल है
*************
मंदसौर। कहते है कामयाबी मेहनत और हुनर से मिलती है। नीमच ज़िले के ग़रीब परिवार में जन्मे सब इंस्पेक्टर भारत चावड़ा ने यह करके दिखाया है। आज जारी हुई पदोन्नत सूची में सब इंस्पेक्टर भारत चावड़ा का नाम है। वे अब टीआई( इंस्पेक्टर) बन गए है। बंजारा समाज में जन्मे श्री चावड़ा के इस मुक़ाम से हर ग़रीब वर्ग को ख़ुशी मिली है। श्री चावड़ा की गिनती दबंग अफ़सर में आती है। पुलिस विभाग में आज उनके सर्विस रिकॉर्ड में ईनामों की भरमार है, मादक माफ़ियाँओ के ख़िलाफ़ सेकड़ो कार्यवाही उन्होंने की है। चाहे देश के किसी कोने में अफ़ीम, स्नैक माफिया हो, उन्हें साइबर एक्सपर्ट श्री चावड़ा चंद घंटों में पकड़ लेते है। भारत चावड़ा के नाम से ही माफिया ख़ौफ़ खाते है। जाबाँज इंस्पेक्टर भारत चावड़ा अब टीआई बनने के बाद और स्पीड पकड़ेंगे। श्री चावड़ा फ़िलहाल मंदसौर ज़िले में पदस्थ है। अब वे ज़िले के किसी भी थाने के प्रभारी होंगे।