समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 दिसम्बर 2023

उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने सपरिवार सहित भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया
मंदसौर 28 दिसंबर 23/ प्रदेश के नवागत उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने के पश्चात
पहली बार मंदसौर आकर भगवान पशुपतिनाथ मन्दिर में भगवान के दर्शन कर पूजन-अर्चन किया। पूजा अर्चन कर जिले वासियों के
लिए सुख शांति समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा विजय पाटीदार,
सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी बंशीलाल
गुर्जर, नगर पालिका उप अध्यक्ष श्रीमती चावला, जनपद मंदसौर अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, श्री नानालाल अटोलिया, श्री बंशी लाल
गुर्जर, पूर्व विधायक श्री देवीलाल धाकड़, जनपद एवं नगरीय निकायों के अध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक
अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि एवं श्रद्धालुगण आदि उपस्थित थे।
=======================
बतौर उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा पहली बार मंदसौर आए
श्री देवड़ा का मंदसौर आते ही आमजन ने आत्मीय स्वागत कर पुष्प वर्षा की
मंदसौर 28 दिसंबर 23/ उप मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री जगदीश देवड़ा पहली बार मंदसौर आए। मंदसौर आते ही जगह जगह पर
आमजन ने आत्मीय स्वागत किया गया। उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मंदसौर आने पर आमजनों, जनप्रतिनिधियों ने
स्वागत पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला भेंट कर भव्य स्वागत किया । उप मुख्यमंत्री के स्वागत में लोगों ने हर स्थान स्थान पर पलक
पांवड़े बिछाए। उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा का स्वागत शहर के विभिन्न मार्गों पर किया गया। शहर में जगह-जगह स्वागत पोस्टर
लगवाए गए। पुष्प माला पहनाई गई। पुष्पों की वर्षा की गई। उनके आगमन को लेकर लोगों में बहुत ज्यादा उत्साह और खुशी का
माहौल देखने को मिला। शहर में जगह-जगह पर रौनक देखने को मिली। उनके आने से ही जिले के आम जन में ऊर्जा व उत्साह का
संचार हो गया।
==============
विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचितों और गरीबों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
मन्दसौर 28 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम सुरी, नेतावली, पिपलखेड़ी एवंनन्दावता, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा ढाबला एवं काचरिया कदमाला, जनपद पंचायत गरोठ मेंयात्रा परासली एवं मुंडला, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा गांधीसागर, प्रेमपुरिया, जनपद पंचायत सीतामऊ में ऐरा, बोलिया, बसई एवं धानड़ी में भ्रमण किया। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र व्यक्ति और गरीबों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। यात्रा के दौरान संकल्प यात्रा की शपथ भी दिलाई गई । इस दौरान सुवासरा विधायक श्री हरदीप सिंह डंग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, ग्रामीण जन एवंपत्रकार उपस्थित थे ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवनमिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की जानकारी देकर लाभभी दिया गया । शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्रीउज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशनएंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना,डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में जानकारी देकर लाभ वितरित किया गया ।
===============
लेखा समाधान की बैठक आज
मंदसौर 28 दिसंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वाराबताया गया कि लेखा समाधान की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिलापंचायत मंदसौर में आयोजित की गई है।
============
विकसित भारत संकल्प यात्रा 29 दिसंबर को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 28 दिसंबर 23/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 29 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायतमंदसौर के ग्राम लोध, रठाना, अमलावद एवं गुराडियालालमुंहा, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्राडोडियामीणा एवं सिंदपन, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा हतुनिया एवं बोरखेड़ीरेडका, जनपद पंचायतभानपुरा में यात्रा धावदबुजुर्ग एवं बडोदिया, जनपद पंचायत सीतामऊ में बडौद, कयामपुर, धानडाखेड़ा एवंगुराडिया विजय में भ्रमण करेंगी।
==============
विश्व के सबसे छोटे शहीदों की शहादत को सलाम-जत्थेदार श्री दिलप्रीत सिंह खालसा
दिल्ली पब्लिक स्कूल में म.प्र.-छ.ग. गुरूसिंह सभा द्वारा वीर बाल दिवस मनाया
कार्यक्रम के आरंभ में मुख्य अतिथि निष्काम जत्था सेवा समिति उज्जैन के जत्थेदार श्री दिलप्रीतसिंह खालसा उज्जैन, मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ गुरु सिख सभा के सरदार श्री अमरजीत सिंह चावला, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गुप्ता, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष श्री इंद्रमोहन सैनी, सामाजिक समरसता के प्रकाश पालीवाल, रूपनारायण मोदी, राजेंद्र आर्य, शत्रुंजय सोनी, श्रीमती प्रीति रोकले, श्रीमती उमा सैनी एवं श्रीमती वीणा राठौर ने शहीदों के चित्र पर माल्या अर्पण कर दीपदान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निष्काम जत्था सेवा समिति उज्जैन के जत्थेदार श्री दिलप्रीत सिंह खालसा ने कहां की वीर बाल दिवस गुरु गोविंदसिंहजी के चार साहिबजादो के बलिदान को सम्मान देने के लिए आज पूरे देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर मनाया जा रहा है। आपने कहा कि साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेहसिंह ने महज या 6 साल और 9 साल की उम्र में सनातन धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वाेच्च बलिदान देकर दुनिया के सबसे छोटे बाल शहीद होने का गौरव प्राप्त किया है। यही कारण है कि आज उनकी शहादत को देश के साथ-साथ आज पूरे विश्व के गुरुद्वारों में कई धार्मिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया जा रहा है।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ गुरु सिख सभा के सरदार श्री अमरजीत सिंह चावला ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब को गुरुवाणी भी कहा जाता है क्योंकि इसमें संत कबीर, सूरदास, रविदास धन्ना, पीपा नामदेव, त्रिलोचन, रामानंद, रसखान, जयदेव, संजी भाई, मरदाना बाबा, सुंदर सहित कई गुरुओं की वाणी इसमें समाहित है इसीलिए इसे ,पढ़ा लिखा व्यक्ति जब पड़ता है तो दांतों तले उंगली दबा लेता है की इन संतों ने मानव जीवन को महामानव बनने के कितने सरल और सहज तरीके बताए हैं इन संतों की वाणी को एक अनपढ़ व्यक्ति भी बड़ी आसानी से समझ लेता है।
समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष पंडित बृजेश जोशी ने कहा कि गुरु ग्रंथ साहिब एक धार्मिक ग्रंथ ही नहीं बल्कि सिख धर्म का अन्तिम एवं जीवित गुरु भी कहा जाता है इसमें साफ-साफ शब्दों में लिखा है कि जब तक मन शुद्ध नहीं होगा तो बाहर की सफाई करना बेकार है ईश्वर एक है उसे उसी के रास्ते से प्राप्त किया जाता है किसी दूसरे रास्ते से नहीं।
कार्यक्रम में बाहर से पधारे हुए अतिथियों, वरिष्ठ नागरिकों एवं उपस्थित मातृशक्ति का सम्मान संस्था अध्यक्ष श्री नरेंद्र अग्रवाल द्वारा शॉल, श्रीफल, दुपट्टा एवं पुष्प गुच्छ भेंटकर किया। कार्यक्रम प्रारंभ में मंगलाचरण पंडित नमन जोशी ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सहकार भारती के जिला अध्यक्ष शत्रुंजय सोनी ,आईसना पत्रकार संगठन के जिला अध्यक्ष मुकेश आर्य, समाजसेवी ठाकुर मोहन सिंह राजावत, सक्षम के प्रांत संयोजक डॉ रविंद्र पांडे आदि भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप भाटी ने किया। अंत में आभार संस्था अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने माना किया।
===================
गैर महानगरीय शहरो में बीएसएनएल बना प्रदेश में नंबर 1
दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
सांसद के प्रयासों से दूरसंचार ने संसदीय क्षेत्र को दी नई रफ़्तार
मंदसौर – दूरसंचार सलाहकार समिति की बैठक सांसद सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद सुधीर गुप्ता ने तेज नेटवर्क, टॉवरों की संख्या में बढ़ोतरी सहित कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर जिला दूरसंचार अधिकारी श्री लोकेन्द्र डांगोर ने सांसद सुधीर गुप्ता के निर्देशन में विगत दस वर्षाे में हुए विकास कार्याे का लेखा-जोखा प्रस्स्तुत किया।
सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव से मंदसौर संसदीय क्षेत्र में दूरसंचार के विकास के लिए जो भी मांग की गई उसे लगभग शत प्रतिशत रूप से मांग को स्वीकार कर लिया गया जिससे बीएसएनएल में 178 2जी व 3जी टावर को 4जी टावर में बदला जाएगा । इसके साथ ही 4जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत 38 उन स्थानों पर जहा पर किसी भी नेटवर्क का टावर नहीं है या नेटवर्क की स्तिथि कमजोर है वहा पर नए 4जी टावर लगाए जा रहे है और संभावित रूप से माह जनवरी या फरवरी में ये समस्त 216 टावर कार्य करने लगेंगे। समग्र नेटवर्क की विश्वसनीयता के लिए 48 नए ट्रांसमिशन उपकरण स्थापित किए गए।
उन्होने बताया कि प्रथम चरण की परियोजना में मंदसौर, भानपुरा, मल्हारगढ़, नीमच, मनासा व जावद की 484 ग्राम पंचायतों में 1031 कि.मी. की ओएफसी केबल लाईन बिछाई गई जिसमें 23 टावर स्थापित किए गए। वहीं दूसरे चरण में सीतामउ और गरोठ ब्लॉक की 199 ग्राम पंचायतों में 934 कि.मी. की ओएफसी केबल लाईन बिछाई गई जिसमें 11 टावर स्थापित किए गए। इसके साथ ही इन 683 ग्राम पंचायतो में ओएफसी केबल के माध्यम से इन्टरनेट सुविधा प्रारंभ कर दी गई है और विभिन्न बैंकों और उच्च राजस्व वाले ग्राहकों को हाई स्पीड डेटा सेवाओं के लिए मंदसौर दूरसंचार जिले में 410 लीज लाइन और 658 एफटीटीएच कनेक्शन के साथ पुरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है और गैर महानगरीय क्षेत्रो को छोड़ कर 6 हजार कनेक्शन के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके लिए भोपाल विभागीय बैठक में मंदसौर को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर दूरसंचार विभाग में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अनील कुमार सोनी सहायक प्रबंधक, आलोक यादव उपमंडल अभियंता, पंकज लुवारिया उपमंडल अभियंतता, निलेश पालडिया उपमंडल अधिकारी, यशवंत सोलंकी उपमंडल अधिकारी, मुजीब मंसूरी उपमंडल अभियंता, रविन्द्र सिंह गौर कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी, प्रमोद पांडिया दूरसंचार अधिकारी सहीत अन्य कर्मचारियों एवं अधिकारियों को सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि इसी के साथ ही सभी ग्राम पंचायत को ऑप्टिकल फाइबर केबल से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि संजय गोठी एवं दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य पुलकित पटवा, अम्बालाल चौहान, मनोज जैन भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आलोक यादव ने किया एवं आभार अनिल सोनी ने माना।
यहां टावर हुए अपग्रेड
नीमच जिले की जावद तहासील के ग्राम खोर, जावद, डिकेन, रतनगढ़, सिंगोली, अठाना, जनकपुर, कदवासा, नयागांव, सरवानिया महाराज, उमर, अथाना गेट, मोरवन, झातला, काकरिया तलाई, तुमाडिया, सुवाखेडा, अलेरी, लासुर, बावल, रतनगढ़ 2 जावद सिटी 3, सरवानिया महाराज 1, जावद 2, रामनगर सुथोली, नीमच तहसील के नीमच टेलीफोन एक्सचेंज, कमलचौक, नीमच, बद्याना, प्रायवेट बस स्टेंड, चिताखेडा, जमुनिया कला, जीरन, नीमच सिटी आरएसयू, सावन, नीमच कलेक्ट्रेट, नीमच सिटी बद्याना 2, जवाहर नगर नीमच, पालसोडा, करादिया, दारू, नेवड, हरवार, जीरन 2, इण्डस्ट्रीज एरिया नीमच, बस स्टेंड राजीव नगर, इण्डस्ट्रीज एरिया 2 नीमच, राबडिया, बरखेडा सोंधिया, विकास नगर नीमच, श्रीनाथ गार्डन नीमच, सीआरपीएफ कॉलोनी नीमच, नाहटा काम्प्लेक्स, डूंगलावदा आईपी, कुचडोद, जावी, हाडखेडा, मनासा के मनासा, रामपुरा 1, भाटखेडा बुर्जुग, कंजाडा, परदा, महागढ़, मनासा 2, चचौर, कुकडेश्वर 2, देवरी खवासा, देसला, रामपुरा 1, विवेकानंद नगर, कुकडेश्वर 1, आंत्रीमाता, बधाना, मिजरीया, गरोठ तहसील के शामगढ, गरोठ, चंदवासा, गरोठ मार्केट, बोलिया, शामगढ़ 2, साठखेडज्ञ, मेलखेडा, बर्डिया अमरा, बरखेडा गंगासा, बरडिया इस्तमुरार, देथली बुर्जुग, शामगढ़ 1, चंदवासा, बघुनिया, भानपुरा तहसील के भानपुरा, भैसोदामंडी , गांधीसागर 3, भानपुरा 2, संधारा, गांधीसागर 8, नावली, एवं मंदसौर के करजू, कृशि उपज मंडी, भगत काम्प्लेक्स, मंदसौर एक्सचेंज, मंदसौर मंडी आरसू, कचनारा, भावगढ़, दलौदा, मंदसौर किला डीएलसी, नरसिंह पुरा, अभिनंदन नगर, नगरी, निम्बोद, अफजलपुर, रिंडा, डिगांव माली, किटीयानी, खानपुरा, समेलिया हीरा, रठाना रेवास देवडज्ञ, कुचडोद, धमनार, रिछालाल मुंहा, एमआईटी कॉलेज, सर्किट हाउस मंदसौर, कालाखेत मंदसौर, नयापुरा मंदसौर, माल्या खेडी, बादाखेडी, बिलात्री,धुंधडका, जग्गाखेडी, दलौदा 1, साबाखेडा, आक्या, भालोट, भगत रेसीडेंसी मंदसौर, कलेक्ट्रेट ए, रामटेकरी, कोठारी मार्केट मंदसौर, जैन कॉलेज मंदसौर, स्टेशन रोड आईपी, मोरखेडा, सेजपुरिया, मल्हारगढ के पिपलियामंडी,बुढत्रा, मल्हारगढ, बालागुडा, नारायणगढ़, डोडियामीणा, खेडा कोयला, सरवानीया, पिपलियामंडी सर्किट हाउस, मल्हारगढ़ मार्केट, संजीत, झारडा, कनघटी, बोतलगंज, दोरवाडा, रूनीजा, आदि स्थानों पर 4जी अपग्रेट किया गया।
इन स्थानो पर नये टावर लगाए गए
मंदसौर जिले में गणेशपुरा, भीमपुरा, नयागांव, थागी, रामनगर, पालदी, नयाखेडा, कल्याणपुरा, हरिपुरा, आम्बा, गुजर मोहलला भानपुरा, लोटखेडी, बाबुल्दा, कुंडालिया चरणदास, टिडवास, बरखेडा पंत, खिलचीपुरा, सीतामउ फाटक , आजादचौक सीतामउ एवं नीमच जिले के चडोल, धोकलखेडा, जेतपुरा, गांधीपुरा, बोरखेडा, दुुधीखेडा, शिवपुरिया चक्कीवाला, पिपलौदा, अमरपुरा, नरवाली, खेमला ब्लाक और केल्डीया, लोडकिया, पिपलिया हडी, शिक्षक कॉलोनी नीमच, इंदिरा नगर नीमच, गोकुलधाम नीमच, मेलखेडा नीमच
============
तीसरे दिन हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले, सेमीफाइनल में पहुंचने की रही जद्दोजहद
नगर में चल रहे ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पहला मैच तमिलनाडु पुलिस और धनबाद एफ सी, झारखंड के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें तमिलनाडु पुलिस ने अतुलनीय खेल का प्रदर्शन किया और पूरी तरह मैच पर अपना दबदबा बना रखा। धनबाद की टीम ने कई बार तमिलनाडु के डिफेंस को भेदने की कोशिश करी लेकिन उनके डिफेंडर और गोलकीपर ने धनबाद की टीम के सभी प्रयास विफल कर दिए। अंत में तमिलनाडु पुलिस ने मुकाबला 6–0 जीता। जिसमे तमिलनाडु के खिलाड़ी नागेंद्र मूर्ति ने गोल की गोल की हैट्रिक मारी और आज के मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच पंजाब पुलिस और बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम के बीच खेला गया, जो की बड़ा ही रोमांचकारी रहा। दोनों ही टीमें अपने पाने क्षेत्र में एक दूसरे को गोल करने में विफल करती नजर आई। पहले हाफ में बैंक ऑफ बड़ौदा ने पंजाब पुलिस के डिफेंस को भेदते हुए गोल मारकर बढ़त बना ली जिससे बाद में पंजाब पुलिस ने दूसरे हाफ में बराबर करते हुए मैच को बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया। दूसरा हाफ पूरी तरह से पंजाब पुलिस के पक्ष में रहा और वह पूरी तरह से बैंक ऑफ बड़ौदा पर हावी रही। मत ही आखिरी समय तक बराबरी पर रहने के बाद टाई ब्रेकर खेला गया जिसमें दोनों टीमें 4–4 से बराबर रही उसके बाद मुकाबला सडन डेथ में चला गया जिसमे पंजाब पुलिस के गोलकीपर ने बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम का गोल बचाकर पंजाब पुलिस की टीम को विजयी बनाकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पंजाब पुलिस के गोल कीपर सतबीर सिंह को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
आज के मैच के मुख्य अतिथि श्री सुनील जैन महाबली (पूर्व उपाध्यक्ष नगरपालिका), श्री दीपक गुर्जर( जिला पंचायत सदस्य), श्री विनोद गर्ग (उद्योगपति एवं समाजसेवी), श्री पारसमल जैन ( सेवानिवृत्त लेखाधिकारी), श्री गोपाल तनान (चौकी प्रभारी, चीताखेड़ा), श्री राजेश धूलिया (पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी), श्री गजवेंद्र सिंह भदौरिया (पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी) उपस्थित रहे।
अतिथियों ने टूर्नामेंट में आने वाले दर्शकों की भीड़ और जुनून देखकर कहा कि मंदसौर में भी फुटबॉल स्टेडियम की आवश्यकता है और प्रशासन को इस और भी ध्यान देना चाहिए ताकि दर्शकों के बैठने और खिलाड़ियों की सुरक्षा का भी इंतजाम हो सके।
आज के मैच की तैयारियों में प्रतियोगिता संयोजक विपिन शर्मा, ग्राउंड स्टाफ कमल कंडारे, विजय तनान, दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह, सुरक्षा समिति से अंशुल शर्मा, बाबू गुर्जर, ने व्यवस्था संभाली।
============