स्वास्थ्य शिविर संपन्न, 900 मरीजों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
भानपुरा। नंद सेवा संकल्प समिति व जीसीएस अस्पताल अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय चिकित्सालय भानपुरा में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन निडर युवा सेवा संस्था मंदसौर द्वारा किया गया। जिसमें जी सी एस अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा लगभग 900 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं 200 गंभीर मरीजों को अहमदाबाद रेफर किया गया। शिविर में शासकीय चिकित्सालय भानपुरा के डॉक्टर और कर्मचारियों ने भी अपनी सेवाएं दी गई सभी मरीजों की जांच एवम दवाइयां निशुल्क उपलब्ध कराई गई।
इस अवसर पर नंद सेवा संकल्प समिति के अध्यक्ष दयाराम चौहान ने बताया कि जी सी एस अस्पताल अहमदाबाद में हमारे द्वारा किडनी का निशुल्क ट्रांसप्लांट किया जाता है और आयुष्मान कार्ड धारकों को हर प्रकार का ऑपरेशन निशुल्क किया जाता है मरीजों के लिए रुकने और भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क करवाई जाती है एवम् जिस किसी व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड नहीं होता है उसे व्यक्ति को भी नाम मात्र शुल्क पर उसका उपचार करवाया जाता है आप आपके क्षेत्र में ऐसे गंभीर मरीज जो किसी बीमारी से जूझ रहे हैं उन्हें आप यह जानकारी देकर उनकी मदद कर सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक चंदरसिंह सिसोदिया, पूर्व विधायक देवीलाल धाकड़, भाजपा जिला मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने शिविर का शुभारंभ किया इस अवसर पर निडर युवा सेवा संस्था के अध्यक्ष शहजाद हुसैन, नंद सेवा संकल्प समिति के सचिव डॉ. आबिद अंसारी मंदसौर, जिला प्रभारी राजेश चौधरी जिला अध्यक्ष मोहित चौहान, निडर युवा सेवा संस्था के महासचिव चेतन राठौर, नंदसेवा संकल्प समिति के प्रतापगढ़ प्रभारी राकेश बोराना, नवीन प्रफुल्ल प्रजापति अन्य सदस्य और कार्यकर्ता उपस्थित थे।