मंदसौरमध्यप्रदेश
प्रत्येक गांव अयोध्या मय हो प्रत्येक मंदिर सजाया जाए- विभाग कार्यवाह श्री धाकड़
गुर्जरबर्डिया खण्ड केन्द्र पर अक्षर कलश वितरण कार्यक्रम हुआ
मन्दसौर। भालोट प्रखंड के गुर्जर बर्डिया खंड केंद्र पर पूज्य अक्षर कलश वितरण कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गुर्जर बर्डिया, डिगांव, माल्याखेरखेड़ा, चांगली, नेतावली, रठाना कुल छह खंड केन्द्रो पर पूज्य अक्षर कलश पहुंच गए। कार्यक्रम में उपस्थित संगठन के पदाधिकारी द्वारा पूज्य अक्षर कलश की पूजा अर्चना के पश्चात विशाल भव्य महाआरती की गई।
इस अवसर पर विभाग कार्यवाह श्री रामेश्वर धाकड़ नगरी, विभाग मठ मंदिर प्रमुख- श्री सत्यनारायण राठौड़ ,(भालोट प्रखंड में पूज्य अक्षर वितरण कार्यक्रम के निमित्त पालक), जिला सत्संग प्रमुखत्र श्री कन्हैया लाल धनगर (नई आबादी जमालपुरा वाले) मंच पर उपस्थित रहे।
विभाग कार्यवाह श्री धाकड़ द्वारा ‘मेरा गांव मेरी अयोध्या’ के निमित्त सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। आपने कहा कि प्रत्येक गांव अयोध्या मय हो प्रत्येक मंदिर सजाया जाए, वहां महाआरती की जाए, रंगोली बनाएं, दिए लगाये जाये। आपने कहा कि दिवाली से कई गुना उत्सव मानना है ।
कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच खंड सयोजक,मुकेश पाटीदार, जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगू सिंह चांगली,जिला कार्यकारिणी सदस्य किशोर पाटीदार, जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल टॉक, प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेंद्र, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख महेश प्रजापत, गुर्जरबर्डि़या खंड अध्यक्ष बलराम पाटीदार, खंड मंत्री सुरेश शर्मा, खंड संयोजक जगदीश माली, खंड सहसंयोजक अंकित माली, खंड अखाड़ा प्रमुख शुभम माली दद्दू, गुर्जरबर्डिया नगर अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, नगर गोरक्षा प्रमुख राजेन्द्रसिंह गुर्जर, कार सेवक वासुदेव सेन, देवीलाल चौधरी, भुवानसिंह चौहान, गोपाल पाटीदार, राजू रंगवाल के साथ ही सभी करो के कार्यकर्ताएं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया आभार गुर्जर बर्डि़या खंड समिति द्वारा माना गया।
इस अवसर पर विभाग कार्यवाह श्री रामेश्वर धाकड़ नगरी, विभाग मठ मंदिर प्रमुख- श्री सत्यनारायण राठौड़ ,(भालोट प्रखंड में पूज्य अक्षर वितरण कार्यक्रम के निमित्त पालक), जिला सत्संग प्रमुखत्र श्री कन्हैया लाल धनगर (नई आबादी जमालपुरा वाले) मंच पर उपस्थित रहे।
विभाग कार्यवाह श्री धाकड़ द्वारा ‘मेरा गांव मेरी अयोध्या’ के निमित्त सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। आपने कहा कि प्रत्येक गांव अयोध्या मय हो प्रत्येक मंदिर सजाया जाए, वहां महाआरती की जाए, रंगोली बनाएं, दिए लगाये जाये। आपने कहा कि दिवाली से कई गुना उत्सव मानना है ।
कार्यक्रम में हिंदू जागरण मंच खंड सयोजक,मुकेश पाटीदार, जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगू सिंह चांगली,जिला कार्यकारिणी सदस्य किशोर पाटीदार, जिला विद्यार्थी प्रमुख गोपाल टॉक, प्रखंड उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत, प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा, प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख योगेंद्र, प्रखंड सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख दशरथ गुर्जर, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख महेश प्रजापत, गुर्जरबर्डि़या खंड अध्यक्ष बलराम पाटीदार, खंड मंत्री सुरेश शर्मा, खंड संयोजक जगदीश माली, खंड सहसंयोजक अंकित माली, खंड अखाड़ा प्रमुख शुभम माली दद्दू, गुर्जरबर्डिया नगर अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, नगर गोरक्षा प्रमुख राजेन्द्रसिंह गुर्जर, कार सेवक वासुदेव सेन, देवीलाल चौधरी, भुवानसिंह चौहान, गोपाल पाटीदार, राजू रंगवाल के साथ ही सभी करो के कार्यकर्ताएं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भालोट प्रखंड मंत्री राकेश विश्वकर्मा द्वारा किया गया आभार गुर्जर बर्डि़या खंड समिति द्वारा माना गया।