सनातन संकल्प धर्म यात्रा का बसई हुआ भाव भव्य स्वागत

——————
किशोर मलैया
बसई। सुवासरा विधानसभा 226 के भरतपुर से शुरू हुई सनातन संकल्प धर्म यात्रा सुवासरा विधानसभा से चर्चित चेहरा भाजपा नेता विनय जांगिड़ शर्मा द्वारा भरतपुर से प्रारंभ की गई यह सनातन संकल्प यात्रा सीतामऊ होती हुई नाहरगढ़ कयामपुर तीतरोद खेजडिया बसई कुरावन चंदवासा मेलखेड़ा शामगढ़ होती हुई सनातन संकल्प यात्रा सुवासरा नगर में पहुंचेगी जहां समापन किया जाएगा इस दौरान सनातन संकल्प यात्रा बसई पहुंची जहां बसई के नगर वासियों द्वारा भव्य स्वागत जगह-जगह किया गया इस दौरान बड़ी संख्या भीड़ देखी गई सनातन संकल्प धर्म यात्रा का स्वागत किशोर मलैया उमेश खारोल दीपक सोनी घनश्याम पांडे महेश पांडे राजेंद्र सिंह सोनगरा दीपक मादलिया दिनेश गवरिया राकेश जगदीश चौहान द्वारा किया गया जिसके पश्चात सनातन संकल्प धर्म यात्रा बसई से बनी कुरावन होती हुई देर रात तक चंदवासा पहुंची जहां रात्रि विश्राम किया गया यह सनातन संकल्प धर्म यात्रा अब तक यहां पद यात्रा 100 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर चुकी है और सनातन संकल्प धर्म यात्रा सुवासरा विधानसभा की प्रत्येक गांव में पहुंच रही है इस सनातन यात्रा को लेकर सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में काफी उसको देखने को मिल रहा है