नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 दिसम्बर 2023

/////////////////////////////////

आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद की अनन्तिम सूची जारी

नीमच 27 दिसम्बर 2023,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास नीमच द्वारा रिक्‍त पद आंगनवाडीकार्यकर्ता की अनन्तिम सूची के वार्ड क्रं.-19 केन्‍द्र क्रं.-31 के रिक्‍त पद की पूर्ति के लिए खण्‍डस्‍तरीयचयन समिति की बैठक एसडीएम नीमच की अध्‍यक्षता में आयोजित की गई। इसमें वार्ड क्र.19 केन्‍द्र क्रं.-31 की कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची जारी की गई है। जिस किसी को चयन सूची में कोई आपत्ति हो, तो वहअपनी आपत्ति लिखित में मय दस्‍तावेज के साथ कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एंव बाल विकासनीमच में कक्ष क्रं.-38 कलेक्‍टर परिसर नीमच में 7 दिवस में प्रात:10.30 से शाम 6 बजे तक कार्यालयीनसमय में प्रस्‍तुत कर सकते है। इसकसे पश्‍चात कोई आपत्ति स्‍वीकार नही की जावेगी। आपत्ति प्राप्‍तनही होने पर इस सूची को अन्तिम सूची मानकर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया जावेगा।=

================

तीन पीडित परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 27 दिसम्बर 2023, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग 6/4 के अन्‍तर्गत तीन पीडित परिवारों को 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। फतेहपुर निवासी मुकेश पिता नाहरसिंह बावरी की पानी डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक मुकेश की वारिस पत्नि लताबाई को चार लाख रूपये,भानपुरा निवासी अफरोज पिता फिरोज मुल्‍तानी की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक अफरोज के वारिस पिता फिरोज व माता सलमाबी मुल्‍तानी को चार लाख रूपये एवं धामनिया निवासी प्रताप पिता बन्‍ना बंजारा की पानी में डूबने से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक प्रताप के पिता बन्‍ना बंजारा को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है।

=================

खनिज विभाग की कार्यवाही आठ वाहन मय खनिज के जप्‍त

नीमच 27 दिसम्बर 2023,कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार पुलिस चौकी जाट एवं खनिज विभाग के दल द्वारा संयुक्‍त कार्यवाही कर, अवैध परिवहन के विरूद्ध जावद क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की गई। खनिज रेत के अवैध परिवहन में संलिप्‍त आठ वाहनों को म.प्र.खनिज(अवैध खनन, परिवहन तथा भण्‍डारण का निवारण) नियम-2022 के तहत जप्‍त किये गये है।उक्‍त वाहनों को पुलिस चौकी जाट की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ खडे किये गये है।सहायक खनि अधिकारी ने बताया गया कि अवैध रेत परिवहन भण्‍डारण, उत्‍खनन मे संलिप्‍त वाहन ट्रेक्‍टर RJ09RD1806, RJ06RC8152, RJ09RB3046, RJ09RE4277, RJ06RC5725, RJ09RC7910, MBNAJ48AFLTG40284, MBNCA48AAPTH03470, सभी आठ वाहन ट्रेक्‍टर मय खनिज के जप्‍त किये गये है।

========================

लोडकिया एवं पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर संपन्न
विधायक श्री परिहार जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री चौहान एवं एडीएम सुश्री मीना द्वारा लाभ पत्र वितरित
नीमच 27 दिसंबर 2023, नीमच जिले के विधानसभा क्षेत्र नीमच, जावद एवं मनासा में 16 दिसंबर 2023 से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ होकर, यह यात्रा प्रतिदिन विभिन्न गांवों एवं नगरीय क्षेत्रों में आयोजित की जा रही है, यात्रा 26 जनवरी 2024 तक आयोजित होगी। यात्रा के दौरान प्रतिदिन दो गांवो में शिविर स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को मनासा क्षेत्र के लोडकिया व नीमच क्षेत्र के पालसोडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की। विकसित भारत संकल्प यात्रा ग्राम लोडकिया एवं नीमच क्षेत्र के पालसोडा में आयोजित की गई। पालसोडा में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्री सज्‍जनसिंह चौहान एवं एडीएम सुश्री नेहा मीना, लोडकिया में विधायक प्रतिनिधि श्री प्रद्युमन मारू, श्री मुकेश डांगी, यात्रा प्रभारी श्री सुनील कटारिया, एसडीएम श्री पवन बारिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित यात्रा एवं शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
इस मौके पर आयोजित शिविर में शासन की योजनाओं से लाभांवित हितग्राहियों ने अपने अनुभव  मेरी कहानी मेरी जुबानी  प्रस्तुत की और अपने अनुभव साझा किये। शिविर में नवीन चिन्हित लाभार्थियों को योजनाओं के लाभ पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया।इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं नेविभिन्न योजनाओं पर आधारित देशभक्ति पूर्ण रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य मेला आयोजित किया गया और उपस्थितजनों की शुगर, बी.पी.की नि:शुल्‍कजांच की गई।इस मौके पर जनप्रतिनधि, पंचायत पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्‍यनागरिक एवं बडी संख्‍या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

=================

क्षय उन्‍नमूलन संबंधी में बैठक आज

नीमच 27 दिसंबर 2023, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन की अध्‍यक्षता में राष्‍ट्रीय क्षय उन्‍नमूलन कार्यक्रम के संबंध में आज 28 दिसम्‍बर 2023 को दोपहर 3 बजे कलेक्‍टर कार्यालय सभाकक्षनीमच में आयोजित की जा रही है। सभी संबंधितों को बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

=========================

दुग्‍ध उत्‍पादक सहकारी संस्‍थाओं के निर्वाचन के लिए कार्यक्रम घोषित
जिले की 36 दुग्‍ध समितियों की सदस्‍यता सूची का प्रकाशन 8 जनवरी को होगा
नीमच 27 दिसम्बर 2023, म.प्र.राज्‍य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल श्री एमबी ओझा व्‍दारानीमच जिले की 36 दुग्‍ध उत्‍पादक सहकारी समितियों के संचालक मण्‍डल के निर्वाचन के लिएसदस्‍यता सूची प्रकाशन का कार्यक्रम घोषित किया गया है। सदस्‍यता सूची 8 जनवरी 2024 कोप्रकाशित की जावेगी। प्रकाशित सदस्‍यता सूची पर आपत्तियां 16 जनवरी तक प्राप्‍त कर 18जनवरी 2024 तक उनका निराकरण किया जावेगा और 18 जनवरी को अंतिम सदस्‍ता सूचीप्रकाशित की जावेगी। दुग्‍ध उत्‍पादक सहकारी संस्‍थाओं के संचालक मण्‍डल के लिएरजिस्‍ट्रीकरण अधिकारी नियुक्‍त कर दिए गए है। सहायक आयुक्‍त सहकारिता अपीलीयअधिकारी नीमच को नियुक्‍त किया गया है।
जिले में दुग्‍ध उत्‍पादक सहकारी संस्‍था जवासा, भाटखेडी, आंत्री माता, पिपलिया खुर्द, आमलीखेडी, तुम्‍बा, बामनिया, बोरदिया कलां, अल्‍हेड, लोडकिया, पिपलिया मिर्च, तलाऊ, सरोदा, सुवाखेडा,सरवानिया महाराज, आमलीभाट, सेमली चंद्रावत, सरवानिया मसानी, अठाना, पडदा, पिपलिया प्रेमजी,जुनी बावल, पिपलिया रावजी, खेमपुरा, कुण्‍डालिया, बावडा, पिपल्‍या हाडी, खडावदा, झीरमीर, थडोली,पावटी, बोरखेडी, देथल, कुकडेश्‍वर, पिपल्‍या व्‍यास एवं सावन दुग्‍ध उत्‍पादन सहकारी संस्‍थाओंके निर्वाचन के लिए सदस्‍यता सूची का प्रकाशन 8 जनवरी 2024 को किया जावेगा।

=======================

केन्द्र शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा महत्वपूर्ण अभियान – सुधीर गुप्ता

सांसद गुप्ता ने जावद विधानसभा में ग्रामवासियों से चर्चा की
मंदसौर-विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जावद विधानसभा के ग्राम आलोरी गरवाडा और लुहारिया चुंडावत में सांसद सुधीर गुप्ता ने पहुंचकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के समीक्षा की और पात्र हितग्राहियों को लाभ वितरित किया।  इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के उद्बोधन का श्रवण किया। सांसद सुधीर गुप्ता ने  विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में ग्रामविसयों को जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड जिसके तहत 5 लाख का निःशुल्क उपचार की पात्रता है इसके साथ ही आधार कार्ड भी बनाए जा रहे है जिसमे किसी भी व्यक्ति के पुराने उपचार का पूरी जानकारी संकलित की जाती है। प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत प्रथम व द्वितीय प्रसव के दौरान 14 हजार की राशि प्रदान की जाती है। कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कृषि व सिंचाई उपकरण को लॉटरी में चयनित किसान भाइयों को अनुदान पर उपलब्ध कराए जाते है और नेनो यूरिया व डीएपी का भी उपयोग किया जा रहा है। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं को बीमा राशि में अनुदान प्रदान किया जा रहा है और साथ ही किसानों को पशुओं पर केसीसी प्रदान की जायेगी, जिसमे प्रत्येक भैंस पर 18 हजार और गाय पर 15 हजार की राशि लोन के माध्यम से प्रदान की जावेगी। खाद्य विभाग द्वारा बताया गया कि  प्रधानमंत्री उज्जवला योजना अंतर्गत प्रत्येक परिवार को गैस चूल्हा वितरित किए गए । इसके साथ उज्जवला 2.0 के दौरान जो परिवार जो किसी कारण से चूक गए उनके नाम लिखकर उन्हे भी योजना से जोड़ा गया, और प्रधानमंत्री अन्न योजना अंतर्गत ग्राम के 380 परिवार को मुफ्त में अनाज प्राप्त हो रहा है। इसके साथ ही जिला सहकारी बैंक, महिला बाल विकास,  राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, सहित अन्य विभाग द्वारा सभी योजनाओं की पूर्ण जानकारी ग्रामवासियों को बताई गई और जो पात्र व्यक्ति किसी भी योजना से वंचित रह गए है उन्हे भी कैंप के माध्यम से योजनाओं में जोड़ा गया।  इसके अलावा स्मार्ट आंगनवाडी केंद्र और एलईडी के माध्यम से संचालित हो रही डिजीटल कक्षाओं का निरीक्षण किया।
इस अवसर विधायक  ओमप्रकाश सकलेचा, जनपद अध्यक्ष  गोपाल चारण, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभू धाकड़, भाजपा जिला मंत्री सतीश व्यास, मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि मांगीलाल भील, महामंत्री  पिंकेश मंडोवरा,  जोगेंद्र चारण सहित पार्टी पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

=======================

कम्बल वितरण व स्वास्थ्य शिविर को लेकर NSSG ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न
 
जरूरतमंद को बाटेंगे गुणवत्ता वाले कम्बल,वर्ष 2024 में होगा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
 
नीमच, निप्र। पीड़ित मानवता की सेवा  सच्ची सेवा का ध्येय मन मे लिये शहर की सेवाभावी संस्था नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप द्वारा बढ़ती ठंड को देखते हुवे इस वर्ष भी दिसम्बर माह के अंतिम दिनों में जरूरतमंदों, असहाय व बुजुर्ग तथा बच्चों के बीच पहुंचकर गुणवत्ता वाले कंबल का वितरण किया जावेगा तथा नववर्ष 2024 के प्रथम माह से स्वास्थ्य शिविर भी लगाये जावेंगे।
ग्रुप एडमिन विवेक खण्डेलवाल सोनू ने बताया कि कम्बल वितरण के प्रथम चरण की शुरूआत समाजसेवी मनोज तृप्ति दुआ परिवार के सौजन्य से की जावेगी। उसके बाद आवश्यकता अनुसार क्रमबद्ध कम्बल व गरम वस्त्र अनेक दानदाताओं के सहयोग से बांटे जावेंगे।
साथ ही आगामी वर्ष 2024 के जनवरी माह से शहर के विभिन्न वार्ड स्तरों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के माध्यम से जरूरतमंदों के लिये निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन भी किया जावेगा।
खण्डेलवाल ने बताया कि उक्त निर्णय एनएसएसजी ग्रुप सदस्यों की मौजूदगी में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में लिये गए।
बैठक में एडमिन विवेक खण्डेलवाल, मनोज दुआ, संजय श्रीवास्तव, मनोज जैन, सौरभ भट्ट, दिनेश मनावत, बीड़ी वैष्णव, आशा सांभर, रानी राणा, किरण तिवारी, अमन चौहान, पंकज धींग, अर्चना तिवारी, शोभा शर्मा आदि सदस्य मौजूद थे।

============

16 वर्षीय बालिका का अपहरण कर बलात्कार करने वाले आरोपी को 20 वर्ष का सश्रम कारावास

नीमच। श्रीमान सुशांत हुद्दार, सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश महोदय, (पॉक्सों एक्ट), जिला नीमच द्वारा 16 वर्षीय नाबालिक पीडिता का अपहरण करके उसके साथ बलात्कार करने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अमन पिता लोकेंद्र कुंगर जाटव, उम्र-22 वर्ष, निवासी-ग्राम गिरदौडा, थाना नीमचसिटी, जिला नीमच को धारा 363 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500रू अर्थदण्ड, धारा 366 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 05 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 1000रू अर्थदण्ड, धारा 376(3) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000रू अर्थदण्ड, धारा 376(2)(एन) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000रू अर्थदण्ड, धारा 506(2) भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 2000रू अर्थदण्ड एवं धारा 5(एल)/6 लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 के अंतर्गत 20 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 5000रू अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 19.06.2021 को पीडिता की माता ने थाना नीमच सिटी पर उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखाई की उसकी पुत्री पीडिता कल शाम को उसकी दादी को 6ः00 बजे उसकी मौसी के यहां पढाई करने का कहकर गई थी, किंतु वापिस नहीं आई। पीडिता माता व पिता ने उसे ढुंढा किंतू वह नहीं मिली, उसे शंका हैं कि उसकी पुत्री पीडिता को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया हैं, इसलिए उसने पीडिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना नीमच सिटी पर की जिस पर से अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 303/2021 की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध की गई। पुलिस नीमच सिटी ने विवेचना के दौरान दिनांक 19.06.2021 को अभियुक्त अमन के कब्जे से दस्तयाब किया गया। पीडिता ने पुलिस को बताया की आरोपी उसे बहला-फुसलाकर चित्तौडगढ (राजस्थान) ले गया था और वहां उसने उसके साथ बलात्कार किया हैं व किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकी भी दी हैं। विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर एवं पीडिता का मेडिकल कराकर उम्र के संबंध में आवश्यक साक्ष्य एकत्रिक करते हुए अनुसंधान पूर्ण कर अभियोग पत्र विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट), नीमच में प्रस्तुत किया गया।

अभियोजन द्वारा माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच के समक्ष विचारण के दौरान पीड़िता सहित सभी महत्वपूर्ण साक्षीगण के बयान कराकर आरोपी के विरूद्ध अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराकर घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिससे सहमत होकर माननीय विशेष न्यायालय (पॉक्सों एक्ट) नीमच द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया गया। इसके अतिरिक्त माननीय विशेष न्यायालय द्वारा अर्थदण्ड की संपूर्ण राशि 12,500रू पीडिता को प्रतिकर के रूप में प्रदान किये जाने का आदेश भी दिया। न्यायालय में शासन की ओर से पैरवी विशेष लोक अभियोजक श्री जगदीश चौहान द्वारा की गई।

***************

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}