मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 26 दिसम्बर 2023

===============

 

विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचितों और गरीबों को मिल रहा योजनाओं का लाभ – सांसद श्री गुप्ता

विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव में कर रही है भ्रमण

मन्दसौर 26 दिसम्बर 23/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। विकसित भारत संकल्प यात्रा ने जनपद पंचायत मंदसौर के ग्राम डिगावमाली, अरनिया निजामुद्दीन,गरोड़ा एवं सागवली, जनपदपंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा टकरावद एवं हिंगोरिया छोटा, जनपद पंचायतगरोठ में यात्रा रलायती एवं मोलाखेड़ी बुजुर्ग, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा पगा, खजुरना, जनपदपंचायत सीतामऊ में ढिकनिया, कोटडामाता, शक्‍करखेड़ी जागीर एवं खेजडिया में भ्रमण किया । यात्रा मेंसभी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए एवं योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। पात्र हितग्राहियों को तुरंतलाभ भी दिया जा रहा है ।यात्रा के दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने संकल्प यात्रा की शपथ दिलाई गई ।
इस दौरान सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में वंचितों और गरीबों कोयोजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा गरीबों के लिए विभिन्न जन कल्याणकारीयोजनाएं बनाई है। जिसमें सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार ने किसानों कीआय को दोगुना करने के लिए कार्य कर रही है। अब ड्रोन के माध्यम से खेती पर दवाई छिड़काव का कार्य होगा। इस दौरान श्रीनानालाल अटोलिया, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी ग्रामीण जन एवं पत्रकारउपस्थित थे ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्नयोजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना, प्रधानमंत्री विश्‍वकर्मा योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवनमिशन, प्रधानमंत्री स्वाम‍त्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना आदि की जानकारी देकर लाभभी दिया गया । शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्रीउज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशनएंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना,डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के बारे में जानकारी देकर लाभ वितरित किया गया ।

==================

एक दिवसीय फेशिटिलेशन कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में हुआ

मंदसौर 26 दिसंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव कीअध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय फेशिटिलेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। निर्वाचनव्यय लेखे को प्रस्तुत करने की अंतिम तारिख के पहले एक सप्ताह के अंदर सभी अभ्यर्थियों/निर्वाचन एजेंटो केलिए एक दिवसीय फेशिलिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया ग़या। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारीजिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, श्री रौनक दुबे, समस्त सहायक व्यय प्रेक्षक, निर्वाचन लड़ने वालेअभ्यर्थियों के व्यय एजेंट, समस्त लेखा दल प्रभारी एवं सदस्य तथा जिला नोडल दल के सदस्यउपस्थित रहे। प्रशिक्षण डॉ जे. के. जैन और श्री तोमर द्वारा दिया गया। आगामी लेखा समाधान बैठक29 दिसंबर को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभागार में आयोजित होगी।

======================

जनसुनवाईं में आज 47 आवेदन आयें

मंदसौर 26 दिसंबर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनोंकी समस्‍याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रमआयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 47 आवेदकों की समस्‍याएं सुनी। कलेक्‍टर श्री यादवने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों नेअपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्‍ठप्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभागप्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवासयोजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसीविवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदनप्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।

=====================
सुवासरा में 50 लाख रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्‍त कराया

मंदसौर 26 दिसंबर 23/ सीतामऊ एसडीएम श्रीमती शिवानी गर्ग के द्वारा बताया गया कि सुवासरा मेंलगभग 50 लाख रु की शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया । सुवासरा स्थित स्‍वामी विवेकानंदस्‍टेडियम की भूमि सर्वे नंबर 1085 रकबा 0.700 है। भूमि पर अवैध बाउंड्री वॉल बनाकर कब्‍जा किया हुआथा। राजस्‍व विभाग द्वारा भूमि पर अतिक्रमण हटाकर नगर परिषद सुवासरा को दी गई। उक्‍त भूमि परनगर परिषद द्वारा तार फेंसिग की गई।

=================

जिला विकास समन्‍वय एवं निगरानी समिति की बैठक 4 जनवरी को

मंदसौर 26 दिसंबर 23/ अपर कलेक्‍टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिला विकास समन्‍वय एवंनिगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 4 जनवरी 2024 को प्रात: 9.30 बजे जिलापंचायत सभागृह मंदसौर में सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में आयोजित की जाएगी।

============
जिला सड़क सुरक्षा उप समिति की बैठक 29 दिसंबर को

मंदसौर 26 दिसंबर 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्‍य सचिव द्वारा बताया गया कि जिलासड़क सुरक्षा उप सिमिति की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 29 दिसंबर को सायं 4 बजे उप पुलिसअधीक्षक के कक्ष में आयोजित की जाएगी।

===============

विकसित भारत संकल्प यात्रा 27 दिसंबर को इन गांवों में भ्रमण करेंगी

मंदसौर 26 दिसंबर 23/ विकसित भारत संकल्‍प यात्रा 27 दिसंबर 2023 को यात्रा ने जनपद पंचायतमंदसौर के ग्राम गुर्जरबर्डिया, पलवई, करजु एवं कटलार, जनपद पंचायत मल्हारगढ़ में यात्रा बुढ़ा एवंबादपुर, जनपद पंचायत गरोठ में यात्रा लसुडिया एवं साठखेड़ा, जनपद पंचायत भानपुरा में यात्रा हरनावदएवं मिठ्ठनखेड़ी, जनपद पंचायत सीतामऊ में बिशनिया, धाकड़पिपलिया, लारनी एवं रहिमगढ़ में भ्रमणकरेंगी।

====================

गोस्वामी समाज ने दत्तात्रेय जयंती उत्साह के साथ मनाई
मंदिर पर अभिषेक, पूजन एवं महाआरती का हुआ आयोजन

मन्दसौर। 26 दिसम्बर को भगवान दत्तात्रेय जयंती गोस्वामी समाज ने उत्साह के साथ मनाई। समाज द्वारा भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर स्थित श्री दत्तात्रेय मंदिर में प्रातःकाल से ही अनेक धार्मिक आयोजन हुए। जिसमें समाजजनों ने बढ़चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया। साथ ही सीतामऊ में भी महंतों के सानिध्य में समाजजनों ने हर्षोल्लास के साथ दत्तात्रेय जयंती मनाई जिसमें अनेक समाजजन उपस्थित थे।
उक्त जानकारी देते हुए मंदिर निर्माण समिति अध्यक्ष शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने बताया कि समाजजनों के सहयोग से प्रातःकाल दत्तात्रेय मंदिर पर अभिषेक, पूजन एवं महाआरती का आयोजन हुआ। साथ ही समाजजनों की भोजन प्रसादी का आयोजन भी किया गया।
हवन व पूजन में   श्री शंभूपुरी मास्टर सा., समाज जिलाध्यक्ष भेरूपुरी ढाबला, मंडल अध्यक्ष मंदसौर मांगुपुरी रिण्डा, रामेश्वर पुरी रूपावली, लक्ष्मपुरी आक्या, भरतपुरी इंदौर कित्तुखेड़ी, महंतपुरी रामपुरी कित्तुखेड़ी, सुंदरगिरी जालीनेर, गोपाल पुरी, मंदसौर मण्डल अध्यक्ष मांगुपुरी रिण्डा, अनिल पुरी, ब्रह्मपुरी धुंधड़का, रमेश गिरी मंदसौर बैठे। पूजन पं. राजेन्द्र शर्मा साबाखेड़ा ने सम्पन्न करवाई।
इस अवसर पर लक्ष्मणपुरी आक्या, रामेश्वरपुरी रूपावली, बगदीगिरी बसेर कॉलोनी, अनिलपुरी रूपावली, मुकेश गिरी पशुपतिनाथ, ओमपुरी, कमल गोस्वामी, अजयपुरी, अनिशपुरी, मयंक पुरी, प्रियांशुपुरी, समरथगिरी बनी सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शैलेन्द्रगिरी गोस्वामी ने किया व अंत में आभार समाज सचिव अशोक गिरी सेजपुरिया ने माना।

=====================

वंचितो को योजनओं का लाभ मिले, यहीं इस यात्रा का लक्ष्य – सुधीर गुप्ता
मंदसौर – पात्र लोगों को योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा तथा हर हाल में हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। केंद्र सरकार ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के जीवन स्तर बेहतर करने की गारंटी दी है। उक्त बात सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मंदसौर विधानसभा के ग्राम सागवाली एवं ग्राम गरोड़ा के दौरान कही। इस दौरान उन्होंने केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं की  जानकारी एवं उनसे मिल रहे फायदे के बारे में ग्रामीण जनों से संवाद किया और हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किया। साथ ही ग्रामवासियों को संकल्पित भारत एवं स्वच्छता, जल संरक्षण हेतु संकल्प दिलाया । इसी दौरान गांव के ही किशोर सिंह का आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत बडौदा हॉस्पिटल में कैंसर का उपचार हुआ जिसमें उनका ढाई लाख की सहायता आयुष्मान योजना अंतर्गत प्राप्त हुई। इसके अलावा गांव के ही श्री नारायण सिंह जी का हार्ड ऑपरेशन का उपचार आयुष्मान योजना अंतर्गत हुआ जिसमें उनका तीन लाख की सहायता प्राप्त हुई से चर्चा की और उन्है सम्मानित किया। कैंप के पश्चात विभाग के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणजन के बीच ड्रोन उडा़कर दिखाया गया, जिसके माध्यम से हम खेतों में दवाई के साथ अन्य सामान रखने का कार्य कर सकते हैं। इसी के ग्राम गरोडा में आयोजित कार्यक्रम सम्मिलित होकर ग्रामवासियों से संवाद किया एवं केंद्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस चूल्हा, आयुष्मान योजना अंतर्गत हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड, पूरक पोषण अभियान अंतर्गत पोषण सामग्री साथ जल जीवन मिशन अंतर्गत पानी की गुणवत्ता चेक करने की किट ग्राम पंचायत को वितरित की। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष  विकास सुराणा नगरी नगर परिषद अध्यक्ष घनश्याम भगत  पूर्व मंडल अध्यक्ष ईश्वर लाल पाटीदार जी  रमेश धाकड़ , नागेन्द्र सिंह, गजेंद्रसिंह सिसोदिया, पुर्व सरपंच भगवानसिंह सिसोदिया सहित पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समस्त विभागों के प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

===============

उद्योग विभाग उद्यम क्रांति योजना का व्यापक प्रचार कर आम जन को योजना का लाभ प्रदान करें : कलेक्टर

सभी बैंकर्स के साथ जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

मंदसौर 26 दिसंबर 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सभी बैंकों के साथ जिलास्तरीय समन्वय समिति की बैठक सुशासन भवन स्थित सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरानकलेक्टर ने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि सभी बैंक व विभागों के साथ समन्वय के साथ कामकरें। विभाग के पास जन कल्याणकारी योजनाओं के जितने भी लक्ष्य हैं समय पर पूरा करे। पिछले बैठक केपालन प्रति वेदन पर अच्छे से अमल करे। किसी भी तरह की लापरवाही न करे। कलेक्टर ने उद्योग विभाग कीमहा प्रबंधक को निर्देश देते हुए कहा कि, उद्यम क्रांति योजना का व्यापक प्रचार करें तथा आम जन को योजनाका लाभ प्रदान करें। योजनाओं की प्रचार प्रसार में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। योजना के अंतर्गअधिक से अधिक मात्रा में प्रकरण बनाए। जिससे आमजन इसका लाभ ले सके। इसके साथ ही सभी बैंकर्स डाटाको समय-समय पर पोर्टल पर अपडेट करें। बैठक के दौरान लीड बैंक मैनेजर, सभी बैंकर्स के मैनेजर, सभीजिला अधिकारी मौजूद थे।

==============

वीर बाल दिवस के अवसर पर सांसद गुप्ता ने कहा
शौर्य, वीरता और बलिदान की कोई उम्र नही होती
मंदसौर – साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी की वीरता और अमर बलिदान को समर्पित वीर बाल दिवस पर दलौदा के कन्या शाला स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद सुधीर गुप्ता ने सहभागिता की। सर्वप्रथम उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गणमान्य नागरिकों ने वीर साहबजादों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की और उनके बलिदान  का स्मरण किया। सांसद गुप्ता ने कहा कि वीर बाल दिवस पर गुरू गोविंद सिंह जी के परिवार के बलिदान और उनके सुपुत्रों की शहादत को याद किया जा रहा है। आज हमारा सौभाग्य है कि हम सभी यहां वीर बाल दिवस मनाने एकत्र हुए हैं। आज का दिन गुरु गोविंद सिंह जी के दोनों साहिबजादों की शहादत का दिन है, जिन्होंने मुगलों के दबाव और यातनाओं बावजूद भी हार नहीं मानी और मात्र छह और नौ वर्ष की आयु में शहादत को स्वीकार किया जिसके लिए उन्हें दीवार में चुनवा दिया गया। यह दिवस हमें याद दिलाता है कि शौर्य, वीरता और बलिदान की कोई उम्र नही होती। उन्होने कहा कि सिख समाज का इतिहास ऐसी ही कुर्बानियों से गौरवशाली बना हुआ है। यह समाज त्याग, बलिदान एवं शौर्य का प्रतिक है।

 

=========================

पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह अपराधो की समीक्षा हेतु जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर अपराध समीक्षा बैठक ली 

मंदसौर -पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज संतोष कुमार सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक रतलाम जोन मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया मंदसौर जिले का वार्षिक निरीक्षण एवं जिले के अपराधो की समीक्षा हेतु जिला पुलिस कंट्रोल रूम पर अपराध समीक्षा बैठक ली गई 26.दिसंबर 23 को पुलिस महानिरीक्षक उज्जैन रेंज संतोष कुमार एवं पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम जोन मनोज कुमार सिंह द्वारा मंदसौर जिले का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं जिला पुलिस कंट्रोल रूम मंदसौर पर जिले के अपराध हेतु अपराध समीक्षा बैठक भी की गई जिसमे पुलिस महानिरीक्षक पुलिस उप महानिरीक्षक रतलाम पुलिस अधीक्षक मंदसौर अनुराग सुजानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी सही जिले के अन्य राजपत्रित अराजपत्रित अधिकारी भी उपस्थित रहे

=====================

सीतामऊ बिलात्री टोल के बिच एक्सीडेंट मे साखतली के युवक रोहित बैरागी की मौत

सुबह साखतली से सीतामऊ आते वक्त xuv 700 संतुलन बिगड़ने से पलटी खा कर खेत मे चली गई थी जिसमे वाहन चालक रोहित बैरागी निवासी साखतली की मौके पर मौत हो गई थी हादसा इतना भयकंर था की गाड़ी सड़क से करीब 200 फिट दूर खेत मे जाकर गिरी थी।

===================

‘‘आज पुरानी राहों से कोई मुझे आवाज ना दे’’
दशपुर रंगमंच ने प्रसिद्ध संगीतकार नौशाद का 104वां जन्मदिन मनाया

मन्दसौर। नगर की सांस्कृतिक संस्था दशपुर रंगमंच द्वारा संगीत का आठवां सूर कहलाये जाने वाले प्रसिद्ध संगीतकार नौशाद के 104 वें जन्मदिन के अवसर पर उनके द्वारा संगीतबद्ध फिल्मों के गीत गाकर उनका जन्मदिन मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत में आबिद भाई के गीत ‘‘आज पुरानी राहों से कोई मुझे आवाज ना दे’’ से करके नौशाद साहब को श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात् ललित बटवाल ने बैजू बावरा फिल्म का भजन ‘‘मन तड़पत हरि दर्शन को आज’’ सुनाया। नंदकिशोर राठौर ने गीत ‘‘तुमसे इजहारे हाल कर बैठे बेखुदी में कमाल कर बैठे’’ को प्रस्तुत किया।
राजकुमार अग्रवाल ने गीत ‘‘सुहानी रात ढल चुकी न जाने तुम कब आओगे’’ को बखूबी प्रस्तुत किया। सतीश सोनी ने गीत ‘‘मधुबन में राधिका नाचे रे गिरधर की मुरलिया बाजे रे’’ को मधुर रूप से गाया। स्वाति रिछावरा ने गीत ‘‘मौसम है आशिकाना ऐ दिल कहीं से उनको ऐसे में ढूंढ लाना’’ सुनाया। रानी राठौर ने गीत ‘‘यूं ही कोई मिल गया था सरे राह चलते चलते’’ सुनाकर तालियां बटोरी। लोकेंद्र पांडे ने गीत ‘‘मुझे दुनिया वालों शराबी ना समझो’’ को सुनाया।
कार्यक्रम संयोजक अभय मेहता ने ‘‘दिलरुबा प्यार में तेरे मैंने क्या-क्या न किया दिल दिया दर्द लिया’’ सुनाया। वहीं डॉ महेश शर्मा ने ‘‘जवां है मोहब्बत हंसी है जमाना’’ को शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। अनुराधा त्यागी ने ‘‘अफसाना लिख रही हूं दिले  बेकरार का’’,  नरेंद्र सागरे ने गीत ‘‘इंसाफ की डगर पे बच्चों दिखाओ चलके’’ और निलेश नागाईच ने ‘‘मेरा प्यार भी तू है यह बहार भी तू है’’ को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अभय मेहता ने किया व आभार ललिता मेहता ने माना।
================
जैएसजी मेन का मानव मात्र की सेवा ही कर्तव्य – संजय जैन श्वेता
शा. हाईस्कूल में 74 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये

मन्दसौर। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर द्वारा शासकीय हाईस्कूल दाउदखेड़ी के 74 विद्यार्थियों को समाजसेवी स्व. गजेन्द्र मेहता की स्मृति में श्रीमती शांता सुपुत्र हेमंत मेहता के सहयोग से स्वेटर प्रदान किये गये। ग्रुप इस शीत ऋतु में चार विद्यालयों के छात्रों को 310 स्वेटर तथा चार कार्यक्रमों में 385 कम्बल का वितरण कर चुका है।
दाऊदखेड़ी हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के अध्यक्ष श्री संजय जैन श्वेता ने कहा कि ग्रुप द्वारा इस वर्ष सेवा के ‘कर्तव्य’ के तहत निरंतर कार्य किये जा रहे है। कोई भी निर्धन व्यक्ति ठंड की वजह से पीड़ित न रहे इस उद्देश्य को लेकर ग्रुप द्वारा मंदसौर शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वेटर व कम्बल का वितरण किया गया है और आज भी हेमन्त मेहता परिवार के सहयोग से यह पुनीत कार्य किया है। तथा आगे भी यह प्रकल्प जारी रहेगा। आपने कहा कि ग्रुप द्वारा इस वर्ष देश के भावी भविष्य बच्चों को पढ़ाई में सुविधा रहे इस उद्देश्य से कई स्कूलों में शैक्षणिक सामग्री तथा विद्यालयों में फर्नीचर वितरण किया गया है।
कार्यक्रम में सकल जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री नरेन्द्र मेहता ने कहा कि नौनिहाल देश का भविष्य है। भावी पीढ़ी श्रेष्ठ विद्याध्ययन कर राष्ट्र का निर्माण करें।
रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रवीण उकावत ने कहा कि शिक्षा व संस्कार व्यक्तित्व का निर्माण करते हैं। जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर नगर की आदर्श सेवा संस्था है। वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के प्रमुख श्री कमल कच्छारा ने कहा कि शासकीय विद्यालय के छात्र भी देश में सिरमौर है।
इस  अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री के.के. शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन मंदसौर के कार्यों की सराहना की।
अतिथि स्वागत ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष संजय लोढ़ा, नरेन्द्र मेहता, अजय पोरवाल, ग्रुप अध्यक्ष संजय जैन श्वेता, कोषाध्यक्ष कुशल नाहर, कमल कच्छारा, प्रवीण उकावत, संजय जैन विक्रम, पवन जैन एचएम, संजय डोसी, आशीष उकावत, पियुष जैन, प्रदीप जैन (पानवाला), अजय जैन कॉलेज वॉच आदि ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक मनोज गुप्ता, सुशील शर्मा, अनवर मंसूरी, मनीषा साहू, प्रतिभा सैनी आदि उपस्थित थे। संचालन पूर्व अध्यक्ष श्री संजय लोढ़ा ने किया व आभार प्रायोजक श्री हेमंत मेहता ने माना।
=========
संस्था सदस्य की स्वर्गवास उपरांत उनकी उत्तराधिकारी पत्नी को संस्था द्वारा 83 हजार 640 रू. का चेक प्रदान किया
मन्दसौर। म.प्र. विद्युत मण्डल पेंशनर्स सहकारी साख संस्था के सदस्य श्री छोटा बटन बापूजी गांधीसागर के स्वर्गवास हो जाने से उनकी उत्तराधिकारी पत्नी श्रीमती कमलाबाई को उनके गांधीसागर स्थित निवास पर शोक संवेदना व्यक्त कर संस्था में उनकी जमा अंश पूंजी राशि 1 हजार रू. अनिवार्य संचय राशि मय ब्याज के 30 हजार 570 रू. व कुटुम्ब सहायता राशि 52 हजार 70 रू. कुल 83 हजार 640 रू. का चैक द्वारा संस्था उपाध्यक्ष राधेश्याम गुप्ता के द्वारा भुगतान की गई।
इस अवसर पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन गांधीसागर के अध्यक्ष रतनदास बैरागी, सचिव जगदीश प्रसाद राठौर, संचालक गुलाबचंद कछावा, प्रबंधक आर.एस. बाकलीवाल व बाबूलाल कलोसिया, लियाकत अली, सलीम मोहम्मद आदि उपस्थित थे। साथ ही श्रीमती कमलाबाई ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
=====
गर्ग (केडिया) व काबरा परिवार ने श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने में सहयोग देने वालों का आभार माना

मंदसौर। गर्ग (केडिया) व काबरा परिवार ने दशपुर की धर्मधरा पर महामंडलेश्वर, महर्षि स्वामी 1008 श्री उत्तमस्वामी म.सा. के मुखारविंद से दिनांक 17 से 23 दिसम्बर तक आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान गंगा महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग देने वाले मंदसौर नगर के धर्मप्रेमी नर-नारियों, देशभर से पधारे भक्तगणों तथा कथा में सहयोग देने वाली संस्थाओं, महिला मंडलों तथा नगर के पचास से अधिक समाज के बंधुओं,जिला प्रशासन, नगरपालिका, पुलिस प्रशासन तथा पत्रकार बन्धु व इलेक्ट्रानिक मीडिया सहित कथा में हर तरह से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सहयोग देने वाले महानुभावों का हृदय से आभार माना है।
व्यासपीठ से श्रीमद् भागवत का रसपान कराने वाले प.पू. स्वामी श्री उत्तम स्वामीजी महाराज, कथा में पधारकर नगर की आध्यात्मिक ऊर्जा को समृद्ध करने के भगीरथ भानपुरा पीठाधीश्वर जगद्गुरू स्वामी श्री ज्ञानानन्दजी तीर्थ, युवाचार्य श्री वरूणेन्द्रजी तीर्थ, मेनपुरिया चैतन्य आश्रम के संत श्री मणी महेश चैतन्यजी महाराज, भागवताचार्य पं. श्री देवेन्द्रजी शास्त्री, रामस्नेही सम्प्रदाय की जीवन साधिका लाड़कुंवर बहिनजी, अनिता दीदी, पं. शिवकरणजी प्रधान, पारितोषजी राजगुरू व अ.भा. भक्त मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तपन भौमिक के भी हम आभारी है, जिनके  आगमन से दशपुर की धर्म ध्वजा को नया आयाम प्राप्त हुआ।
पुनश्च, दशपुर के जन-जन का आभार।
==============
धार्मिक एवं सामाजिक सेवा में सदैव अग्रणी रहे श्री मोहनलाल पारिख- श्री नागर

मन्दसौर। नगर में भगवान श्री गोवर्धननाथजी की सेवा के लिये पहचाने जाने वाले स्व. श्री मोहनलाल पारिख धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के साथ-साथ सभी से मिलनसार व्यक्ति के धनी थे। बड़े बच्चे और हम उम्र के साथ सदैव खुश मिजाज से रहने वाले श्री मोहनलालजी का इस दुनिया से जाना केवल कलकत्ता वाला परिवार की नहीं अपितु सम्पूर्ण धार्मिक क्षेत्र की क्षति है।
उक्त विचार सर्वशिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष श्री जयेश नागर ने श्री मोहनलाल पारिख के निधन पर मुक्तिधाम पर आयोजित शोकसभा में व्यक्त किये। श्री पारिख का अल्प बीमारी के बाद निधन हो गया। मुक्तिधाम पर उनके पुत्र मनीष पारीख ने उन्हें मुखाग्नि दी।
इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज के श्री अरूण शर्मा, वैश्य महासम्मेलन के श्री भगवानभाई विजयवर्गीय, दशपुर जागृति संगठन के सत्येन्द्रसिंह सोम, जीतुभाई पारख, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, अरूण गौड़, समाजसेवी अशोक पारीख, राजाराम तंवर, अजीजउल्ला खा खालिद, सेवा बैंक के सुनील बंसल, अन्नक्षेत्र न्यास समिति, फतेहपुरिया अग्रवाल समाज, भाजपा जिला मंदसौर, म.प्र. नागर ब्राह्मण परिषद, विशा नागर वाणिक पारख समाज, सर्व ब्रह्म समाज, पारख युवा समिति एवं जनजागृति संगठन के अमित परमार, दिनेश जेठानिया, शिक्षक समाज एवं अन्य सामाजिक क्षेत्रों में जुड़े गणमान्य नागरिकों ने श्री मोहनलाल पारिख कलकत्ता वाले को अपनी श्रद्धांजलि दी।
=======

उधमसिंह जनमंच द्वारा शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
मंदसौर। शहीद उधमसिंह के जन्म दिवस के अवसर पर 26 दिसम्बर को शहीद उधमसिंह जनमंच द्वारा रेल्वेस्टेशन सर्कल अमर शहीद उधमसिंह चौराहा स्थित क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह अमर रहे…अमर रहे… जैसे नारेबाजी कर कर उनके बलिदान को याद करते हुए उधमसिंह जनमंच के संरक्षक राधेश्याम मारू ने बताया की 1857 की क्राति के समय जलियाँवाला बाग हत्याकांण्ड मे सैंकड़ो बेकसुर भारतीय मारे गये थे, उसी का बदला लेने वाले उधसिंह की जन्म जयन्ती 26 दिसम्बर पर प्रतिवर्ष इस वर्ष भी अमर शहीद का बलिदान दिवस मनाया। शहीद उधमसिंह शत शत नमन!! प्रणाम कर उनके उनके उनुयाईयो जनमंच के सरक्षक राधेश्याम मारू, अध्यक्ष ईश्वर चंदेल, समाजसेवी पं.महेश दुबे, सासंद प्रतिनिधी बंशीलाल राठौर, ईच्छापुर्ण बालाजी मंदिर के अध्यक्ष, सीएस दडोतिया, गोपाल बैरागी, आदी ने माल्यार्पण किया।

क्रांतिकारी शहीद उधमसिंह अमर रहे…अमर रहे…
उधमसिंह 13 अप्रैल 1919 को घटित जालियाँवाला बाग नरसंहार के प्रत्यक्षदर्शी थे। राजनीतिक कारणों से जलियाँवाला बाग में मारे गए लोगों की सही संख्या कभी सामने नहीं आ पाई। इस घटना से वीर उधमसिंह तिलमिला गए और उन्होंने जलियाँवाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर माइकल ओश्डायर को सबक सिखाने की प्रतिज्ञा ले ली। अपने इस ध्येय को अंजाम देने के लिए उधम सिंह ने विभिन्न नामों से अफ्रीका, नैरोबी, ब्राजील और अमेरिका की यात्रा की। सन् 1934 में उधम सिंह लंदन पहुँचे और वहां 9, एल्डर स्ट्रीट कमर्शियल रोड पर रहने लगे। वहां उन्होंने यात्रा के उद्देश्य से एक कार खरीदी और साथ में अपना ध्येय को पूरा करने के लिए छह गोलियों वाली एक रिवाल्वर भी खरीद ली। भारत के यह वीर क्रांतिकारी, माइकल ओश्डायर को ठिकाने लगाने के लिए उचित वक्त का इंतजार करने लगे।

जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद लिय बदला
उधम सिंह को अपने सैकड़ों भाई-बहनों की मौत का बदला लेने का मौका 1940 में मिला। जलियांवाला बाग हत्याकांड के 21 साल बाद 13 मार्च 1940 को रायल सेंट्रल एशियन सोसायटी की लंदन के काक्सटन हाल में बैठक थी जहां माइकल ओश्डायर भी वक्ताओं में से एक था। उधम सिंह उस दिन समय से ही बैठक स्थल पर पहुँच गए। अपनी रिवॉल्वर उन्होंने एक मोटी किताब में छिपा ली। इसके लिए उन्होंने किताब के पृष्ठों को रिवॉल्वर के आकार में उस तरह से काट लिया था, जिससे डायर की जान लेने वाला हथियार आसानी से छिपाया जा सके। बैठक के बाद दीवार के पीछे से मोर्चा संभालते हुए उधम सिंह ने माइकल ओश्डायर पर गोलियां दाग दीं। दो गोलियां माइकल ओश्डायर को लगीं जिससे
उसकी तत्काल मौत हो गई। उधम सिंह ने वहां से भागने की कोशिश नहीं की और अपनी गिरफ्तारी दे दी। उन पर मुकदमा चला। 4 जून 1940 को उधम सिंह को हत्या का दोषी ठहराया गया और 31 जुलाई 1940 को उन्हें पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}