========================
मनासा-शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीअटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती 25 दिसंबर पर सुशासन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल.धाकड ने विद्यार्थियों को अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके द्वारा किए गए कार्यों से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेने हुए प्रेरित किया साथ ही मौजूद विद्यार्थियों को सुशासन दिवस पर शपथ दिलाई गई l इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम.एल. धाकड़, राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक प्रोफेसर अरुण कुमार चौरसिया, प्रो. मधु कुशवाहा, प्रियंका जैन सहित अन्य महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी- स्वयम सेवक उपस्थित रहे।