लाडली बहनों ने किया सड़क का भूमि पूजन
=====================
शामगढ़ ।विकासवादी सोच की धनि श्रीमती कविता नरेंद्र यादव एवं उनकी टीम के सभी जांबाज सदस्य जो हर समय नगर विकास एवं पीडि़त मानव सेवा एवं जैन हितेषी कार्यों को मूर्त रुप देने में लगे हुए हैं
इसी पावन कड़ी में वार्ड नंबर 5 के पार्षद जल कल सभापति बंटी आशक के द्वारा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव को एक छोटा सा अनुरोध किया था और उन्होंने कार्य को तुरंत ही मूर्ति रूप देते हुए टेंडर जारी किया और वर्षों से जर्जर हो रही सड़क जिसकी वजह से वार्ड वासियों को रहना एवं आना-जाना मुश्किल हो रहा था उस सड़क का भूमि पूजन वार्ड की ही बहनों के द्वारा किया गया यह अपने आप में एक अभिनव प्रयास है जहां एक और बड़े-बड़े नेता जनप्रतिनिधि भूमि पूजन में श्रेय लेने के लिए आगे बढ़ते हैं वहीं अभिनव प्रयास वार्ड नंबर 5 में किया गया जहां वार्ड में रहने वाली बहनों ने रोड का भूमि पूजन किया यह रोड 12 लाख रुपए की लागत से बनेगा जो की राधेश्याम वेद महान साहब के गोदाम के यहां से लेकर रोहित वाधवा के मकान तक बनेगा इस रोड के बन जाने से वार्ड में आने जाने की सहूलियत हो जाएगी धूल एवं गंदगी रहवासियों को राहत मिलेगी भूमि पूजन के अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे।