***************
ताल में विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ
ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल नगर में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा का भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ। इसके अंतर्गत भारत के अंतिम व्यक्ति की आर्थिक स्थिति जब तक मजबूत नहीं हो जाती तब तक भारत विकसित नहीं हो सकता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के अंतिम व्यक्ति को संपन्न बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को लागू कर रहे हैं। इन योजनाओं का लाभ सही लोगों को मिले ,इसकी जिम्मेदारी जनप्रतिनिधियों की है ।ये विचार सांसद अनिल फिरोजिया ने संकल्प यात्रा में व्यक्त किये। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा कि विकसित संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है ।जब तक केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति को नहीं मिल जाता, तब तक इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। श्री मालवीय ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं से वे अवगत है और बहुत जल्दी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्याओं का समाधान निकालेंगे।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि राजेश परमार ,जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कालू सिंह परिहार, यात्रा के प्रभारी लोकेश शर्मा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शुभम राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किये। नगर परिषद परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्वागत भाषण नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, गुड्डू खान, गोवर्धन पोरवाल, अनिल परमार, दिनेश माली, शंकर दास बैरागी, अनवर मिर्जा ,आजाद खां मेव मनीष राठौड़, मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव, श्याम माहेश्वरी, जनपद सदस्य नंदकिशोर जायसवाल आदि ने किया। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार शर्मा ने किया ।आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजा यादव ने माना।
कार्यक्रम में योजनाओं के हितग्राहियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।यात्रा में हितग्राही लाभ धारकों को लाभ पत्र वितरित किए गए एवं स्वास्थ्य कैम्प, उज्ज्वला योजना कैम्प, आयुष्मान भारत कैम्प, आधार अपडेशन कैम्प, पीएम स्वनिधि योजना कैम्प, आयुष्मान भारत कैम्प पांडाल में लगाएं गये।जिनमें उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों ने भरपूर लाभ लिया।
कार्यक्रम में नंदन राज जैन, दिनेश कोठारी, महेंद्र सिंह सोलंकी, हिम्मत सिंह दादू बना, श्रवण सिंह दांगी, शंभू लाल चंद्रवंशी, भी उपस्थित थे ।एसडीम सुनील जायसवाल, तहसीलदार बी.एल. डाबी सुश्री सोनम भगत भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। जगदीप सिंह कुशवाहा, शमसुद्दीन खान, बंटी दुबे, मोहित शर्मा, यशवंत रघुवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी व पत्रकार शिवशक्ति शर्मा, राजेन्द्र सिंह सिसौदिया भी उपस्थित थे। नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार ने उपस्थित सभी नागरिकों को विकसित भारत की शपथ भी दिलवाई।