विकसित भारत संकल्प यात्रा अरनिया जटिया मे हुई सम्पन्न, जनपद उपाध्यक्ष ने किया अथितियों का स्वागत
///////////
बंशीदास बैरागी मगराना
मल्हारगढ़। तहसील के अंतर्गत दोबड़ा व अरनिया जटिया विकसित भारत संकल्प यात्रा हुई सम्पन्न सर्व प्रथम सरस्वती माता की मूर्ति पर माल्यार्पण पूजन कर सरपंच अरनिया जटिया व दोबड़ा सरपंच कारुलाल द्वारा सभी अथितियों का स्वागत किया जिसके बाद स्कूली छात्राओं द्वारा सरस्वती माता की आराधना कर देशी भक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके बाद अरनिया जटिया मे भाजपा बूढा़ मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मे विस्तृत जानकारी बताई वही मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा द्वारा बताया गया की जो भी ग्रामीण या उपभोक्ता किसी भी तरह की शासन की जनकल्याणकारी योजनों से वंचित रह गये है तो इस संकल्प यात्रा के दौरान हर गांव मे सभी अधिकारियो द्वारा स्टाल लगाया गया है आप वहा जाकर लिखित मे आवेदन दे सकते है जहाँ से आपके आवेदन की जाँच कर कार्यवाही या काम हो सके अनेको योजनाएं मंडल अध्यक्ष द्वारा बताई गईं।
तो वही भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रहलाद मारसाब व जनपद सदस्य दिलीप सिंह बोराणा आरडी द्वारा शासन के अनेको योजनों के बारे मे बताया गया वही मंच पर अथिति के रूप मे भाजपा बूढा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, किसान मोर्चा बूढा मंडल अध्यक्ष गोरधनसिँह डांगी टीड़वास, भाजपा महामंत्री सुनील शर्मा मगराना, गोविन्द कांडारा बूढा, जनपद उपाध्यक्ष फ़क़ीरचंद धनगर,सज्जन सिंह, अर्जुन पंडित सुथार बोलिया, पुरणमल शर्मा, बापूलाल भाटी ढाणी,जगदीश धनगर सरवनिया,मांगीलाल डांगी टीड़वास,पिंटू सिंह सरवनिया, शिवकुमार गुप्ता खात्याखेड़ी,इन्दरमल राठौर मामा संजीत, अरनिया जटिया सरपंच, सचिव व जल जीवन मिशन गांधीसागर-1ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना टीना सूर्यवंशी, अंतिम पाटीदार, जनसेवा मित्र से जगदीश धनगर, देवीलाल धनगर,भाजपा कार्यकर्त्ता नरसिंहपूरी गोस्वामी, प्रीतम धनगर अरनिया जटिया,लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधिकारी, उप लोक सेवा केंद्र संजीत से विनोद राडार, बिजली विभाग संजीत डीसी संजीव कुमार बेलवंशी व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, आशा उषा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।