सामाजिकदलौदामंदसौर जिला

मेघवाल समाज विकास परिषद/ जिला छात्रावास योजना समिति द्वारा संत शिरोमणि रैदास कैलेंडर का विमोचन

///////////////////////////

राजकुमार जैन
नगरी। मेघवाल समाज विकास परिषद/ जिला छात्रावास योजना समिति द्वारा मंदसौर अंबेडकर मांगलिक भवन जानता कालोनी में समाज के अंतिम पंक्ति से गणेशराम रूपारेल ओर मातृशक्ति कुमारी भावना सूर्यवंशी प्रभुबाई सूर्यवंशी, कुमारी लक्ष्मी राठौड़ के हाथों से द्वितीय कैलेंडर विमोचन समारोह सम्पन्न हुआ।सर्व प्रथम महापुरूषों के चित्रों पर माल्यार्पण पुष्पांजलि कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य देहदानी के एल रैदास , मल्हारगढ़ विधानसभा प्रत्याशी श्यामलाल जोकचन्द समाजसेवी कचरूलाल पांडा, वरिष्ठ नेता मदनलाल वर्मा, श्री प्रभूलाल  सूर्यवंशी, श्री बालाराम सिसोदिया, रामचंद्र डांगी,रूघनाथ पोकरवाल सरसौद, गोपाल रैदास प्रतापगढ़, रतलाम जिले में बालाराम जी दड़िंग, जगन्नाथ सूर्यवंशी, अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रहलाद सूर्यवंशी, जनपद पंचायत सदस्य रामेश्वर राठौर, भेरूलाल बामनिया,जिला परामर्शदाता शोभाराम सूर्यवंशी, वरदीचंद श्रीमाल, सेवानिवृत जड़ावचंद परमार वरिष्ठ बगदीराम बसेर, रामनरायण पंवार, मदनलाल चंद्रावत,संघटन उपाध्यक्ष रामलाल  बड़गोती, कैलाश सूर्यवंशी, रामदयाल  सूर्यवंशी, रामनिवास सूर्यवंशी, रामप्रसाद राठौड़, जिला सचिव राधेश्याम सिनम, जिला कोषाध्यक्ष रवि परमार, सहसचिव डॉ दुर्गाशंकर  सुनार्थी कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राधेश्याम गौरवी ने की।कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या मे जिला/तहसील/ ब्लाक पदाधिकारीयो और समाजजन उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात समता भोज आयोजित किया कवरेज आईटी सेल पवन सुनार्थी ने किया कार्यक्रम संचालन जिला सलाहकार शांतिलाल पोकरवाल ने किया आभार प्रदर्शन कार्यवाहक अध्यक्ष सुंदर बड़गोत ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}