झारडा पुलिस की कार्यवाही, घोड़ीदाना खेलते आठ जुवारीयों को धरदबोचा,आरोपीयो के कब्जे से 6200 रुपये व सामग्री कि जप्त

//////////////////////
आरोपीयो के कब्जे से 6200 रुपये व सामग्री कि जप्त
बंशीदास बैरागी
नारायणगढ़ थाना अंतर्गत के झारडा चौकी प्रभारी मनोज गर्ग की घोड़ीदाना की बड़ी कार्यवाही मुखबिर की सुचना पर झारडा पुलिस द्वारा पप्पू बावरी के बाड़े मे बड़ी मात्रा मे घोड़ीदाना की सुचना पर दबिश दी गईं जहां से घोड़ीदाना खेलते हुए आरोपी छगन पिता विरमलाल माली निवासी झार्डा,एजाज खां पिता अहमद खां निवासी झार्डा,शालिगराम पिता अमरा मेघवाल निवासी बोरखेडी इंदौर,महेश पिता भंवर सिह सेंगर निवासी झार्डा,पप्पु पिता केशर सिह बावरी निवासी किशनगढ़,धर्मेन्द्र पिता सत्यनारायण चौधरी निवासी झार्डा,देवीलाल पिता बगदीराम कलाल निवासी झार्डा,चरण सिह को घोड़ीदाना खेलते हुये रंगे हाथो 6200 रूपये व 2 घोड़ीदाना के साथ पकडकर सभी आरोपियों के ऊपर जुआ एक्ट मे मामला पंजीबद्ध किया।