मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति

कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम करती है, उसके बहकावे में न आवे-श्री देवड़ा

 /////////////////////////////


भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने गुर्जरबर्डिया सहित कई गांवों में जनसम्पर्क किया

मंदसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा ने विगत दिनों ग्राम गुर्जरबर्डिया सहित कई गांवों में पहुंचकर मतदाताओं से चुनाव में विजयश्री होने हेतु आशीर्वाद मांगा। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने पुनः भाजपा की सरकार बनाने की अपील की। ग्राम गुर्जरबर्डिया में भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने नुक्कड़ सभा भी की। आपने सभा में का कि मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 586 करोड़ रू. लागत की पौने दो सौ सड़के बनी है। नई सड़कों के बनने से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन के लिये बेहतन सुविधा मिली है। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 155 आंगनवाड़ी भवन बने है। जिस पर साढ़े बारह करोड़ रू. की राशि खर्च हुई है। क्षेत्र में 45 सामुदायिक भवन बने है। कुल मिलाकर क्षेत्र में विकास के लिये सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी हे। मल्हररगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 2 कॉलेज 1 आईटीआई भवन, 2 सीएम राईज स्कूल, 36 हाईस्कूल भवन बने है। जो काम आजादी के बाद कांग्रेस 50 सालों में नहीं करा पाई वह काम हमारी सरकार ने पिछले 18 वर्षों में कराया है। नवगठित मल्हारगढ़ विधानसभा में भाजपा की सरकार ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। आपने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम करती है। वचन पत्र में झूठे वादे व झूठी घोषणाएं कर लोगों को गुमराह कर रही है। 15 माह की कमलनाथ सरकार में किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला। किसानों को फसल का दाम नहीं मिला। इसलिये लोग इनके बहकावे में नहीं आये और 17 नवम्बर को भाजपा की सरकार बनाने के लिये मतदान करे।
इस अवसर पर जनसम्पर्क में मंदसौर पंचायत अध्यक्ष बसंत शर्मा, धुंधड़का मण्डल अध्यक्ष जीवन शर्मा, भाजपा नेता राहुल टेलर भी साथ थे।
————–
भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा ने जनसम्पर्क किया
मंदसौर। शुक्रवार को मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा ने मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 3 गांवों का सघन जनसम्पर्क किया। श्री देवड़ा ने ग्राम अरनिया देव,, पिपलिया विशनिया एवं लसुड़िया कदमाला ग्राम का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के साथ जनसम्पर्क किया और प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार बनाने के लिये जनसमर्थन मांगा। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष जीतु जाट, पूर्व मण्डल अध्यक्ष पं. राजेश दीक्षित, सुरेश रूपरा, जनपद पंचायत अध्यक्ष  प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार कांजी, जिला पंचायत सदस्य संजय रत्नावत बुढत्रा आदि कई कार्यकर्तागण भी साथ थे। श्री देवड़ा का इन तीनों गांवों में पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।
————
भाजपा प्रत्याशी श्री देवड़ा आज बिल्लोद, टकरावद व बुढ़ा में जनसम्पर्क करेंगे
मन्दसौर। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री जगदीश देवड़ा आज 10 नवम्बर शुक्रवार को कई गांवों का जनसम्पर्क करेंगे। श्री देवड़ा प्रातः 9.30 बजे ग्राम बिल्लोद में जनसम्पर्क करेंगे। इसके बाद प्रातः 11 बजे टकरावद ग्राम में जनसम्पर्क करेंगे। श्री देवड़ा दोप. 12 बजे चिल्लोद पिपलिया में जनसंपर्क करेंगे। इसके बाद दोप. 1 बजे ग्राम बुढ़ा में जनसम्पर्क करेंगे। श्री देवड़ा के साथ जनसम्पर्क में बुढ़ा मण्डल के कार्यकर्तागण भी साथ रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}