समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 16 दिसंबर 2023

////////////////////
लम्बी कूद हेतु राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रिंस परमार का हुआ चयन
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/ शालेय स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत एथलेटिक्स प्रतियोगिता विकासखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय में प्रिंस परमार पिता सुंदर लाल परमार ने गोल्ड मेडल मिलने के बाद संभाग स्तरीय प्रतियोगिता उज्जैन को 5.71 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल हासिल किया और पूरे संभाग में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
श्री परमार ने 10 से 15 दिसंबर 2023 तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 5.91 मी. की लंबी कूद में छलांग लगाकर सिल्वर मेडल हासिल किया एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर पूरे मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया। अब मध्य प्रदेश का नेतृत्व करते हुए दिल्ली में एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित होगी उसमें सहभागिता करेंगे। उक्त उपलब्धि पर परिवार सहित शासकीय सीएम् राईज विनोबा स्कूल रतलाम की प्राचार्य संध्या वोहरा एवं उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर, जिला क्रिडा अधिकारी महेंद्र सिंह सोलंकी, जिला संयोजक दिपेंद्र सिंह ठाकुर, खेल शिक्षक प्रहलाद बैरागी ने बधाईयां दी।
=====================
रतलाम जिले में 50 से अधिक धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र हटाए गए
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देशों के पालन में रतलाम जिले में विभिन्न स्थानों पर 50 से अधिक धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्र शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप हटाए गए हैं। कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार के निर्देश पर सभी एसडीएम द्वारा अपने अपने क्षेत्र में शांति समितियां, धर्म गुरुओं के साथ राजस्व तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर शासन के निर्देशों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार जिले में शादियों धार्मिक समारोह आयोजन में डीजे संचालको, मैरिज गार्डन मालिकों को भी शासन के निर्देशों से पाबंद किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार जिले में जिन स्थानो पर धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटाया गया है उनमें- रतलाम शहर में 2, नामली में 3, बिलपांक में 4, सैलाना में 3, जावरा में 6, कालूखेड़ा में 8, बड़ावदा में 8 तथा आलोट में दो धार्मिक स्थल सम्मीलित है।
=========================
रतलाम जिले में बगैर लायसेंस तथा खुले में पशु मांस तथा मछली का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री भास्कर लाक्षाकार ने जिले के समस्त नगरीय निकायों में बगैर अनुज्ञप्ति के अथवा लायसेंस शर्तो के उल्लंघन पर खुले में पशु मांस तथा मछली का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि लायसेंस देते समय यह सुनिश्चित किया जाये कि दुकान में साफ-सफाई तथा कचरे का निष्पादन समुचित हो, मांस विक्रय खुले में ना हो तथा दुकानों के सामने अपारदर्शित कांच लगाया जाये। ऐसे व्यक्ति जो अवैध अथवा नियम विरूद्ध बिना अनुमति पत्र के या लायसेंस शर्तो का उल्लंघन करते हुए पशु मांस अथवा मछली का विक्रय करते है तो, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री लाक्षाकार ने प्रभावी कार्यवाही के लिए निगम आयुक्त तथा जिले के समस्त नगर पालिका अधिकारियों एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों को पाबंद किया है।
नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 एवं मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम 1961 के अन्तर्गत नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकाय के अनुमति पत्र (लायसेंस) के बिना पशु मांस तथा मछली के विक्रय नहीं करने का प्रावधान है एवं खुले में तथा बिना अनुमति पत्र (लायसेंस) अथवा लायसेंस शर्तो का उल्लंघन करते हुए पशु मांस तथा मछली के विक्रय पर प्रतिबंध किया गया है।
======================
विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए निर्देश
विधायक श्री काश्यप ने मुख्यमंत्री श्री यादव को जिले की तैयारी से अवगत कराया
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी की समीक्षा करते हुए प्रदेश भर के कलेक्टर्स को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर रतलाम में एनआईसी कक्ष में उपस्थित विधायक शहर श्री चेतन्य काश्यप द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को रतलाम में यात्रा की तैयारी से अवगत कराया तथा महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किए। मौजूद विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरा लाल डामर ने भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव से चर्चा की, ग्रामीण क्षेत्र की तैयारी से अवगत कराया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल चंद्रवंशी, श्री प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार, जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव तथा जिला अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने निर्देश दिए कि यात्रा का आयोजन जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन द्वारा समन्वय बनाकर बेहतर तरीके से किया जाए। यात्रा के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का यथासंभव निराकरण किया जाए। जिन आवेदनों का निराकरण तत्काल संभव नहीं है उन आवेदनकर्ताओं को सूचित किया जाए। वीसी पश्चात् जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों द्वारा जिलें में यात्रा के सफल आयोजन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई।
=======================
ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को लेकर धर्मगुरूओं एवं डीजे संचालकों की बैठक आयोजित
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/जिले में धार्मिक स्थान एवं अन्य स्थानों पर निर्धारित मापदंड अनुसार ही ध्वनि विस्तार यंत्रों के उपयोग को लेकर शुक्रवार को एसडीएम सैलाना श्री मनीष कुमार जैन ने थाना सैलाना पर धर्मगुरूओं, डीजे संचालकों की बैठक लेकर लाउडस्पीकर एवं डीजे की विधिवत् अनुमति लेकर एवं निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए बजाने हेतु अवगत करवाया गया।
सभी धर्मगुरुओं और मतालम्बियों ने स्वेच्छा से लाउड स्पीकर हटाए जाने की सहमति प्रदान की। साथ ही शासन-प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने के लिए तत्परता दिखाई। बैठक में एसडीओपी श्री इडला मौर्य, थाना प्रभारी श्री अय्यूब खान, धर्मगुरू, विभिन्न धर्मों के धर्मालंबी आदि उपस्थित रहे।
=======================
मतदान एवं मतगणना हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/त्रिस्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय उप निर्वाचन 2023 उत्तरार्द्ध के लिए मतदान एवं मतगणना सारणीकरण दल एवं सेक्टर ऑफिसर को समुचित प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु मास्टर ट्रेनर नियोजित किए गए हैं। जिनमें शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम के प्राध्यापक डॉ. अनिल कुमार जैन, मोबाइल नंबर- 9425124649 एवं शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम के सहायक प्राध्यापक डॉ. सुरेश चौहान 9755570570 है। उक्त नियोजित मास्टर ट्रेनर को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेश कटारिया प्राध्यापक शासकीय कन्या महाविद्यालय रतलाम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
========================
जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन 21 दिसम्बर से
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/जिला प्रशासन रतलाम एवं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जिला रोजगार कार्यालय रतलाम द्वारा जिला स्तरीय रोजगार मेलों एवं विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन आगामी 21 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमें 10 से 15 निजी क्षेत्र की कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा नियमित पदों पर भर्ती की जावेगी।
रोजगार मेले में ख्याति प्राप्त कंपनियों द्वारा मशीन ऑपरेटर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, सेल्समैन, ट्रेनी, हेल्पर, एजेंट, लेबर, सिक्योरिटी गार्ड सुरक्षा सुपरवाईजर, डेवलपमेंट मैनेजर, टेलीकॉलर, मैकेनिक आदि अनेक पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। इन भर्तीयों में शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 से स्नातक एवं आयु सीमा 18 से 45 वर्ष है।
रोजगार मेलों का आयोजन 21 दिसंबर को जावरा में प्रातः 11ः00 से 3ः00 बजे तक जनपद पंचायत परिसर जावरा में, 22 को रतलाम के शासकीय आईटीआई सैलाना रोड रतलाम में, 23 को पिपलोदा जनपद पंचायत में, 26 को सैलाना जनपद पंचायत परिसर में, 27 को आलोट जनपद पंचायत परिसर में तथा 28 दिसम्बर को बाजना जनपद पंचायत परिसर में आयोजन होगा।
इच्छुक आवेदक उपरोक्तानुसार दिनांक, समय एवं स्थानों पर अपने फोटो, शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होवें।
======================
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिला स्तरीय कार्यक्रम रतलाम कालिका माता परिसर में 16 दिसंबर को
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/विकसित भारत संकल्प यात्रा का रतलाम में शुभारंभ जिला स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से 16 दिसंबर को स्थानीय कालिका माता मंदिर परिसर में किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। प्रदेश में यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन से किया जाएगा। यात्रा के सफल आयोजन के संबंध में कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यात्रा की संपूर्ण तैयारी कर ली गई है, कार्यक्रम दोपहर 3ः00 से आरंभ होगा।
रतलाम में जिला स्तरीय कार्यक्रम से प्रचार वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 16 दिसंबर से आगामी 26 जनवरी तक किया जा रहा है, रूट चार्ट तैयार कर लिए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि केंद्र शासन की जनहितकारी योजनाओं उनके लाभ तथा सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की जा रही है। रतलाम में यात्रा आयोजन से महिलाओं, स्व सहायता समूह, वरिष्ठ नागरिको, युवा शक्ति, किसानों आदि को जोड़ा जा रहा है। मोबाइल वैन शासन की विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार जिले के धरातल स्तर पर करेगी। यात्रा के लिए ग्रामीण क्षेत्र की 19 तथा शहरी क्षेत्र की 15 योजनाएं चिन्हित है। इनमें स्वच्छ भारत मिशन, खाद्यान्न सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य, उचित पोषण, प्रधानमंत्री आवास, वित्त पोषण, उज्ज्वला योजना इत्यादि शामिल है।
====================
उड़न दस्तों का गठन
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/धार्मिक स्थलों तथा अन्य स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों के अनियंत्रित एवं नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण कार्रवाई के लिए कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार द्वारा उड़न दस्तों का गठन किया गया है।
रतलाम शहर के लिए गठित उड़न दस्तों के अंतर्गत थाना क्षेत्र स्टेशन रोड के लिए गठित उडन दस्ते में तहसीलदार श्री ऋषभ ठाकुर, थाना प्रभारी स्टेशन रोड तथा क्षेत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल रहेगा।
इसी प्रकार थाना क्षेत्र माणक चौक के लिए तहसीलदार रतलाम शहर श्री ऋषभ ठाकुर, माणक चौक थाना प्रभारी तथा क्षेत्रीय अधिकारी मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी शामिल किया गया है।
थाना दीनदयाल नगर के अंतर्गत नायब तहसीलदार श्री आशीष उपाध्याय, थाना प्रभारी दीनदयाल नगर तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्री संदीप इवने, थाना प्रभारी तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा नामित अधिकारी सम्मिलित किया गया है। उड़न दस्ता दल द्वारा नियमित एवं आकस्मिक रूप से निर्धारित उपकरणों के साथ ऐसे धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थानों का औचक निरीक्षण किया जाएगा जहां ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग होता हो। प्राप्त शिकायत की आकस्मिक जांच करेगा। नियमों का पालन सुनिश्चित करेगा। उडन दस्तें द्वारा जांच के निर्देश प्राप्त होने पर तत्काल जांच कर अधिकतम तीन दिवस के अंदर समुचित जांच प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगा।
============
प्रदेश के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी है संकल्प पत्र 2023
संकल्प पत्र-2023 के क्रियान्वयन के लिए सात दिन में रोड मेप बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देश
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/ मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह संकल्प पत्र प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने सभी विभागों को संकल्प पत्र-2023 के अनुसार संकल्पों और घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए सात दिन में रोड मेप बनाने के निर्देश दिए हैं। यह मध्यप्रदेश के भविष्य का विजन है। इसका क्रियान्वयन मिशन मोड में करें। संकल्प पत्र-2023 की संकल्पों और घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा मुख्य सचिव स्तर से की जायेगी।
संकल्प पत्र-2023 में समृद्ध किसान, जनजातीय कल्याण, उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा, सबका साथ विकास, सुदृढ़ आधारभूत संरचना, स्वस्थ प्रदेश, प्रगतिशील अर्थ व्यवस्था और औद्योगिक विकास, सुशासन एवं कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण तथा सांस्कृतिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन के बिन्दुओं के अंतर्गत विकास और जनकल्याण के लिए किए जाने वाले कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी
किसानों के लिये – संकल्प पत्र में गेहूँ और धान के लिये समर्थन मूल्य पर बोनस की गारंटी दी गई है। इसके अंतर्गत 2700 रूपये प्रति क्विंटल पर गेहूँ तथा 3100 रूपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी होगी। पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 12 हजार रूपये वार्षिक वित्तीय सहायता जारी रहेगी।
जनजातियों के लिये – जनजातीय समुदाय के लिये अगले 5 वर्ष में स्वास्थ, शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण पर 3 लाख करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे। तेंदुपत्ता संग्रहण की दर 4 हजार रूपये प्रति बोरा रहेगी। प्रत्येक एसटी ब्लाक में एकलव्य विद्यालय की स्थापना की जायेगी। एसटी बहुल जिलों- मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट और सीधी में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण होगा। जनजातीय श्रृद्धा स्थल संरक्षण मिशन के तहत पूजा स्थलों के विस्तार और नवीनीकरण पर 100 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा।
शिक्षा एवं सक्षम युवा के लिये – गरीब परिवारों के छात्रों को कक्षा एक से 12 तक मुफ्त शिक्षा और स्कूल बैग, किताबों एवं यूनिफार्म के लिये 1200 रूपये की वार्षिक सहायता दी जायेगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मध्याहन भोजन के साथ पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा। प्रत्येक संभाग में मध्यप्रदेश इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनेगा। प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्व-रोजगार का अवसर दिया जाएगा। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाओं के अंतर्गत 10 हजार रूपये तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक स्पोटर्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा।
सबके विकास के लिये – सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 5 वर्षों के लिये विस्तार होगा। प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा। इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू होगी। वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिकों को 1500 रूपये की मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा। गिग वर्कर्स कल्याण बोर्ड की स्थापना होगी। 18 पारंपरिक कारिगर समूहों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 15000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। असंगठित श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल और आयुष्मान भारत के अंतर्गत 100 प्रतिशत पंजीकरण किया जाएगा।
सुदृढ़ आधारभूत संरचना के लिये – बुंदेलखंड, विन्ध्य और महाकौशल तीन विकास बोर्ड गठित होंगे। अटल गृह ज्योति योजना के तहत सभी घरों को 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली का लाभ दिया जाएगा। 6 नये एक्सप्रेस-वे – विन्ध्य एक्सप्रेस-वे, नर्मदा पथ, अटल प्रगति पथ, मालवा निमाड़ पथ, बुंदेलखंड पथ और मध्य भारत विकास पथ का निर्माण होगा। 80 रेलवे स्टेशनों का विश्व स्तरीय आधुनिकीकरण, वंदे मेट्रो एवं वंदे भारत स्लीपर ट्रेन तथा रीवा, सिंगरौली एवं शहडोल में हवाई अड्डे बनाये जायेंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में मेट्रो लाइनों का निर्माण होगा।
स्वस्थ प्रदेश के लिये – आयुष्मान भारत की सभी लाभार्थियों के लिये 5 लाख रूपये से ज्यादा व्यय होने पर भी प्रदेश सरकार खर्चा उठाएगी। बीस हजार करोड़ रूपये के निवेश से प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्यप्रदेश इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, अटल मेडिसिटी और हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या को दोगुना किया जाएगा। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित कर अगले पाँच वर्षों में 2 हजार सीट बढ़ाएंगे। प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित किया जाएगा।
औद्योगिक विकास के लिये – मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में लाकर अगले 7 वर्ष में 45 लाख करोड़ रूपये की बनाएंगे। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करेंगे। साथ ही 20 लाख करोड़ के निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करेंगे। एक्सप्रेस-वे के पास औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा, जिससे साढ़े 4 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर मिलेंगे। दस नये एमएसएमई क्लस्टर बनाये जायेंगे, जिनमें 5 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा।
सुशासन के लिये – भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होगी। भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नये परिसर का निर्माण किया जाएगा।
महिलाओं के लिये – सभी बीपीएल परिवारों की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का लाभ दिलाया जाएगा। पीएम उज्ज्वला योजना में महिलाओं को 450 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा। पन्द्रह लाख ग्रामीण महिलाओं को लखपति योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाओं को आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा। सभी बीपीएल परिवारों की बालिकाओ को जन्म से 21 वर्ष तक कुल 2 लाख रूपये का लाभ दिया जाएगा।
सांस्कृति धरोहर और पर्यटन के लिये – शिरोमणि गुरूदेव श्री रविदास जी के स्मारक का निर्माण तथा 150 करोड़ रूपये के निवेश से धरोहर संरक्षण मिशन शुरू किया जाएगा। बघेली, बुंदेली, गोंडी एवं भीली साहित्य अकादमी की स्थापना जाएगी। सभी जनजातीय नायकों के भव्य स्मारकों का निर्माण किया जाएगा तथा चौगान किला, देवगढ़ किला, मंडला किला, चौरागढ़ किला और मदनमोहन किला का नवीनीकरण किया जाएगा। प्रदेश में 13 सांस्कृतिक लोकों का निर्माण किया जाएगा। मैहर में शारदा माता मंदिर, अमरकंटक में नर्मदा देवी, शोणदेश शक्तिपीठ और उज्जैन में हरसिद्धी माता शक्तिपीठ का नवीनीकरण किया जाएगा। नमामि नर्मदे परियोजना के अंतर्गत नर्मदा, ताप्ती और क्षिप्रा जैसी पवित्र नदियों के घाटों का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दो लाख युवाओं कोपर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण, रोजगार तथा स्व-रोजगार के लिये 7500 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा।
======================
पीएमएवाय शहरी में 1087 हितग्राहियों को घर बनाने 8 करोड़ 68 लाख जारी
रतलाम 15 दिसम्बर 2023/ प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 1087 हितग्राहियों को घर बनाने के लिये 8 करोड़ 68 लाख 75 हजार रूपये जारी किये गये हैं। इसमें से प्रथम किश्त के रूप में 127 हितग्राहियों को एक करोड़ 27 लाख, द्वितीय किश्त के रूप में 524 हितग्राहियों को 5 करोड़ 24 लाख और तृतीय किश्त के रूप में 436 हितग्राहियों को 2 करोड़ 17 लाख 75 हजार रूपये जारी किये गये हैं।
आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री भरत यादव ने बताया है कि प्रथम किश्त की राशि यूनिक स्तर की जियो टेगिंग, द्वितीय किश्त लिंटल स्तर की जियो टेगिंग और तृतीय किश्त कम्पलीट स्तर की जियो टेगिंग के आधार पर जारी की गयी है।