कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
म.प्र. शिक्षक संघ के ब्लॉक, तहसील व नगर इकाई के चुनाव 12 जनवरी को

बैठक में निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की हुई नियुक्तियां
मन्दसौर। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला मंदसौर के कार्यकारिणी की बैठक तीन छतरी बालाजी मंदसौर पर संपन्न हुई। बैठक में मंदसौर जिले के चार ब्लॉक, आठ तहसील तथा एक नगर इकाई के गठन चुनाव संपन्न करवाने के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई।
मंदसौर ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी श्री भारतसिंह मंगोलिया, पर्यवेक्षक श्री फूलचंद लोहार, मंदसौर तहसील निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र शर्मा, पर्यवेक्षक श्री कैलाशचंद शर्मा, दलौदा तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री अनोखीलाल नलवाया, पर्यवेक्षक श्री अखिलेश मेहता, मंदसौर नगर निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज गेहलोत, पर्यवेक्षक श्री जितेंद्र सिंह राणा, मल्हारगढ़ ब्लॉक और तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री शंभू सिंह चुंडावत, पर्यवेक्षक श्री मदनलाल मालवीय, सीतामऊ ब्लॉक एवं तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री विक्रम शर्मा, पर्यवेक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया, गरोठ ब्लॉक व तहसील तथा भानपुरा तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री भरतलाल पपोंडीया पर्यवेक्षक श्री मोतीलाल फरक्या, शामगढ़ तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री जगदीशदास गहलोत पर्यवेक्षक श्री मोतीलाल फरक्या की नियुक्ति की गई है।
उम्मीदवारों के लिये प्रतिभूति राशि अध्यक्ष एवं सचिव हेतु 500 रू., कोषाध्यक्ष हेतु 400 रू, उपाध्यक्ष एवं सहसचिव हेतु 300 रू. कार्यकारिणी सदस्य हेतु 200 रू. व आवेदन शुल्क 100रू. रखा गया है। नाम वापसी पर प्रतिभूति राशि वापस कर दी जावेगी।
दिनांक 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे ब्लॉक के चुनाव होंगे, दोपहर 2.30 से तहसीलों के चुनाव निर्धारित स्थान पर किया जाएगा।
इन स्थलों पर होंगे चुनाव – मंदसौर ब्लॉक, तहसील,नगर एवं दलौदा तहसील के चुनाव तीन छतरी बालाजी खानपुरा मंदसौर पर होंगे। वहीं मल्हारगढ़ ब्लॉक एवं तहसील के चुनाव जनपद शिक्षा केंद्र मल्हारगढ़ पर, गरोठ ब्लॉक, तहसील, भानपुरा तहसील, शामगढ़ तहसील के चुनाव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरोठ व सीतामऊ ब्लॉक, तहसील एवं सुवासरा तहसील के चुनाव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कयामपुर पर सम्पन्न कराये जायेंगे।
मंदसौर ब्लॉक के निर्वाचन अधिकारी श्री भारतसिंह मंगोलिया, पर्यवेक्षक श्री फूलचंद लोहार, मंदसौर तहसील निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र शर्मा, पर्यवेक्षक श्री कैलाशचंद शर्मा, दलौदा तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री अनोखीलाल नलवाया, पर्यवेक्षक श्री अखिलेश मेहता, मंदसौर नगर निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज गेहलोत, पर्यवेक्षक श्री जितेंद्र सिंह राणा, मल्हारगढ़ ब्लॉक और तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री शंभू सिंह चुंडावत, पर्यवेक्षक श्री मदनलाल मालवीय, सीतामऊ ब्लॉक एवं तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री विक्रम शर्मा, पर्यवेक्षक श्री विक्रम सिंह सिसोदिया, गरोठ ब्लॉक व तहसील तथा भानपुरा तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री भरतलाल पपोंडीया पर्यवेक्षक श्री मोतीलाल फरक्या, शामगढ़ तहसील के निर्वाचन अधिकारी श्री जगदीशदास गहलोत पर्यवेक्षक श्री मोतीलाल फरक्या की नियुक्ति की गई है।
उम्मीदवारों के लिये प्रतिभूति राशि अध्यक्ष एवं सचिव हेतु 500 रू., कोषाध्यक्ष हेतु 400 रू, उपाध्यक्ष एवं सहसचिव हेतु 300 रू. कार्यकारिणी सदस्य हेतु 200 रू. व आवेदन शुल्क 100रू. रखा गया है। नाम वापसी पर प्रतिभूति राशि वापस कर दी जावेगी।
दिनांक 12 जनवरी को दोपहर 12 बजे ब्लॉक के चुनाव होंगे, दोपहर 2.30 से तहसीलों के चुनाव निर्धारित स्थान पर किया जाएगा।
इन स्थलों पर होंगे चुनाव – मंदसौर ब्लॉक, तहसील,नगर एवं दलौदा तहसील के चुनाव तीन छतरी बालाजी खानपुरा मंदसौर पर होंगे। वहीं मल्हारगढ़ ब्लॉक एवं तहसील के चुनाव जनपद शिक्षा केंद्र मल्हारगढ़ पर, गरोठ ब्लॉक, तहसील, भानपुरा तहसील, शामगढ़ तहसील के चुनाव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गरोठ व सीतामऊ ब्लॉक, तहसील एवं सुवासरा तहसील के चुनाव शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कयामपुर पर सम्पन्न कराये जायेंगे।