जावद- राजस्थान के एक युवक को जावद थाने की नयागांव चौकी पुलिस ने एक देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को सूचना मिली थी कि एक जीप (एमपी 44 सीबी 0800) है, जिसे राजस्थान जोधपुर का व्यक्ति चला रहा है। उसके पास एक पिस्टल है, जो नीमच क्षेत्र में कोई भी घटना घटित कर सकता है।
जावद चौराहा नयागांव पर बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी करने के बाद नीमच तरफ से एक काले रंग की जीप आई। जिसे हमराह फोर्स की मदद से रोका। इसमें नरेश पिता खेमराज प्रजापत (32) निवासी मन्ना की बाबडी, सूरज बेरा, थाना सुर सागर जिला जोधपुर राजस्थान का होना बताया। सूचना से अवगत कराकर आरोपी नरेश की तलाशी ली। उसके पास से मोबाइल, एक देसी पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस मिले।