///////////////////////////////////
मरणोपरांत लोकतंत्र सेनानी फांफरिया बंधुओं को ताम्र पत्र से मध्यप्रदेश शासन ने किया सम्मानित
मंदसौर। आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए लडने वाले लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदी) का सम्मान मध्यप्रदेश शासन ने ताम्र पत्र भेंटकर किया। इसी कडी में मंदसौर निवासी लोकतंत्र सेनानी स्व मिश्रीलाल जी फांफरिया और स्व शांतिलालजी फांफरिया को मरणोपरांत मप्र शासन ने ताम्र पत्र से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक चले आपातकाल में दोनो भाईयों ने जेल में रहकर लोकतंत्र की लडाई लडी थी। लोकतंत्र की रक्षा के लिए इनके द्वारा किये गये अनुकरणीय त्याग और बलिदान के लिए मप्र शासन ने ताम्र भेंटकर सम्मानित किया।
विगत दिनों मंदसौर तहसीलदार रमेश मसारे ने उनके पौत्र विजयेन्द्र फांफरिया को ताम्र भेंट किये। इस सम्मान के लिए स्व मिश्रीलाल जी फांफरिया और स्व शांतिलाल जी फांफरिया परिवार ने मप्र शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
==================
भारतीय जैन संघटना द्वारा छात्राओं को नए कपड़े वितरित किये
मन्दसौर। भारतीय जैन संघटना मंदसौर द्वारा नूतन स्कूल की छात्राओ को नए कपड़े वितरित किए गए। विजय कुमार मारू और अंगूरबाला मारू की पुण्य स्मृति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर स्कूल प्राचार्य श्रीमती ज्योत्स्ना शर्मा, प्रधान अध्यापक श्री रघुवीर सिंह मसराम, बीजेएस की अध्यक्ष साक्षी जैन, सचिव सुनीता खाबिया, शशि मारू, रेखा रातडिया, रिंकू मारू, आभा दुग्गड़, राजकुमारी जैन भी मंचासीन थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्लब अध्यक्ष साक्षी जैन ने कहा मानवता की सेवा और सहयोग करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन अतिथियों द्वारा किया गया सरस्वती वंदना अंशिका और प्रिया ने प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों में संगीता पवार, अंकित अग्रवाल, रोहित सिंह चौहान, पिंकेश गौड़, समोति वास्केल आदि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन हंसा पारिख ने किया और आभार श्री रोहित सिंह चौहान ने माना।
====================
क्रांति के प्रथम सूत्रधार वीर मातादीनजी मेहतर की प्रतिमा लगाई जाए
वीर मातादीन अंबेडकर सेना ने दिया दो सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
इस अवसर पर वीर मातादीन अंबेडकर सेना के संस्थापक विनोद खेरालिया, जिलाध्यक्ष थानसिंह घावरी वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष राजाराम तंवर, पटेल मुकेश चनाल, संरक्षक चेतनदास गनछेड़, जगदीश कोडावत, अर्जुन कोडावत, पवन दलोर, मंगल कोठियाने, मुकेश हंस,सतीश खेरालिया,जिला उपाध्यक्ष मनोहर फतरोड़, अजय भाटी, महामंत्री विनोद छपरी, भेरुलाल बारवासियां, दिलीप बगड़िया, जिला सचिव रवि डागर, कोषाध्यक्ष अजय चनाल, नगर अध्यक्ष शक्ति डागर, उपाध्यक्ष शेलु डागर, लखन ऊंटवाल,मुकेश राठौड़, ललित कोदली, राहुल डागर, मुकेश डगले एवं संगठन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे ।
====================
स्काउटर/गाइडर की बैठक सम्पन्न, विभिन्न बिन्दूओं पर हुई चर्चा
मन्दसौर। जिला शिक्षा कार्यालय मंदसौर में स्काउटर/गाइडर की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी मंदसौर टेरेसा मिंज द्वारा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला आयुक्त अंशुल बैरागी, जिला क्रीड़ा अधिकारी बंशीलाल बारीवाल मल्हारगढ़, विकासखंड अधिकारी बद्रीलाल चौहान, रोवर्स कमिश्नर एन.डी.वैष्णव सभी विकासखंड के स्काउट प्रभारी कमल राठौर, मनोहर लाल शर्मा,राजेश पांडे, जी.एल. भावसार उपस्थित रहे।
बैठक में पंजीयन और अशासकीय विद्यालय की स्काउट में सहभागिता जिले में गणवेश हेतु केंद्र व्यवस्था ,जिले में ट्रेनिंग सेंटर,ओपन दलों का गठन एवं जिले में आयोजित गतिविधियां विद्यालय में संचालित करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव हेतु विद्यालय स्काउट/गाइड द्वारा विद्यालय प्रांगण साफ – सफाई वृक्षारोपण,रंगोली प्रतियोगिता आदि के आयोजन हेतु चर्चा की गई। विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधि हेतु संकुलवार समीक्षा की गई। शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं एडवांसमेंट पर चर्चा कर अपने विद्यालय में दलों के संचालन करने के निर्देश दिए गए। जिला आयुक्त द्वारा निर्देश दिए गए की सामाजिक लोगों को भी संस्था से जोड़ा जाए एवं स्काउट/गाइड आंदोलन का विस्तार किया जाए। इस हेतु समिति गठित कर विद्यालयों में चर्चा की जाए एवं ज्यादा से ज्यादा बच्चों को आंदोलन में शामिल किया जाए। रिटायर्ड स्काउटर और गाइडर को ओपन दल संचालन हेतु प्रेरित करना एवं 22 फरवरी बेडेन पावेल के जन्मदिवस पर सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में ज्यादा से ज्यादा स्काउट/गाइड को सम्मिलित करने हेतु निर्देश दिए गए।
जिला शिक्षा अधिकारी टेरेसा मिंज द्वारा जिले में स्काउट गतिविधियों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने एवं सुचारू रूप से दल संचालन हेतु निर्देश दिए गए। बैठक का संचालन गाइड कमिश्नर सलमान शाह द्वारा किया गया। उक्त जानकारी जिला स्काउट प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।
================
जिले में धार्मिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत की साफ-सफाई
मंदिर हमारी आस्था के केंद्र है, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना हमारी जिम्मेदारी
मंदसौर 17 जनवरी 24/ अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्री रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के पावन-पुनीत अवसर के निमित्त प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर प्रदेश भर में धर्मस्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिले के धार्मिक स्थानों पर स्वच्छताअभियान चला कर जिले में सभी मंदिरों में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है । मंदिर हमारी आस्था केकेंद्र है, उन्हें स्वच्छ और सुंदर रखना हमारी जिम्मेदारी है। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा हो रही है,जिसकों लेकर हम सब अपने-अपने आसपास क्षेत्र के मंदिरों में भी साफ-सफाई करें। जिससे 22 जनवरीको रामलला के स्वागत में मंदिर, शहर, हर घर-आंगन साफ और स्वच्छ रहे। प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सवहमें इस तरह मनाना है कि हर घर अयोध्या धाम बन जाये। उस दिवस को सभी दीपावली के पर्व की तरहमनाएं।
======================
समस्त शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्थलों पर 21 से 26 जनवरी तक करें आकर्षक रौशनी
मंदसौर 17 जनवरी 24/ संयुक्त कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य
में जिले के समस्त शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर 21 जनवरी से 26 जवनरी 2024 तक
आकर्षक रौशनी करें ।
==========================
महाविद्यालयों में प्राचार्य रजिस्ट्रार व अधिकारियों की नियुक्त शासन द्वारा की जाती
मंदसौर 17 जनवरी 24/ शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल. एन. शर्मा
द्वारा समाचार पत्र ‘’ बिल्डिंगे बना दी, पढ़ाने वाले है नहीं’’ व ‘’ प्राचार्य से लेकर क्रीडाधिकारी, रजिस्ट्रार व
ग्रंथपाल जैसे पद खाली, कॉलेजों में छात्र है लेकिन प्राध्यापकों की कमी’’ के संबंध में बताया गया कि
शासकीय महाविद्यालयों में नियमित अध्यापन कार्य शासन से नियुक्त प्राध्यापक एवं सहा प्राध्यापक द्वारा
करवाया जा रहा है। कुछ महाविद्यालय में स्थायी क्रीडाधिकारी एवं ग्रंथपाल पदस्थ है और जिन
महाविद्यालयों में स्थायी क्रीडाधिकारी एवं ग्रंथपाल नहीं है वहां शासकीय अतिथि विद्वान, क्रीडा
अधिकारियों द्वारा नियमित खेल गतिविधि आयोजित की जा रही है। उच्च शिक्षा से प्राप्त कैलेण्डर अनुसार
क्रीडा प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। शासकीय अतिथि ग्रंथपालों द्वारा महाविद्यालय की लाइब्रेरी का
संचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। जिले के महाविद्यालयों में प्रभारी प्राचार्य द्वारा पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा के साथ
प्रशासनिक एवं शैक्षणिक कार्य, विद्यार्थियों की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। प्रशासनिक
व्यवस्था, अध्यापन व्यवस्था एवं क्रीडा गतिविधि प्रभावित नहीं हो रही है। महाविद्यालयों में सहायक
प्राध्यापक, क्रिडाअधिकारी, ग्रंथपाल एवं प्राचार्य रजिस्ट्रार की नियुक्ति एवं पदोन्नति राज्य शासन द्वारा
की जाती है।
=====================
नेशनल लोक अदालत की तारीखें घोषित
मंदसौर 17 जनवरी 24/ सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष
2024 में आयोजित की जाने वाली नेशनल लोक अदालतों की तारीखें घोषित कर दी गई हैं। जिला
न्यायाधीश/ सचिव जिला विविध सेवा प्राधिकारण मंदसौर श्री हर्ष सिंह बहरावत द्वारा बताया कि 9 मार्च,
11 मई, 14 सितंबर और 14 दिसम्बर 2024 को नेशनल लोक अदालत का आयोजन होगा।
==================
विकसित भारत संकल्प यात्रा 18 जनवरी को इन गांवों में भ्रमण करेंगी
मंदसौर 17 जनवरी 24/ विकसित भारत संकल्प यात्रा 18 जनवरी 2024 को यात्रा जनपद पंचायत गरोठ के ग्राम में चिकिन्या, हनुमंतिया एवं ढाबला गुर्जर में भ्रमण करेंगी।
=====================
पारंपरिक कारीगरों को सहायता देने पीएम विश्वकर्मा योजना
मंदसौर 17 जनवरी 24/ कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गौतम
टेटवाल ने बताया कि पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को सहायता देने के लिये पी.एम. विश्वकर्मा
योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया है कि योजना में टूल किट खरीदने के लिये 15 हजार रूपये का
अनुदान मिलेगा। साथ ही पहली बार में एक लाख और दूसरी बार में 2 लाख रूपये का सस्ता ऋण
मिलेगा। प्रारंभिक प्रशिक्षण 5 से 7 दिन का और 15 दिन का एडवांस प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण
के दौरान 500 रूपये प्रतिदिन भत्ता भी मिलेगा। प्रशिक्षण के बाद सर्टिफिकेट भी मिलेगा। प्रशिक्षण के
लिये हितग्राहियों के चयन की प्रक्रिया जारी है।
योग्यता
योजना के लिये उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए। पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी स्वनिधि एवं
मुद्रा योजना के तहत ऋण नहीं लिया हो। सहकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य
इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे। एक परिवार से एक ही को लाभ मिलेगा।
कारीगर बढ़ई, सुनार, गुडिया और खिलौना निर्माता, नाव निर्माता, कुम्हार, नाई, अस्त्रकार,
मूर्तिकार (पत्थर तराशने वाला), माला निर्माता (मालाकार), लोहार, मोची (चर्मकार)/ जूता कारीगर,
धोबी, हथौड़ा, टूल किट निर्माता, राजमिस्त्री, दजी, ताला बनाने वाला, टोकरी, चटाई, झाडू निर्माता
कॉयर बुनकर और मछली पकड़ने का जाल निर्माता शामिल है। योजना के लिये आधार कार्ड, पैन कार्ड,
बैंक खाता और आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर लिंक होना अनिवार्य है।
=================
वन विभाग से संबंधित मुद्दों के निराकरण के लिये समिति का गठन
मंदसौर 17 जनवरी 24/ राज्य शासन ने वन विभाग से संबंधित मुद्दों के निराकरण के लिये अपर
मुख्य सचिव वन श्री जे.एन. कंसोटिया की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। समिति
प्रतिमाह बैठक कर लंबित प्रस्ताव की समीक्षा कर निराकरण करेगी। जारी आदेश में अपर मुख्य सचिव
पंचायत ग्रामीण विकास श्री मलय श्रीवास्तव समन्वयक और प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,
प्रमुख सचिव, खनिज साधन, प्रमुख सचिव, राजस्व प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख और श्री
सुनील अग्रवाल भारतीय वन-सेवा (सेवानिवृत्त) सलाहकार राज्य आयोग, भोपाल को समिति का
सदस्य बनाया गया।
===================
सेवन साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट 19 से, 12 टीमें लेंगी हिस्सा
मन्दसौर। जिला फुटबॉल संघ, मंदसौर के पदाधिकारियों द्वारा 17 जनवरी को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें दिनांक 19 जनवरी से 21 जनवरी तक तीन दिवसीय सेवन-साइडर फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर चर्चा कर उसकी रूपरेखा तैयार की गई।
जिला फुटबॉल संघ द्वारा इस टूर्नामेंट में मंदसौर के विभिन्न फुटबॉल क्लबों की 12 फुटबॉल टीमों को आमंत्रित किया गया है जो कि इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी, जिसमें चंबल फुटबॉल क्लब, जंगली बालाजी क्लब, धारियाखेड़ी फुटबॉल क्लब, अहीर स्पोर्ट्स, ब्लैक टाइगर्स, थंडर एफ सी, गरोठ फुटबॉल क्लब, साई फुटबॉल क्लब रहेंगे। यह टूर्नामेंट नूतन फुटबॉल स्टेडियम में खेला जाएगा और टूर्नामेंट के सभी मैच इसी मैदान पर आयोजित होंगे।
बैठक में जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री बाबूलाल गुर्जर, संयोजक श्री विपिन शर्मा, सुरेंद्र प्रताप सिंह, ईश्वर सिंह चौहान, गोपाल तनान, राजेश सिंह चौहान, दीप्ति बैरागी, दीपक शर्मा, अंशुल शर्मा, मुजम्मिल काजी, कमल कंडारे, सलाम भाई, गोरधन सिंह चौहान, अंकित मंडोवरा, मुकेश कासट आदि सदस्य उपस्थित थे।
========================
नपा परिषद प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन करेगी, 21 को फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता व भव्य आतिशबाजी होगी
मंदसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि अयोध्या में दिनांक 22 जनवरी को होने जा रही भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नपा परिषद मंदसौर दिनांक 21 व 22 जनवरी को कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। दिनांक 21 जनवरी को सायं 4 बजे से सायं 8 बजे के मध्य राम दरबार व श्रीराम सेना पर आधारित फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन विश्वपति शिवालय के सामने गांधी चौराहा पर होने जा रहा है। इस प्रतियोगिता में 10 वर्ष की आयु तक के बच्चे सहभागिता करेंगे। मंदसौर नपा परिषद के द्वारा इस अवसर पर सायं 7.30 बजे भव्य आतिशबाजी भी की जायेगी।
श्रीमती गुर्जर ने बताया कि 22 जनवरी, सोमवार को अयोध्या में होने जा रही प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को मंदसौर नगरपालिका के द्वारा प्रत्येक वार्ड में एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण भी दिखाया जायेगा तथा सायं 5.15 बजे मंदसौर नगर में जितने भी महापुरुषों के स्मारक है उन पर दीप प्रज्जवलन भी किया जायेगा।
श्रीमती गुर्जर ने यह भी बताया कि 19 जनवरी को प्रातः 11 बजे नपा कार्यालय परिसर में दीपक वितरण का कार्यक्रम भी होगा।
———-
21 को नपा परिषद द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
मन्दसौर। नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने बताया कि सम्मानीय नागरिको एवं अभिवावकों को सूचित किया जाता है की निकाय मंदसौर में श्रीराम मंदिर अयोध्या स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शहर मंदसौर के नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं भक्तिमय वातावरण निर्मित किये जाने हेतु निकाय मंदसौर में दिनांक 21/01/2024 को सायं 4 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन गांधी चौराहा मंदसौर पर किया जा रहा है द्य निकाय मंदसौर में श्री रामायण पात्रों श्री राम ,श्री राम दरबार एवं श्री राम सेना से सम्बंधित पात्रो का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन 10 वर्ष आयु तक के बालक / बालिकाओं की भागीदारी से आयोजन किया जा रहा है , फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम में भाग लेने हेतु निकाय मंदसौर में संपर्क कर पंजीयन करवा सकते है।
–———-
चौधरी कॉलोनी में नवनिर्मित जिनालय की प्रतिष्ठा के निमित्त धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन
मंदसौर। चौधरी कॉलोनी में नवनिर्मित श्री आदिनाथजी व नवगृह मंदिर की प्रतिष्ठा के निमित्त 16 से 22 जनवरी तक अष्ठानिका महोत्सव का आयोजन आचार्य श्री अशोकसागरसूरिश्वरजी म.सा., आचार्य श्री प्रसन्नचन्द्रसागरजी म.सा., श्रीसंघ की मार्गदर्शिका एवं जिनालय निर्माण प्रेरिका साध्वी श्री मोक्षज्योतिश्रीजी म.सा. की पावन प्रेरणा व निश्रा में 22 जनवरी तक अष्ठानिका महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कल इसी उपलक्ष्य में 17 जनवरी को प्रातःकाल से लेकर दोपहर तक विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री दश दिकपाल पूजन, श्री भैरव पूजन, 16 विधादेवी पूजन, नवगृह पूजन, अष्टमंगल पूजन, लघु सिद्धचक्र पूजन, लघु वीश स्थानक पूजन, सर्वदेव देवी पूजन का आयोजन किया गया। जिसका धर्मलाभ भाग्यशाली धर्मालुजनों के द्वारा लिया गया। ये सब धार्मिक अनुष्ठान विधिकारक हितेशभाई जैन (मनासा) के द्वारा सम्पन्न कराये गये।
————
जैन सोश्यल ग्रुप गोल्ड द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर, 138 का परीक्षण व 20 का मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन हुआ
मन्दसौर। महाराणा प्रताप बस स्टैंड पर प्राइवेट जिला बस यात्री प्रतीक्षालय पर जैन सोशल ग्रुप गोल्ड द्वारा आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में पधारे मुख्य अतिथि आरटीओ वीरेंद्र सिंह जी यादव एवम यातायात प्रभारी शैलेंद्र सिंह जी चौहान बस मालिक संघ अध्यक्ष श्री शिखरजी रातडिया जी संस्थापक अध्यक्ष श्री कांतिलाल रातडिया हमारे ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती रेखा रातडिया द्वारा नेत्र परीक्षण शिविर का उद्घाटन नवकार महामंत्र के पाठ से किया गया। रेखा रातडिया ने नेत्र जांच के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संस्थापक अध्यक्ष कांति लाल रातडिया ने लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय में उपलब्ध सभी सुविधाओ की जानकारी दी। यातायात सप्ताह में शैलेंद्र सिंह जी चौहान ने बस स्टाफ को नेत्र परीक्षण कराने के फ़ायदे बताए ओर जांच कराने को कहां जिससे वाहन दुर्घटना में कमी आयेगी।
जिसमे नेत्र परीक्षण किया गया विशेष आवश्यकता वाले नेत्र रोगियों के मोतिया बिंद के ऑपरेशन निशुल्क होगे लाभ मुनि नेत्र चिकित्सालय में होंगे। बस स्टैंड पर कार्यरत ड्रायवर कंडक्टर एवं कर्मचारियों और उनके परिवार को लाभ मिलेगा।
जैन सोशियल ग्रुप गोल्ड के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र खाबिया , मनोहर जैन,चंद्रकांत जैन, राजेश जैन उपाध्यक्ष सज्जन सिंह श्रीमाल,पूर्व उपाध्यक्ष अशोक छींगावत, प्रवक्ता कल्पेश मेहता एवं सदस्य सुरेश बाफना, मोटर मालिक संघ के अनिल गुरु, मुन्ना मिस्त्री आदि ने सहयोग दिया ।
लाभमुनि नेत्र चिकित्सालय से पधारे डॉक्टर अशोक सोलंकी जी वह उनकी पूरी टीम ने नेत्र परीक्षण में नेत्र रोगियों…138…का परीक्षण किया और उनमें से रोगियों …20…का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन हुवा। आंखों की जांच मैं बस स्टैंड पर 50 ड्राइवरों के चश्में के नम्बर निकाले गए । संचालन चंद्रकांत जैन द्वारा किया गया ओर आभार सज्जन सिंह श्रीमाल द्वारा माना गया।
=====================
जयपुर-मैसूर रामगंजमंडी और अवध का मोड़क में ठहराव
कोटा- अब जयपुर-मैसूर (12975-76) रामगंजमंडी और बांद्रा-बरौनी अवध एक्सप्रेस (19037-38) मोड़क स्टेशन पर भी रुकेगी , इसकी तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी , यात्रियों द्वारा इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी
==============
जिला मजिस्ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा मंदसौर के कुछ स्थानों की सीमाओं में परिवर्तन किया गया है
======================
आधुनिक डिजिटल एलइडी लाइट से जगमगाएगा शामगढ़ नगर का मेंन रोड वार्ड नंबर 9 को मिलेगी शानदार सौगात नगर में आने वाले बाहर के अतिथियों को शानदार लाइट का नजारा देखने को मिलेगा श्याम होटल के पास में डिवाइडर पर लगेगी पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल महाराज की मूर्ति
==================
समस्त शासकीय भवनों व ऐतिहासिक स्थलों पर 21 से 26 जनवरी तक करें आकर्षक रौशनी
मंदसौर । संयुक्त कलेक्टर मंदसौर द्वारा बताया गया कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में जिले के समस्त शासकीय भवनों एवं ऐतिहासिक स्थलों पर 21 जनवरी से 26 जवनरी 2024 तक आकर्षक रौशनी करें ।
=================
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पर मंदसौर में 31 हजार दीपों का होगा वितरण
मन्दसौर। गांधी चौराहा स्थित विश्वपति शिवालय पर आगामी 22 जनवरी को श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में 19 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जनसेवक कैलाश मालवीय द्वारा 31 हजार दीपक का वितरण किया जावेगा। सभी धर्मप्रेमियों से जनसेवक कैलाश मालवीय द्वारा अनुरोध किया गया कि इस कार्यक्रम में सहभागिता की जावे एवं 22 जनवरी के महोत्सव के उपलक्ष्य में विश्वपति शिवालय गांधी चौराहा पधारकर धर्म के लाभान्वित बने। साथ ही जनसेवक कैलाश मालवीय द्वारा नगरपालिका के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षदगण द्वारा पं. मिथिलेश नागर के मुखारविंद से शाम 7 बजे सुंदरकांड के आयोजन में पधारने का भी आग्रह किया गया।
===============
सीतामऊ तहसील के गांव दीपा खेड़ा में मुस्लिम के द्वारा हिंदू भाई पर हमला करने पर पुलिस प्रशासन राजस्व टीम द्वारा बुलडोजर चलाया गया
ब्रह्मणेश्वर महादेव मंदिर की फायर फाइटर से सफाई हुई- कागदीपुरा गणेश मंदिर के बाद नपाध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष, स्वास्थ्य सभापति एवं पार्षदगणों ने शिवना नदी के तट पर दोस्त पुलिस चौकी के समीप स्थित श्री ब्रह्मणेश्वर महादेव मंदिर की भी सफाई की। इस दौरान श्री विनय दुबेला के द्वारा अपने हाथों से फायर फाइटर के उपकरणों से पूरे मंदिर परिसर को अच्छी प्रकार से धोकर साफ किया गया।
पशुपतिनाथ गणेश मंदिर की भी हुई सफाई- नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर के नेतृत्व में नपा के जनप्रतिनिधियों ने पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में स्थित बड़ा गणेश मंदिर के बाहर परिसर की भी सफाई की। हुडको के डायरेक्टर श्री बंशीलाल गुर्जर ने भी नपा के सफाई अभियान में सहयोग करते हुए सफाई का कार्य किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अटोलिया ने इस अवसर पर कहा कि व्यक्ति का कर्म ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। स्व. श्री बंधवार ने पूरे जीवन में श्रेष्ठ कर्म किये और दो बार नपाध्यक्ष के पद पर रहते हुए जनसेवा का जो कार्य किया उसी के कारण आज भी उनकी स्मृति हमारे बीच में स्थायी बनी हुई है। बंधवार परिवार के द्वारा स्वेटर वितरण किया जा रहा है उससे जरूरतमंद बच्चों की अवश्य ही मदद होगी।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कियावत ने कहा कि स्व. श्री बंधवार में संगठन के प्रति काम करने व जनसेवा का जो जज्बा था वह अनुकरणीय है। उन्होंने और मैंने कई वर्षों तक भाजपा संगठन में काम किया और उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। वे हमारे बीच से जल्दी चले गये लेकिन उनकी स्मृति आज भी जीवित है।
नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने कहा कि स्व. श्री बंधवार लगभग 8 वर्ष तक मंदसौर नपा के अध्यक्ष रहे है। इस दौरान उन्होंने नगर के विकास में काफी योगदान दिया है। पार्षदगणों के द्वारा स्व. श्री बंधवार की प्रतिमा लगाने व चौराहा नामकरण की जो मांग लंबित है नपा आगामी समय में इस कार्य को जरूर करेगी।
स्वागत उद्बोधन देते हुए जैन सोश्यल ग्रुप मेन अध्यक्ष संजय जैन श्वेता ने ग्रुप की सेवा गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा स्व. श्री बंधवार के द्वारा मंदसौर नगर के लिये की गई सेवाओं को भी बताया।
भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री आसेरी ने स्व. श्री बंधवार की प्रतिमा लगाने की मांग की। जिसका सभी अतिथिगणों व ग्रुप के सदस्यों ने समर्थन किया। कार्यक्रम मंे भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष श्री सारस्वत, जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमेन श्री चावला, क्षेत्रीय पार्षद व नपा उपाध्यक्ष श्रीमती चावला ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष सतीश लोढ़ा ने किया।
मंदसौर। आपातकाल में लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए लडने वाले लोकतंत्र सेनानियों (मीसाबंदी) का सम्मान मध्यप्रदेश शासन ने ताम्र पत्र भेंटकर किया। इसी कडी में मंदसौर निवासी लोकतंत्र सेनानी स्व मिश्रीलाल जी फांफरिया और स्व शांतिलालजी फांफरिया को मरणोपरांत मप्र शासन ने ताम्र पत्र से सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि 26 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक चले आपातकाल में दोनो भाईयों ने जेल में रहकर लोकतंत्र की लडाई लडी थी। लोकतंत्र की रक्षा के लिए इनके द्वारा किये गये अनुकरणीय त्याग और बलिदान के लिए मप्र शासन ने ताम्र भेंटकर सम्मानित किया।
विगत दिनों मंदसौर तहसीलदार रमेश मसारे ने उनके पौत्र विजयेन्द्र फांफरिया को ताम्र भेंट किये। इस सम्मान के लिए स्व मिश्रीलाल जी फांफरिया और स्व शांतिलाल जी फांफरिया परिवार ने मप्र शासन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।