विधि कॉलेज पिंक मतदान केंद्र 53 ने सबसे पहले आकर मतदान सामग्री जमा की
///////////////////////////////
मतदान संपन्न होने के पश्चात आए मतदान दलों का पुष्पमाला व मिठाई खिलाकर किया भव्य स्वागत
मतदान सामग्री संकलन स्थल पर तैनात कर्मचारी बेहतरीन तरीके से कार्य में जुटकर कर रहे काम
मन्दसौर 17 नवम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन में मतदान हेतु नियत समय प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक रखा गया था। मतदान सामग्री संकलन स्थल राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मतदान संपन्न होने के पश्चात आए सभी दलों का भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने हार फूल एवं पुष्पमाला भेंट की। इसी के साथ वहां पर तैनात सभी कर्मचारियों को तैयारियों में जुटा दिया गया। मतदान सामग्री स्थल पर उन्होंने मतदान दलो को वापस आने में समस्या नही हों इसके लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। सामग्री संकलन कार्य मे जुटे दल को मतदान दलों की सुविधा का विशेष ध्यान रखने तथा सामग्री का मिलान कर सही स्थान पर जमा करने की समझाइश दी।