समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 17 नवंबर 2023
=================================
==============================
शामगढ:- एफएसटी एवं पुलिस की टीम ने आलमगढ़ में स्थित मटन मार्केट में दी दस्तक पर्ची पर मटन मिलने की खबर मिलने के चलते पहुँची थी टीम लेकिन मटन दुकानों पर नही मिली किसी भी प्रकार की कोई पर्ची शामगढ थाने से एसआई अविनाश सोनी भी एफएसटी की टीम के साथ मौजूद थे।
====================
सुवासरा- सोशल मीडिया पर फर्जी कॉल रिकॉर्डिंग चलाकर छवि धूमिल करने के मामले में, प्रदीप सिंह डंग द्वारा सुवासरा थाने मे आवेदन दिया गया
=======================
राष्ट्रहित में किया गया मतदान हमारे सुखद भविष्य का निर्माण करता है
समाज के प्रतिनिधियों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली
मंदसौर। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में आहुति देने के लिये मतदान के एक दिवस पूर्व स्थानीय दयामंदिर परिसर पर विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली।
समाज प्रतिनिधियों ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक व्यक्ति के मतदान का कितना महत्व होता है यह हम सभी जानते हैं। राष्ट्रहित में किया गया मतदान हमारे सुखद भविष्य का निर्माण करता है।
यहां उपस्थित लोगों ने जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में मतदान करने की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 18 से लेकर 80 वर्ष तक के लोग उपस्थित थे जिन्होंने स्वयं परिवार एवं पड़ोसी के साथ राष्ट्रहित में मतदान करने का संकल्प लिया।
मतदान की शपथ प्रदीप भाटी द्वारा दिलाई गई। इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी श्री फकीरचंद सैनी (दयामंदिर), पूर्व चोकरा अध्यक्ष नंदराम माली, नंदकिशोर राठौर पटेल, माली समाज के प्रदीप भाटी, वरिष्ठ एडवोकेट डी.एल. लिलोरिया, पोरवाल समाज के कमल पोरवाल, गुजराती सेन समाज के मुकेश सोलंकी, स्वर्णकार समाज के सत्यनारायण सोनी, रविंद्र पाण्डे, सौरभ शर्मा, चंद्रकांत शर्मा, सांवरिया मित्र मंडल के संयोजक बाबूलाल राठौर, निरंजन चंदेल,मोहनलाल गहलोत, डॉ. भेरूलाल राठौड़ मोहनलाल दायमा, प्रभुलाल महावर दिनेश परमार, हरीश रावलिया किशोर गहलोत, कन्हैयालाल गहलोत, कैलाश माली, महेश भाटी, ओम प्रकाश सैनी, रमेशचंद्र सैनी शिव टेंट, ओम प्रकाश माली, किशन माली, अंकित गहलोत आदि उपस्थित थे ।
=================
जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के 1133 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर दल रवाना
कलेक्टर श्री यादव ने अपनी देखरेख में सामग्री वितरित करवाई
प्रेक्षकों ने भी व्यवस्था का निरीक्षण किया
मंदसौर 16 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन – 2023 के तहत 17 नवंबर को होने वाले निर्वाचन केमतदान के लिए गुरूवार को जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए सामग्रीलेकर मतदान दल रवाना हुए। सुबह 8 बजे से सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीश्री दिलीप कुमार यादव की देखरेख में संबंधित विधानसभा के रिटर्निंग आफीसरों ने मतदान दलों को रवानाकिया। प्रेक्षकगणों ने मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया।इस दौरान मंदसौर एवं मल्हारगढ़ के सामान्य प्रेक्षक श्री ऋग्वेद मिलिंद ठाकुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचनअधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंहचौहान, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह सोलंकी मौजूद थे।
मतदान सामग्री वितरण स्थल पीजी कॉलेज मंदसौर, सीतामऊ एवं गरोठ में सभी 4 विधानसभा क्षेत्रोंकी मतदान सामग्री वितरण की सुगम व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाएगए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्तकिया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससेकिसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग 11 बजे से मतदान दलों और पुलिस बल को लेकर वाहनमतदान केन्द्रों के लिए रवाना होने शुरू हुए। सामग्री वितरण के लिए काउंटर बनाए गए थे। इन काउंटर केसामने ही मतदान केन्द्र पर टेबल लगाई गई थी जहाँ मतदान दलों ने सामग्री प्राप्त की और मिलान भी किया।कलेक्टर श्री यादव द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण एवं सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं काअवलोकन किया गया। कलेक्टर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया औरमतदान दल में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने सामान्यप्रेक्षकों को भी संपूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण करवाया। मतदान केन्द्रों में इन दलों का पहुँचना भी प्रारंभ हो गयाहै। मतदान सामग्री वितरण का कार्य पारदर्शी और सुगम तरीके से संपन्न हुआ।
==========================
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दिलाई जा रही शपथ
मंदसौर 16 नवंबर 23/ जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई जा रही हैं। हम,भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश कीलोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमाको अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन सेप्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”। तरह तरह की गतिविधियों केमाध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। यह गतिविधि हाट बाजार, मेलो,चौराहों पर की जा रही है। साथ मतदान केंद्रों पर जाकर ईवीएम को चलाना, मतदान का महत्व, लोकतंत्र का महत्व आदि के बारे में मतदाताओं को बताया जा रहा है। जिससे मतदाताओं में जागरूकता उत्पन्न हो।
=============================
मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया जा रहा आमंत्रित
मंदसौर 16 नवंबर 23/ जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से शाम 6बजे तक मतदान होगा। प्रत्येक मतदाता को मताधिकार के उपयोग के लिए लगातार प्रेरित किया जारहा है। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान में कई नवाचारों सेमतदाताओं को प्रेरित किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की सभी परियोजनाओं मेंआँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं को पीले चावल देकर 17नवम्बर को मतदान के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजों निर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपनेमताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमास्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़होने पर आपको अपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एकमजबूत लोकतंत्र को बनाने के लिए सभी मतदान करें।
======================
रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक
मंदसौर 16 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 कें अंतर्गत स्वीप गतिविधियों के तहत जिले मेंमतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिये महिला एवं बाल विकास विभाग केतत्वाधान में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत गांव गांव मेंमतदाताओं को जागरूक करने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। महिलाएं रंगोलीबनाकर संदेश के रूप में हम सब वोट करेंगे, वोट देंगे। इस प्रकार के संदेश भी लिख रही है। यह कार्य महिलाबाल विकास विभाग के माध्यम से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के द्वारा किया जा रहा है। इसकार्य में मतदाताओं के द्वारा भी विशेष रूचि ली जा रही है। साथ ही सभी लोग आपस में जागृत हो रही रहेहैं, और अन्य लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं।
======================
मतदान के लिए पर्ची के साथ एक पहचान पत्र लेकर जायें
मंदसौर 16 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने बताया किनिर्वाचन आयोग द्वारा मतदान करने के लिए आवश्यक पहचान पत्र संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किएगए हैं। उन्होंने बताया कि आयोग ने विधानसभा निर्वाचन में मतदान के लिए मतदान पर्ची के साथ फोटोयुक्तपहचान पत्र भी अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश जारी किये हैं। कलेक्टर ने आयोग के निर्देशानुसार 12 प्रकारके फोटोयुक्त पहचान पत्रों के बारे में बिन्दुवार जानकारी दी। आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमास्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं।
===================
मतदान के दिन प्रदान किया जायेगा सवैतनिक अवकाश
मंदसौर 16 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशजारी किये है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान के दिन 17 नवम्बर को किसी भी कारोबार,व्यवसाय, औद्योगिक उपक्रय या किसी अन्य स्थापना में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने केलिए सवैतनिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। अवकाश अवधि में उसका वेतन/भत्ता नहीं काटा जायेगा।
========================
हर गली गलियारें में है मत पर्व की गूंज
मंदसौर 16 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव के मार्गदर्शनमें संपूर्ण जिलें कों लोकतंत्र के त्यौहार को 17 नवंबर को धूमधाम से सभी की सहभागिता सें मनाये जाने हेतुविविध प्रयास किये जा रहे है। घर-घर जा कर लोगों को मतदान का महत्व बताया जा रहा है एवं मतदानकरने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। हर नजर हर सोच में मतदान का कर्तव्य बोध लाने हेतु संदेश प्रदर्शितकिये जा रहे है, बोले जा रहे है, सुनाये जा रहे है एवं दिखाये जा रहे है। मतदाता जागरूकता रैलिया, दिवारोंमें प्रेरणा दायक नारें या कला मण्डिलयों के लोक गीत, रंगोली की आकर्षक प्रस्तुति, हर जगह मत पर्व की गूंजहै। जिला प्रशासन नें संदेश दिया है की 17 नवंबर याद रखें सब चल कर मतदान करें।
=====================
17 नवंबर को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से मतदान करें – कलेक्टर श्री यादव
मन्दसौर 16 नवम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 17 नवंबर को मतदान होगा।मतदान प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा। सभी मतदाताओं से अनुरोध किया जाता है कि प्रातः 7 बजेसे शाम 6 बजे तक अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जाए।
मतदाता अपने विवेक का उपयोग करते हुए निष्पक्ष एवं नैतिक मतदान कर लोकतंत्र की मजबूती मेंसहभागिता करे। सभी नागरिको, भाइयों और बहनों आप सभी निर्भीक, निडर होकर अपने मताधिकार काप्रयोग करें। निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है, साथ हीबुजुर्ग व गर्भवती महिलाओं को पहले मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार प्रदान किया गया है। स्तनपानकराने वाली माताओं, महिलाओं एवं बच्चों के रुकने के लिए टेंट एवं कुर्सी की व्यवस्था की गई है।
===================
3 दिसम्बर को रहेगा शुष्क दिवस
मंदसौर 16 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत मतगणना को दृष्टिगत रखते हुएकलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने 3 दिसम्बर 2023 को संपूर्ण दिवस के लिएशुष्क दिवस घोषित किया है। शुष्क दिवस अवधि के दौरान जिले की समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानें,मदिरा गोदाम, रेस्टोरेंट बार (एफ. एल.-2), पर्यटन बार ( एफ.एल.-2-कक) होटल बार (एफ. एल -3),वाईन आउटलेट एवं देशी मदिरा स्टोरेज भंडागार को पूर्णत: बंद रखा जाकार क्रय- विक्रय प्रतिबंधित कियाजाता है।
===================
मतदान केंद्र पर पहचान के लिए 12 दस्तावेज प्रयोग कर सकते हैं
मंदसौर 16 नवंबर 23/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बतायागया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिए हैं कि मतदान केंद्र पर मतदाताओं की पहचान के लिए 12 दस्तावेजोंनिर्धारित किये गए है। इन 12 दस्तावेजों में से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर मतदाता अपने मताधिकार काप्रयोग कर सकता है। इन दस्तावेजों के अंतर्गत आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचानपत्र, पासपोर्ट, मनरेगा जॉब कार्ड, सर्विस पहचान पत्र, पासबुक, स्मार्ट कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशनदस्तावेज व सरकारी पहचान पत्र को शामिल किए गए हैं। इनमें से कोई भी एक दस्तावेज़ होने पर आपकोअपने मत का प्रयोग करने से कोई भी नहीं रोक सकता है, तो आओ हम सब मिलकर एक मजबूत लोकतंत्र कोबनाने के लिए सभी मतदान करें।
====================
आज मतदान केन्द्रों पर रहेगी विशेष चिकित्सा व्यवस्था
मंदसौर 16 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र मंदसौर, मल्हारगढ,सुवासरा एवं गरोठ क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान सम्पन्न होगा। मतदान के द्वौरान चिकित्सा व्यवस्थाओंके लिये चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था निर्धारित स्वास्थ्य केंद्र पर रहेगी। जिसकी मॉनिटरिंग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मंदसौर करेंगे।
==========================
पासधारी मीडियाकर्मी अपना पहचान पत्र भी साथ में रखे
मंदसौर 16 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन-2023 में मीडिया प्रतिनिधियों को मतदान केन्द्र मेंप्रवेश के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकार पत्र जारी किये गये हैं । मीडिया के जिन प्रतिनिधियों के पासप्राधिकार पत्र पर उनके फोटो के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी के हस्ताक्षर हैं, उन्हें मतदान केन्द्रों में प्रवेशकी अनुमति है। भारत निर्वाचन आयोग के प्राधिकार पत्र में स्पष्ट किया गया है कि मतदान केन्द्र के भीतर किसी भी प्रकार का साक्षात्कार आदि लेना सख्त मना है। इस प्राधिकार पत्र के धारक को निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों तथा ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना होगा। यह प्राधिकारपत्र अहस्तान्तरणीय है। सहज पहचान के लिये अपने संस्थान का परिचय कार्ड अथवा पहचान पत्र भी रखनाहोगा।
=====================
ईवीएम मशीनों की होगी GPS से ट्रेकिंग
मन्दसौर 16 नवंबर 23/ 17 नवंबर को मतदान सम्पन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय स्थित राजीवगांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर से प्रातः 8 बजे से सामग्री वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। मतदानदलों ने सामग्री प्राप्त कर अपने निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए वाहनों के माध्यम से प्रस्थान किया। भारतनिर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 में ईव्हीएम का परिवहन करने वाले वाहनों परGPS लगाया गया है। मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक लाने-ले जाने में उपयोग होने वाले वाहन, सेक्टरमजिस्ट्रेट द्वारा मतदान के दिन अपने वाहनों में रिजर्व EVM का परिवहन के दौरान वाहनों पर GPS लगाया
गया है। जिससे वाहनों की लोकेशन ली जा सकेगी। वाहनों के ट्रेकिंग के लिए जिला मुख्यालय पर कन्ट्रोल रूमस्थापित किया गया है।
========================
निर्वाचक अधिकार के प्रयोग में नकद या परितोष देने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अंतर्गत होगी कार्यवाही
मन्दसौर 16 नवंबर 23/ कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके निर्वाचकअधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोष देता है यालेता है वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त , भारतीय दंडसंहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति कोकिसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है। वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय
है। उड़न दस्ते, रिश्वत देने वालों और लेने वालों दोनों के विरूद्ध मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों केविरूद्ध कार्यवाही करने के लिए गठित किए गए हैं, जो निर्वाचकों को डराने और धमकाने में लिप्त है। सभीनागरिकों से एतद्द्वारा अनुरोध किया जाता है कि वे कोई रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति रिश्वतकी पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने / धमकाने के मामलों की जानकारी है तो उन्हेंशिकायत प्राप्त करने के प्रकोष्ठ के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सूचित करे।
======================
मतदान आज प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा
मंदसौर 16 नवम्बर 23/ आज प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक जिले में मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।सभी मतदान केंद्रों पर निशक्तजनों की सुविधा के लिये रेम्प निर्माण कराने, छाया की पर्याप्त व्यवस्था करने,पेयजल व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये है।
=======================
मतदान केन्द्र की 100 मीटर परिधि में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित
मंदसौर 16 नवम्बर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति मोबाइल या कार्डलेस फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेगा तथा अभ्यर्थी मतदान केन्द्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर कोई भी बूथ नहीं बना सकेगें। 17 नवम्बर को निर्वाचन संपन्न होने तक मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि अंतर्गत कोई भी व्यक्ति मोबाइल, कार्डलेंस फोन का उपयोग नहीं करेगा, परन्तु यह प्रतिबंध पीठासीन अधिकारी एवं निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक, सुरक्षा में लगे अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारी पर लागू नहीं होगा, इन अधिकारियों को भी अपना मोबाइल साइलेंट मोड में रखना होगा।किसी भी स्थिति में ऐसे बूथों के पास भीड़ को इकट्ठा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी न ही मतदान केन्द्र पर ऐसे व्यक्ति को आने की अनुमति दी जाएगी, जो पहले ही मतदान कर चुका हो, यह बात उसकी बायी तर्जनी पर लगी अमिट स्याही से प्रमाणित हो जाएगी। बूथों पर बैठे हुये व्यक्ति मतदान केन्द्र पर जाने वाले मतदाताओं के रास्ते में किसी भी तरह की रूकावट नहीं डालेगा अथवा दूसरे उम्मीदवार के बूथों पर जाने से उन्हें नहीं रोकेगे या मतदाताओं को स्वयं उनकी इच्छानुसार मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की रूकावट नहीं डालेगें। मतदान के दिन मतदान केन्द्र, अभ्यर्थी के बूथ पर बैठने वाले मतदान एजेंट, कार्यकर्ता के लिए यह आवश्यक होगा कि वह उसी मतदान केन्द्र का वोटर हो और उसके पास साथ में फोटो परिचय पत्र अथवा शासन द्वारा जारी कियागया ऐसा पहचान पत्र हो जिस पर उसका फोटो लगा हो। मतदान एजेंट किसी भी स्थिति में मतदान के दिनमतदान केन्द्र से संबंधित मतदाता सूची मतदान समाप्ति से पूर्व अपने साथ मतदान केन्द्र से बाहर नहीं ले जासकेगा।
======================
बिना लाइन में लगे वोट डाल सकेंगे दिव्यांग मतदाता
मंदसौर 16 नवंबर 23/ विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक दिव्यांग मतदाता अपनेमताधिकार का उपयोग कर सकें इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार क्षेत्र में विशेष व्यवस्थायें की जा रहीहैं। दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र में जहां रैम्प बनाये गये हैं, वहीं व्हीलचेयर एवं ट्राइसाइकिलकी उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा रही है। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान में किसी तरह की असुविधा न होइसके लिए उन्हें विशेष छूट देते हुए तीन पहिया वाहन सीधे मतदान कक्ष तक जाने की अनुमति दी जायेगी।दिव्यांग मतदाताओं को बिना कतार में लगे सीधे मतदान करने की अनुमति भी होगी। दिव्यांग मतदाताओं कोमतदान केन्द्र तक आने-जाने के लिए वाहन सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। दिव्यांग मतदाताओं के अलावानिर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बुजुर्ग मतदाताओं और गर्भवती मतदाताओं के लिए भी विशेष व्यवस्थायें की गईहैं।
=====================
मतदाता की समझदारी रंग लायेगी-देश को खुशहाल बनायेगी
मंदसौर 16 नवम्बर 23/ लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो काचयन होता है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूतबनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी – देश को खुशहाल बनायेगी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन 2023 केमतदान में अपनी भागीदारी निभाकर समझदारी का परिचय दें।
=====================
लोक तंत्र में मतदान मतदाता का अधिकार, इसे नही करें बेकार
मंदसौर 16 नवम्बर 23/ लोक तंत्र में मतदान मतदाता का सबसे बड़ा अधिकार है। मतदाता को इसअधिकार का उपयोग अवश्य करना चाहिए, इससे लोकतांत्रिक व्यवस्था की जड़े और अधिक मजबूत होती है।मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदाताओ को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।सभी उम्र के मतदाता चाहे वे युवा हो या चाहे बुजुर्ग अथवा ऐसे मतदाता जो पहली बार निर्वाचन में मतदान के लिए तैयार है सभी मतदाता जागरूकता में सहभागिता निभा रहे है।
=====================
आम नागरिक 50 हजार से अधिक की नगदी लेकर चलता है तो राशि हो सकती है जप्त
मंदसौर 16 नवंबर 23/ व्यय लेखा नोडल द्वारा बताया गया कि मतदान के आखिरी 72 घंटे की अवधिके दौरान अगर आम नागरिक 50 हजार से अधिक की नगदी लेकर चलते हैं, तो उनकी राशि जप्त हो सकतीहै। इसके लिए उनके पास उक्त राशि का वैध दस्तावेज होना चाहिए। वैध दस्तावेज नहीं होने की स्थिति में राशि जप्त कर ली जाएगी।
=================
मतदाता को नगद या कोई वस्तु परितोष के रूप में देने पर हो सकती है एक वर्ष की सजा और जुर्माना दोनों
मंदसौर 16 नवंबर 23/ व्यय लेखा नोडल द्वारा बताया गया कि मतदान के दौरान अगर कोई व्यक्ति
मतदाताओं को प्रलोभन देता है। प्रलोभन स्वरूप नगद राशि या कोई वस्तु परितोष के रूप में देता है। ऐसी
स्थिति में देने वाले व्यक्ति को एक वर्ष की सजा एवं जुर्माना दोनों से दंडित किया जा सकता है।