कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने मतदान में लगे सभी लोगो का किया आभार व्यक्त
मंदसौर-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने जिले के विधानसभा निर्वाचन के लिए 17 नवम्बर 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर जिले के सभी मतदाताओं, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, नागरिकों, पत्रकारों तथा प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि जिले के मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान में हिस्सा लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अपना गौरवशाली योगदान दिया है। पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने भी जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर मतदाताओं, राजनैतिक दलों, जनप्रतिनिधियों, अभ्यर्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, पत्रकारों तथा नागरिकों को शांतिपूर्ण मतदान के लिए आभार व्यक्त किया है।