******************************
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
आलोट विधानसभा में इस बार चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।अब तक चर्चाओ के अनुसार भाजपा कांग्रेस के साथ दो निर्दलीयों के बीच में मुकाबला देखने को मिल सकता है। भाजपा की ओर से चिंतामणि मालवीय प्रत्याशी होंगे वहीं कांग्रेस की तरफ से मनोज चावला तथा पूर्व सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता प्रेमचंद गुड्डू भी निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में बगावत का लावा कांग्रेस ही नहीं भाजपा में भी देखने को मिल रहा है आलोट क्षेत्र के साथ स्थानीय उम्मीदवार के रुप में चर्चित भाजपा नेता रमेश मालवीय भी निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं इसको लेकर श्री मालवीय अपने समर्थकों के साथ कल आलोट में विधानसभा स्तरीय मीटिंग कर निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा करेंगे। और निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल करने संबंधी चर्चा करेंगे स्थानीय की मांग को लेकर लगातार भाजपा के खिलाफ मांग उठती आई है। भाजपा ने बाहरी उम्मीदवार को अपना उम्मीदवार बनाया इससे स्थानीय उम्मीदवार को लेकर विधानसभा के भाजपा समर्थक में आक्रोश देखने को मिल रहा है एवं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रमेश मालवीय को समर्थन कि उम्मीद जगी हुई है।