प्रत्याशियों के चयन में फंसी कांग्रेस मल्हारगढ़ में घोषणा के बाद अचानक बदला माहौल…
///////////////////////////////
कांग्रेस की ओर से परशुराम सिसोदिया की घोषणा के बाद विरोध के स्वर शोशल मीडिया पर झलक रहा कांग्रेसियों का दर्द…
भाजपाई कह रहे कौन से भगवान से मंनन्त करते है जगदीश देवड़ा…!
कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा से पूर्व जिले में भाजपा के लिए तगड़े मुकाबले की सीट बनने वाली मल्हारगढ़ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा के बाद अचानक माहौल परिवर्तित होता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस ने काफ़ी मंथन के बाद यहा से परशुराम सिसोदिया को अपना प्रत्याशी बनाया है जिनका पुनः मुकाबला प्रदेश के वित्तमंत्री रहे जगदीश देवड़ा से होना है। भाजपा में पार्टी पदाधिकारियों के कारण उपजे कलह के चलते जनता,भाजपाई ओर कांग्रेसी भी इस सीट पर तगड़ा मुकाबला बता रहे थे। सबका मानना था की अबकी बार मुकाबला श्यामलाल जोकचंद से होना है और जोकचंद इस सीट को अंतिम क्षण तक हथियाने का हर संभव प्रयास करेंगे लेकिन कांग्रेस की घोषणा के बाद सबके स्वर बदले-बदले से दिखाई दे रहे है। कुछ भाजपाई तो यह भी कह रहे की जगदीश देवड़ा कौन से भगवान से मन्नत करते है क्यो की वह स्वयं चाहते थे की यह चुनावी मुकाबला अगर पूर्व में प्रत्याशी रहे परशुराम सिसोदिया से हुआ तो उनकी राह आसान हो जाएगी और आखिरकार हुआ भी वही कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी की घोषणा परशुराम सिसोदिया के रूप में कर दी है। परशुराम सिसोदिया की घोषणा के बाद विधानसभा में लगातार नाराजगी भी जाहिर होती हुई नजर आ रही है कई कांग्रेस के कार्यकर्ता शोशल मीडिया पर खुलकर प्रत्याशी का विरोध करते हुए नजर आ रहे है। अब देखना होगा की कांग्रेस प्रत्याशी अपने ही दल में उपजे कलह को किस प्रकार रोक पाते है लेकिन वर्तमान में परिस्थियां कांग्रेस के लिए अनुकूल नजर नही आ रही हैं।