सीतामऊ पुलिस एफएसटी कि बड़ी कार्यवाही, जनपद सदस्य प्रतिनिधि दिनेश सुर्यवंशी के कार से बेग मे रखी नगदी राशि 20 लाख रूपये किए बरामद

***********””””*************
सीतामऊ। सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सुवासरा तहसील के ग्राम अजयपुर निवासी जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच श्री दिनेश सुर्यवंशी के द्वारा कार में 20 लाख रुपए कि नगद राशि ले जाते हुए विधानसभा चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सीतामऊ पुलिस ने पकड़ा । पुलिस के लिए जांच का विषय है कि कानून कि पूरी तरह जानकारी होने के बाद भी इतनी बड़ी नगद राशि कहां से लेकर आ रहे थे और कहा दी जा रही थी। इतनी बड़ी राशि कहां खपाई जा रही थी। नियमानुसार इतनी बड़ी राशि जिस किसी को देना है तो उनके खाते में ट्रांसफर जमा किया जाना है। अधिकतम नगद राशि 20 हजार रुपए दी जा सकती है तो फिर यह राशि कितने लोगों को किस कार्य के लिए किसके माध्यम से यह सब पहलु जांच संदेह के घेरे में आते हैं।
जानकारी के अनुसार आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुऐ आदर्श आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती हेमलता कुरील गरोठ एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह के मार्गदर्शन में सीतामऊ थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला के नेतृत्व मे उ.नि. शुभम व्यास चौकी प्रभारी साताखेड़ी व एफ एस टी मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा द्वारा एक संदेही के आधिपत्य वाली कार से बेग मे रखी नगदी राशि कुल 20 लाख रूपये बरामद करने में बड़ी सफलता मिली है। 18.10.23 को थाना सीतामऊ क्षेत्रांतर्गत मेरियाखेड़ी चंबल नदी पुलिया रतलाम मंदसौर अंतर जिला चेकिंग पाईंट पर एफ एस टी टीम उनि के के वसुनिया व मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा द्वारा सुवासरा तरफ से आ रही क्रेटा कार क्रं एमपी 09 डब्लुएच 2247 को रोका जिसमे एक व्यक्ति (चालक) बैठा था जो कि चालक द्वारा अपना नाम दिनेश पिता फतेहचन्द सुर्यवंशी निवासी सुवासरा का बताया । जिसकी गाड़ी की तलाशी लेते एक बेग के अंदर से 20 लाख रूपये केश भरे होना पाये गये , उक्त व्यक्ति से 20 लाख रूपये नगदी के संबंध मे बिल की पुछते कोई संतोषप्रद जवाब नही दिया जो टीम द्वारा उक्त राशि को विधिवत जप्त किया गया । निरीक्षक किशोर पाटनवाला थाना प्रभारी सीतामऊ , उनि शुभम व्यास चौकी प्रभारी सीतामऊ , उनि के के वसुनिया थाना सीतामऊ , एफ एस टी मजिस्ट्रेट अंकित वर्मा , प्रआर 421 योगेश यादव प्रआर 252 विवेक सिंह आऱक्षक पप्पुलाल सैनिक गोपालसिंह का विशेष योगदान रहा है ।