इमली से भरे ट्रेक्टरो को सीतामऊ तहसीलदार ओर पुलिस की सयुक्त टीम ने किया जप्त ,वन विभाग सोया नीद में
****************
जन कल्याण युवा समिति ने शिकायत वन विभाग को दिन में की तब भी शाम तक कोई कार्यवाही नही कर पाया
सीतामऊ:- लगातार क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटाई की शिकायत को लेकर एसडीम शिवानी गर्ग के निर्देशन में तहसीलदार और पुलिस की संयुक्त टीम ने हरे पेड़ से भर दो ट्रैक्टर को किया जप्त,, जिसमें फलदार पेड़ इमली से भरे हुए थे,,दुर्गा कॉस्ट कला केंद्र के थे दोनो टैक्टर जो कि लंबे समय से हरे पेडों की कटाई कर रहे थे,, वही बात करे वन विभाग की तो यहां के वन रक्षक कालू सिंह केवल ओर केवल वन विभाग को।गुमराह करने और लकड़ी माफियाओं को बचाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे थे,वही सूचना देने वालो को भी गुमराह करते हुवे नजर आये,,ऐसा ही चलता रहा तो बहुत जल्द पर्यावरण और फलदार पेडों के लिए हमे तरसना पड़ेगा,,वही वन विभाग ऐसे वनरक्षक पर क्या कार्यवाही करता है।