डॉ. रघुवीर सिंह महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा जिला स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
**********”
सीतामऊ। डॉ. रघुवीर सिंह शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ द्वारा जिला स्तरीय बास्केटबाल महिला और पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l जिसमें शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर, शासकीय महाविद्यालय गरोठ तथा सीतामऊ की टीम ने भाग लिया l उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अंकित जी पटवा( जन भागीदारी अध्यक्ष शासकीय महाविद्यालय सीतामऊ), श्री राजेंद्र जी राठौड़ (सांसद प्रतिनिधि), डॉ. डी.के. भट्ट (प्राचार्य, सीतामऊ कॉलेज), श्रीरंजन पांडे (प्राचार्य श्री राम विद्यालय ) तथा श्री राजू कुमार, श्री रज्जाक मेव तथा श्री पंकज पाटीदार आदि क्रीड़ा अधिकारी मौजूद रहे l मैच की रेफरशिप श्री नरेंद्र सिंह( पीटीआई श्री राम विद्यालय) तथा आदित्य सेठिया ( पीटीआई सीएम राइस) द्वारा की गई l
उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ. राजेश कुमार वैष्णव, डॉ. रेखा कुमावत, सुश्री रानू धाणक, श्री रवि कल्याने, श्री सुनील कुमावत तथा बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे ।