*********””””””””””””””””*************
विनोद सांवला
नीमच । नगर की पुण्य धरा पर आचार्य श्री नानालाल जी महाराज साहब के पटधर आचार्य श्री 1008 रामलाल जी महाराज साहब के सानिध्य में नीमच की धर्मधरा पर हो रहे ऐतिहासिक चातुर्मास साधना महोत्सव में युवा समाजसेवी सुमित खींचा ने 36 उपवास की उग्र तपस्या की।
36 उपवास की तपस्या के उपरांत युवा सुमित खींचा का सोमवार 11 सितंबर 2023को आचार्य श्री की मांगलिक के उपरांत पारना होगा सुमित की इस उग्र तपस्या के प्रति समाज जनों व धर्म प्रेमियों ने खूब-खूब अनुमोदना की है।