***********–****************
मंडल के शामगढ़, कोटा एवं गंगापुर सिटी के यात्रियों को मिलेगा लाभ
कोटा। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा कोटा होकर वेरावल से बनारस के मध्य नई ट्रेन का संचालन किया जा रहा है यह साप्ताहिक गाड़ी संख्या 12945/12946 वेरावल-बनारस-वेरावल के मध्य नियमित रूप से बुधवार, दिनांक 13 सितम्बर को बनारस से एवं सोमवार, दिनांक 18 सितम्बर को वेरावल से चलेगी।
उद्घाटन स्पेशल गाड़ी संख्या 02945 वेरावल-बनारस सुपरफास्ट(उद्घाटन सेवा):-
नई ट्रेन के शुभारम्भ में गाड़ी संख्या 02945 उद्घाटन स्पेशल, वेरावल से सोमवार, 11 सितम्बर को सुबह 04:15 बजे प्रस्थान कर कोटा 23:35 बजे आगमन कर बनारस अगले दिन 14:35 बजे पहुँचेगी।
नियमित नई गाड़ी संख्या 12945/12946 वेरावल-बनारस-वेरावल सुपरफास्ट(नियमित सेवा):-
गाड़ी संख्या 12945 वेरावल से बनारस के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक सोमवार सुबह 04:15 बजे प्रस्थान कर कोटा मंडल के शामगढ़ 21:28 बजे आगमन, कोटा 23:35 बजे एवं अगले दिन गंगापुर सिटी रात 01:38 बजे आगमन कर बनारस 14:35 बजे पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 12946 बनारस से वेरावल के लिए प्रस्थान अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रत्येक बुधवार सुबह 07:30 बजे प्रस्थान कर कोटा मंडल के गंगापुर सिटी 20:20 बजे, कोटा 22:30 बजे एवं अगले दिन 00:13 बजे शामगढ़ आगमन कर वेरावल 18:45 बजे पहुँचेगी।
गाड़ी का ठहराव स्टेशन- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में वेरावल-बनारस-वेरावल के मध्य जूनागढ़, जेतलसर, वाडिया देवली, कुंकावाव, चीतल, खिजडिया, लाठी, ढोला जं., बोटाद, धंधुका, सरखेज, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, इटावा, गोविंदपुरी और प्रयागराज स्टेशनों पर रुकेगी ।
कोच कंपोजीशन- यह गाड़ी में 01 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 01 पेंट्रीकार, 08 स्लीपर, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 24 आईसीएफ कोच होंगें।
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जनसम्पर्क अधिकारी-कोटा श्री रोहित मालवीय ने बताया कि सर्व-संबंधित स्टेशनों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि उक्त नई ट्रेन की उचित जानकारी स्टेशन, एनटीईएस, रेल मदद 139 एवं ऑनलाइन प्राप्त कर यात्रा करें।