मंदसौर जिलासीतामऊ
रामगढ़ में सात दिवसीय भागवत कथा में श्री कृष्ण सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया
*********************
सालरिया- रामगढ़ में गांव वासियों के सहयोग से युग संत श्री गोवर्धन जोशी लोट खेड़ी(भानपुरा) के मुखारविंद से सात दिवसीय संगीतमय भागवत कथा की पूर्णाहुति संपन्न हुई कथा के सातवें दिन श्री जोशी द्वारा श्री कृष्ण सुदामा के चरित्र का वर्णन किया गया तत्पश्चात महा आरती एवं महाप्रसाद वितरण की गई जिसमें आसपास के सैकड़ो ग्राम वासियों ने भारतीय एवं प्रसादी ग्रहण कर भक्ति का लाभ लिया।