मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश मंदसौर 11 सितम्बर 2023

जिले की 2 लाख 71 हजार बहनों को आज 27 करोड़ 16 लाख का हितलाभ मिला : वित्त मंत्री श्री देवड़ा
वित्त मंत्री श्री देवड़ा ने मल्हारगढ़ क्षेत्र में 12 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया
मंदसौर 10 सितम्बर 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के साथ-साथ मंदसौर जिले की 2लाख 71 हजार 649 लाड़ली बहनों के खातों में दोपहर 2 बजे ग्वालियर जिले से 27 करोड़ 16 लाख 49हजार रुपए की राशि का वितरण किया। यह राशि सभी बहनों के खातों में डीबीटी के माध्यम से मिली। जिलेमें हर गांव एवं शहर तथा वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी स्थानों परदेखा सुना गया।
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री जगदीशदेवड़ा ने मल्हारगढ़ में 2 करोड़ 93 लाख 8 हजार की लागत से निर्मित होने वाले मल्हारगढ़ से सोतलगंजमार्ग का भूमि पूजन किया। इसके पश्चात 6 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से निर्मित शासकीय औद्योगिकप्रशिक्षण संस्थान मल्हारगढ़ का लोकार्पण किया। ग्राम सुपड़ा में 3 करोड़ 86 लाख 4 हजार रुपए की लागत सेनिर्मित होने वाले सुपड़ा से खखराई मार्ग का भूमि पूजन किया। ग्राम में खेड़ा खदान में बालागुड़ा पैट्रोल पम्प
से खेड़ा खदान मार्ग का भूमि पूजन किया। मल्हारगढ़ में पौधारोपण भी किया। मल्हारगढ़ में राम मंदिरबाउंड्री के लिए एक लाख रुपए स्वीकृत किए। इस दौरान श्री नानालाल अटोलिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष,नगर परिषद अध्यक्ष सहित अन्य सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
इस अवसर पर वित्त मंत्री श्री देवड़ा द्वारा कहा गया कि 2008 से अभी तक मल्हारगढ़ विधानसभाक्षेत्र में 570 करोड़ की सड़के बनाई गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाचलाई हैं। जिसमें पात्र महिलाओं को प्रतिमाह 10 तारीख को 1000 दिए जा रहे हैं। अक्टूबर माह से प्रतिमाह1250 रुपए प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं को अभी तो लाड़ली बहनों को 1 हजार रूपये देने से शुरुआत हुईहै आगे जाकर इसे बढ़ाकर 3 हजार रुपए तक किया जाएगा। मध्यप्रदेश में नारी सशक्तिकरण कि एक नई
शुरुआत हुई है। मध्यप्रदेश में सड़कों के क्षेत्र में क्रांति हुई है। जो कार्य हुए हैं। वह अकल्पनीय काम हुए हैं। एकसमय था जब गलियों में कीचड़ हुआ करती थी। अब कहीं पर भी हमें कीचड़ देखने को नहीं मिलती। एक एकगली में सीमेंट की सड़कें बनी हुई है। 24 घंटे बिजली मिल रही है। बिजली पर 25 हजार करोड़ की सब्सिडीसरकार दे रही है। बिना ब्याज के ऋण सरकार दे रही है। किसान सम्मान निधि किसानों को मिल रही हैं।बीच में कोई भी बिचोलिया नहीं है। नदियों को जोड़ने का कार्य जो कि एक बहुत बड़ा कार्य था। यह सरकार ने
किया है। जिससे हर क्षेत्र को पानी मिल रहा है।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता द्वारा कहा गया कि, प्रधान मंत्री ने विश्व में भारत का डंका बजाया है। पूरे विश्वमें भारत की अलग छवि है। 2024 तक प्रत्येक घर में नल एवं हर व्यक्ति को आवास मिलेगा। कोई भी व्यक्तिइन दोनों सेवाओं से वंचित नहीं रहेगा। सरकार ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज का प्रबंध किया है।सरकार ने गौमाता का भी ध्यान रखा है। गाय के लिए हर विकासखंड में दो-दो एंबुलेंस प्रदान की है। जिससेगौ माताओं का समय पर इलाज संभव हो सके। सीएम राइज स्कूल, मेडिकल कॉलेज जैसे कल्याणकारी कार्यकरोड़ों की लागत से बनाए गए। सड़कें व्यापार के लिए रीढ़ की हड्डी होती है। 8 लेन के माध्यम से 6 घंटे मेंदिल्ली, मुम्बई पहुंच सकते हैं। एक एक गांव तक सड़कों का जाल बिछाया है। अगर वह जाल बिछाया है तो वह सरकार ने बिछाया है।

====================

श्री असगर मेव मंदसौर माकेटिंग सोसायटी के पुनः उपाध्यक्ष निर्वाचित
मंदसौर। मध्यप्रदेश मेव समाज के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री असगर भाई मेव विगत दिनों मंदसौर माकेटिंग के चुनाव में पुनः उपाध्यक्ष चुने गये है। माकेटिंग कार्यालय पर हुई चुनाव प्रक्रिया में श्री असगर भाई मेव को कार्यसमिति सदस्यो ने उपाध्यक्ष पद पर सर्वानुमति से निर्वाचित किया।
यह उल्लेखनीय है कि श्री मेव लगातार मंदसौर माकेटिंग सोसायटी के सदस्य रहे है। पूर्व में भी दो बार उपाध्यक्ष निर्वाचित हुये थे। श्री मेव के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचन पर पूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र नाहटा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विपिन जैन आदी ने शुभकामनाये प्रदान की है।

========================

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टकरावद में नत्र शिविर सपन्न
171 का चेकअप हुआ, 29 के मोतियाबिंद ऑपरेशन हुए
मन्दसौर। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टकरावद में गोमाबाई नेत्रालय नीमच के सहयोग से विशाल नेत्र रोग निवारण शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे कुल 171 मरीजों का चेकअप किया गया और 29 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया । जिन्हें बस द्वारा नीमच गोमाबाई नेत्रालय ले जाकर उन सब मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए जानकीराम धनगर ने बताया कि नेत्र शिविर में गोमाबाई स्टाफ के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ में डॉ. आसिफ खान सेक्टर सुपर वाइजर सुरेंद्र पाटीदार फार्मेसिस्ट राम धनगर, एल टी कुलदीप सिंह, सी एच ओ पंकज महर्षि, दिलकुश सालवी ,स्टाफ नर्स सीमा पवार ,गायत्री प्रजापत,दुर्गा धनगर,एएनएम संगीता बामनिया, एलटी अनिता मीणा, वार्ड बाय दिनेश कंडारा, चेतन हंस, हीना हंस ने अपनी सेवाएं दी। शिविर की सफलता पर ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया।

===============================

प्रदेश की प्रगति पर केंद्रित फिल्में गांव गांव में प्रदर्शित कर रहा विकास रथ
मंदसौर 10 सितम्बर 23/ शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये मुख्यमंत्री श्रीशिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिले में दो विकास रथ भेजे गये है। इन रथों में एलईडी लगी हुई है,एलईडी के माध्यम से विकास पर केन्द्रित फिल्में तैयार की गई है। इन फिल्मों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रदेशसरकार की योजनाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर तकविकास रथ पहुंच रहे हैं। विकास रथों में लगी एलईडी के माध्यम से विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखायेजा रहे हैं। इन वीडियो में जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म भी दिखाई जा रही है। जिसमें मध्यप्रदेश गान,मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब, मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब, अद्भुतमध्यप्रदेश, जन-सरोकार, वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो-कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में दिखाई जायेगी। जिलों में लगने वालेहाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों, ग्रामीण क्षेत्रों, नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख
स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।
भानपुरा जनपद के गांव गोवर्धनपुरा, बड़ोदिया, दुधली, सानडा, आमझरी, दाबलामाधौसिंह,काल्याखेडी, कैथूली, हरिगढ़, दातला, औसारा, संधारा, कालाकोट, बीडगांव मैं विकास रथ ने प्रचार प्रसारकिया। आगामी 11 सितंबर को गरोठ विकासखंड के गांव ऑसरना, मोखमपुरा, लेदीकला, लेदीखुर्द, बोरदाधुआखेडी, ढाबा, कैसोदा, चौकी, आकी, समेली मैं विकास रथ प्रचार प्रसार करेगा।
मंदसौर विधानसभा क्षेत्र के गांव बहादरी, ईटाईली, चांगली, बाजखेड़ी, अरनिया निजाम्मुदिन,पानपुर, हासली मैं विकास रन प्रचार प्रसार किया। आगामी 11 सितंबर को आक्याफत्तु, दमदम,मोहम्मदपुरा, छाजुखेड़ा, रसुलपुर, धाकड़ खेड़ी, सेतखेडी, निपानिया मेघराज, अजीजखेड़ी, राजाखेड़ी मैं प्रचार प्रसार करेगा।

================

ह‍स्‍ताक्षर अभियान चलाकर किया जा रहा है मतदाताओं को जागरूक

मंदसौर 10 सितंबर 23/ विधारसभा निर्वाचन 2023 के लिए मतदाता जागरूकता गतिविधियांनिरंतर रूप से जारी है। इन गतिविधियों के अंतर्गत हस्‍ताक्षर अभियान चलाकर मतदाताओं से मतदान करनेकी अपील की जा रही है तथा मतदान करने के लिए हस्‍ताक्षर लिए जा रहे हैं। हस्‍ताक्षर अभियान जिले मेंलगातार जारी है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्रमजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी-देश को खुशहाल बनायेगी।

=====================

कलेक्‍टर श्री यादव ने तीन आदतन अपराधी को किया जिलाबदर

मंदसौर 10 सितंबर 23/ कलेक्‍टर एवं जिला मजिस्‍ट्रेट श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा म.प्र.राज्‍यलोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत तीन आदतन अपराधीबाबू पिता मोहम्‍मद गुल्‍ला निवासी मुल्‍तानपुरा थाना वायड़ी नगर, आशिक पिता इब्रा‍हीम कोडा निवासीमुल्‍तानपुरा थाना वायड़ी नगर एवं सोनु उर्फ श्रवणपुरी पिता गोपाल पुरी गोस्‍वामी निवासी ईशाकपुर हामु.माली चौक थाना कोतवाली जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश जारी किया है। कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने आदेशित किया है, कि ये जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेशनहीं कर सकेगा।

===========================

प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों पर प्रतिबंध

मंदसौर 10 सितंबर 23/ कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा बताया गया कि गणेश चतुर्थी मेंप्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों के क्रय विक्रय की संभावनाऐं है। राष्‍ट्रीय हरित प्राधिकरण द्वारापारित आदेश जल संरचानाओं को प्रदूषण से बचाने के लिए प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों को प्रतिबंधितकिया गया है। ऐसी स्थिति में नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में इस बात की जॉच कराए कि कहीं भी प्‍लास्‍टर ऑफपेरिस की मूर्तियॉ निर्मित तो नहीं हो रही है। यदि निर्मित होती पाई जामी हैं तो उन्‍हें तत्‍काल जप्‍त किया
जाए। साथ ही नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग्‍स भी लगवाऐं जाऐं ताकि प्‍लास्‍टर ऑफपेरिस की मूर्तियों का क्रय विक्रय न हों तथा लोगों में इस बात को लेकर जागरूकता अभियान भी चलायाजाए। नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी स्थिति में प्‍लास्‍टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों का क्रय विक्रय न हो।

====================

विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर 4 लाख रू की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

मंदसौर 10 सितंबर 23/ विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु हो जाने पर मृतक के निकटतम वारिस को राजस्‍वपुस्‍तक परिपत्र कण्डिका 4(1) के तहत आर्थिक सहायता देने का प्रावधान है। जिसके तहत निवासीलाम्‍बीखेड़ी तहसील गरोठ की विनोदबाई की मोटर चालू करते समय विद्युत करण्‍ट से मृत्‍यु होने पर मृतकके निकटतम वारिस को 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद मंजूर की गई है।

====================
लोक सेवा केंद्र पर दि जा रही सेवाएं एवं सीएम जनसेवा की गतिविधियां 15 सितम्‍बर तक होगी आयोजित
मंदसौर 10 सितंबर 23/ राज्‍य लोक सेवा अभिरकण भोपाल के निर्देशन में कलेक्‍टर श्री दिलीपकुमार यादव द्वारा बताया गया कि लोक सेवाओं के प्रदाय की गारंटी अधिनियम 2010 कें अंतर्गत संचालितलोक सेवा केद्रों के माध्‍यम से नागरिकों को प्रदाय की जाने वाली सेवाएं एवं सीएम जनसेवा की गतिविधियों जिले में 15 सितम्‍बर 2023 तक आयोजित की जाएगी।

====================

रूपचांद आराधना भवन में पर्युषण पर्व 12 से 19 सितम्बर तक होगी विविध गतिविधियां

मंदसौर। श्री केशरिया आदिनाथ श्री संघ अध्यक्ष श्री दिलीप डांगी, सचिव श्री संदीप धींग, कोषाध्यक्ष श्री छोटेलाल जैन, चातुर्मास समिति अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि दिनांक 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व, रूपचांद आराधना भवन में हर्षाेल्लास के वातावरण में मनाये जायेंगे।
रूपचांद आराधना भवन चौधरी कॉलोनी में विराजित प.पू. जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में पर्युषण पर्व के 8 दिवस में विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित होगी। प्रतिदिन प्रातः 9 से 10.30 बजे तक साध्वीजी के द्वारा कल्पसूत्र (शास्त्र) का वाचन होगा तथा इस अवसर पर प्रवचन भी होंगे। प्रतिदिन प्रातः 6.30 से 8.30 बजे तक चौधरी कॉलोनी स्थित भगवान शांतिनाथजी के मंदिर पर प्रक्षाल एवं उसके बाद केशर पूजा होगी। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे प्रभुजी की प्रतिमा की आरती होगी व उसके बाद प्रभुभक्ति के कार्यक्रम आयोजित होंगे। पर्युषण पर्व के दौरान 16 सितम्बर को पर्युषण पर्व के पांचवे दिवस प्रातः 9 बजे उपरांत वर्षभर की धार्मिक गतिविधियों की बोलिया लगाई जायेगी तथा साध्वीजी के द्वारा प्रभु महावीर व अन्य तीर्थंकरों का जन्मवाचन किया जायेगा। जन्मवाचन के उपरांत बोली लेने वाले लाभार्थी के घर तक श्रीसंघ का वरघोड़ा निकलेगा। 19 सितम्बर को पर्युषण पर्व के अष्टम दिवस संवत्सरी का पर्व मनाया जायेगा। श्रीसंघ से जुड़े परिवार इन दिन 24 घण्टे का उपवास रखेंगे। 20 सितम्बर को क्षमापना पर्व मनाया जायेगा। श्री केशरिया आदिनाथ श्रीसंघ सभी धर्मालुजनों ने अपील करता है कि वे पयुर्षण पर्व के दौरान 8 दिवस में प्रातःकाल व सायंकाल को व्यापार व्यवसाय बंद  रख पर्युषण पर्व के सभी कार्यक्रमों में भागीदारी करे।
———–
श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पर्युषण पर्व 12 से
मन्दसौर। 12 से 19 सितम्बर तक श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के पर्वाधिराज पयुर्षण पर्व मनाये जायेंगे। मंदसौर में चातुर्मास हेतु विराजित प.पू. जैन संत श्री पारसमुनिजी म.सा. आदि ठाणा 4 की पावन प्रेरणा व निश्रा में नईआबादी श्रीसंघ के द्वारा पर्युषण महापर्व के 8 दिवस में विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए नईआबादी श्रीसंघ अध्यक्ष अशोक उकावत, महामंत्री मनोहर नाहटा, राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष हेमंत मेहता, नवयुवक परिषद अध्यक्ष अशोक झेलावत ने बताया कि 8 दिवसीय पर्युषण महापर्व के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः 8.30 से 10.30 बजे तक जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी में श्री पारसमुनिजी व अन्य संतगणों के प्रवचन होंगे। प्रवचन के पूर्व संतगणों के द्वारा अंतगढ़ सूत्र का वाचन भी किया जावेगा। पर्युषण पर्व के प्रतिदिन प्रतिक्रमण भी होंगे। प्रतिक्रमण के लिये महिलाओं के लिये नवकार भवन एवं पुरूषों के लिये जैन दिवाकर स्वाध्याय भवन शास्त्री कॉलोनी का स्थान नियत रहेगा। इसके साथ ही जीवागंज स्थित जनकूपुरा स्थानक, शहर क्षेत्र स्थित जाम्बुवाला स्थानक व खानपुरा स्थानक में भी प्रतिक्रमण की क्रियाये की जायेगी। धर्मालुजन अपनी सुविधाजनक प्रतिक्रमण की क्रियाये में भागीदारी के लिये पहुँच सकते है। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नई आबादी सभी धर्मालुजनों से निवेदन करता है कि वे पर्वाधिराज पर्युषण पर्व तप त्याग से मनाये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}