रतलाममध्यप्रदेश

समाचार मध्य प्रदेश रतलाम 11 सितम्बर 2023

***************************

वीडियो प्रसारण द्वारा विकास रथ से हो रहा है शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार

रतलाम 10 सितंबर 2023/ रतलाम जिले में ग्राम रांकोदा, धामेडी, माउखेडी, काबुलखेडी, सुखेडा तथा शहरी क्षेत्र के कस्तुरबा नगर, मेन रोड, विरियाखेडी पेट्रोल पम्प, कामर्स कालेज, डोंगरे नगर, सिंधी कालोनी, कोलपुरा, भूरापानी, कालियागारी, चंपेलीखेडा, सेलियारुण्डी, केशरपुरा, पालवा, कुण्डा, काला भाटा, छायनी आदि क्षेत्रों में विकास रथ के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी वीडियो प्रसारण कर दी गई।

विकास रथ के संचालन के साथ ही आमजन द्वारा सहभागिता की जा रही है। विकास रथ को स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग एवं निरन्तर मार्गदर्शन मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में विकास रथ का संचालन आगामी लगभग 40 दिनों तक किया जाएगा। रतलाम शहर में 11 सितम्बर को हाट रोड से सुभाष नगर मेन रोड कम्युनिटी हाल तक, कम्युनिटी हाल से श्रीकृष्ण टाकिज होते हुए मेन रोड तथा वार्ड क्र. 48 के आबकारी चौराहा से सूरज हाल मेन रोड होते हुए वेदव्यास कालोनी, खटिक मोहल्ला क्षेत्रों में वीडियो प्रसारण कर आमजन को शासकीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

=========================

जिले की लाडली बहनों के बैंक खातों में पहुंचे 24 करोड़ 74 लाख रुपए

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राशि अंतरित की

रतलाम 10 सितंबर 2023/ प्रत्येक माह की 10 तारीख की तरह जारी सितंबर माह की 10 तारीख भी प्रदेश के साथ-साथ जिले की लाडली बहनों के लिए खुशियां लेकर आई जब उनके भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री लाडली बहन की इस माह की किस्त राशि अंतरित की।

जिले की 2 लाख 57 हजार 174 लाडली बहनों के बैंक खातों में मुख्यमंत्री द्वारा 24 करोड़ 74 लाख  5 हजार रुपए राशि अंतरित की गई। रतलाम के कम्युनिटी हॉल में कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां महापौर श्री प्रहलाद पटेल तथा अन्य जनप्रतिनिधि एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा एवं बड़ी संख्या में लाडली बहने मौजूद थी। इस अवसर पर पूरे जिले में आयोजित कार्यक्रमों में राज्य स्तरीय कार्यक्रम से  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की उद्बोधन को  देखा सुना गया।

नामली में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ

जिले के नामली में भी मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्यमंत्री से शिवराज सिंह चौहान की उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। मुख्यमंत्री  द्वारा लाडली बहना योजना अंतर्गत पंजीकृत अंतिम रूप से पात्र समस्त महिलाओं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्ड बैंक खातों में माह सितम्बर  की मासिक आर्थिक सहायता राशि का अंतरण किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से नगर परिषद नामली के सभाकक्ष में देखा सुना गया। इस अवसर पर  अध्यक्ष श्रीमती अनीता परिहार, उपाध्यक्ष श्रीमती पूजा योगी, सभापति तुफान सिंह सोनगरा, पार्षद बलवानसिंह (बबलू बना), उपाध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीनाथ योगी, मेघराज परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नासिर अली एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी व महिला बल विकास से अनील जैन व  विष्णु मेडम, आंगनवाडी कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

===========================

अब हमारे घर खर्च की परेशानी खत्म हो गई

रतलाम 10 सितंबर 2023/ रतलाम में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की माह सितंबर की किस्त राशि ढाई लाख से अधिक बहनों के खातों में पहुंची। इनमें अलकापुरी के रहने वाली त्रिवेणी भट्ट भी सम्मिलित है। त्रिवेणी का कहना है कि जब से उनको लाडली बहन योजना का लाभ मिलना शुरू हुआ है उनके घर खर्चों में आसानी हो गई है। बच्चों के छोटे-छोटे खर्च भी आसानी से पूरे हो जाते हैं। हमें हर महीने की 10 तारीख का इंतजार रहता है और हम बहने अपने भैया मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सदैव हृदय से आभार व्यक्त करती हैं।

=================

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री सिसौदिया का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 10 सितंबर 2023/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री महेन्द्रसिंह सिसौदिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 सितम्बर को प्रातः 10.00 बजे रतलाम से कालूखेडा के लिए प्रस्थान करेंगे। 10.45 बजे कालूखेडा में स्व. श्री महेन्द्रसिंह कालूखेडा की पुण्यतिथि कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 12.00 बजे ग्राम रानीसिंग में स्व. श्री महेन्द्रसिंह कालूखेडा की प्रतिमा का अनावरण कर 12.40 बजे कालूखेडा के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 1.30 बजे ग्राम तालीदाना के लिए रवाना होकर 1.40 बजे स्व. श्री महेन्द्रसिंह कालूखेडा गौशाला का शिलान्यस कर 2.00 बजे रतलाम के लिए प्रस्थित होंगे। दोपहर 3.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में सम्मिलित होंगे। दोपहर 3.30 बजे कार्यकर्ताओं से भेंट कर सायं 4.00 बजे इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।

=====================

रतलाम में 12 सितंबर को रोजगार मेला

बेरोजगार युवाओं को बड़ी संख्या में मिलेगा कंपनियों द्वारा रोजगार

रतलाम 10 सितंबर 2023/ जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में शासकीय आईटीआई परिसर रतलाम में 12 सितंबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को कंपनियों द्वारा  विभिन्न पदों पर रोजगार दिया जाएगा।

आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार ने बताया कि रोजगार मेले में प्रातः 10:00 बजे से 3:00 तक विभिन्न कंपनियों द्वारा पदों पर भारती की जाएगी। इस मेले में इंदौर की जस्ट डायल कंपनी, रतलाम की जीआर इंडस्ट्रीज, विल्सन फार्मर फर्टिलाइजर, सर जॉब प्लेसमेंट, टाइगर सिक्योरिटी, भारतीय जीवन बीमा निगम, अहमदाबाद की जेएस इंस्ट्रूमेंट, नीमच की सिस सिक्योरिटी, बांसवाड़ा की माही ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन, इंदौर की स्काई एंटरप्राइजेज तथा भोपाल की को फास्ट ऑर्गेनिक डायमंड प्राइवेट लिमिटेड, पीथमपुर की युवा शक्ति फाउंडेशन आदि कंपनियों सम्मिलित हो रही हैं।

कंपनियों द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट, एग्जीक्यूटिव, एचआर एग्जीक्यूटिव, मशीन ऑपरेटर, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स ऑफिसर, टेलीकॉलर, मार्केटिंग मैनेजर, रिसेप्शनिस्ट, सिक्योरिटी गार्ड, एजेंट, प्राचार्य, व्याख्याता, रिसेप्शनिस्ट, कंप्यूटर ऑपरेटर, टेक्नीशियन, एजेंट लेबर इत्यादि की भर्ती की जाएगी।

====================

रतलाम में रिडेंसिफिकेशन योजना के महत्वाकांक्षी कार्य प्रगति पर

रतलाम 10 सितंबर 2023/ रतलाम शहर में शासन की रिडेंसिफिकेशन योजना के अंतर्गत शहरी विकास के महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है। कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा योजना की क्रियान्वयन की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री श्री राजकुमार ने बताया कि रीडेसीफिकेशन योजना के तहत शहर में गोल्ड कांप्लेक्स निर्माण जैसी अत्यंत महत्वपूर्ण योजना पर कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके क्रियान्वयन से शहर के विकास में चार चांद लग जाएंगे। इसके अलावा जिला चिकित्सालय के 300 बेड के नवीन भवन का निर्माण किया जा रहा है जिस पर 50.37 करोड रुपए खर्च होंगे, कार्य प्रगति पर है। शहर में 750 सीट के ऑडिटोरियम का निर्माण भी किया जा रहा है, इस पर 9 करोड़ 23 लाख रुपया खर्च किया जाएगा। शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए 47 आवासों का निर्माण किया जा रहा है ऑफीसर कॉलोनी में निर्माणाधीन इस प्रोजेक्ट पर 14.94 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे।

हाउसिंग बोर्ड के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि रिडेंसिफिकेशन योजना में जिला जेल परिसर रतलाम की 1.94 हेक्टेयर भूमि में से 1.7038 हेक्टेयर भूमि का निवर्तन एवं सागोद रोड बिबड़ोद की 30.40 हेक्टेयर भूमि पर नवीन जेल परिसर निर्माण की योजना भी शामिल है जिसकी डीपीआर बनाने के लिए वास्तुविद की नियुक्ति की गई है। डीपीआर तैयार हो रही है अन्य औपचारिकताएं भी पूर्ण की जा रही है।

जिले में विगत 2003 से लेकर 2019 तक की 17 वर्षों की अवधि में हाउसिंग बोर्ड ने लगभग 18.44 हेक्टेयर भूमि पर पांच कॉलोनी का विकास किया है इनमें रत्नपूरी, जवाहर नगर, अलकापुरी, गंगासागर और सूरजमल जैन नगर शामिल है। इन निर्माण पर लगभग 8503.16 लाख लागत आई है। इनके निर्माण और विकास से शहर के लगभग 1000 हितग्राहियों को सस्ते दामों पर भूखंड उपलब्ध हुए हैं।

===================

पीएम स्वनिधि योजना से जिले के हजारों स्ट्रीट वेंडर्स ने संवारा अपने व्यवसाय को

रतलाम 10 सितंबर 2023/ पीएम स्वनिधि योजना से रतलाम जिले के हजारों फेरी वालो तथा छोटे-मोटे उद्यम, धंधे करने वाले व्यक्तियों के व्यवसाय को नया संबल मिला है। इस योजना ने खासतौर पर कोरोना कॉल तथा अन्य निजी कारणो से लोगों के पटरी से उतरे व्यवसाय को वापस पटरी पर ला दिया है।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि रतलाम जिले में योजना में बगैर ब्याज के 10 हजार रुपए की ऋण योजना में 9 हजार 907 स्ट्रीट वेंडर्स को लाभान्वित किया गया है। इस योजनाओं में 10 हजार 20 हजार एवं 50 हजार रुपए बगैर ब्याज का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इसके तहत प्रथम बार में 10 हजार रूपए का ऋण दिया जाता है इसको समय पर वापस करने पर  20 हजार तथा इसको वापस करने पर 50 हजार रूपए ऋण लेने के लिए व्यक्ति पात्र हो जाता है।

रतलाम जिले में योजना के तहत 20 हजार रूपए वाले ऋण सेगमेंट में 3453 व्यक्तियों को तथा 50 हजार रूपए वाले ऋण सेगमेंट में 1070 व्यक्तियों बैंकों के माध्यम से ऋण सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

पीएम स्वनिधि ने संवारा किशोर सोलंकी का जीवन

रतलाम में फेरी का व्यवसाय करने वाले किशोर सोलंकी का जीवन प्रधानमंत्री स्व निधि योजना ने सवारा है। बाजार में ठेले पर फास्ट फूड बेचने वाले किशोर सोलंकी की आर्थिक स्थिति लॉकडाउन में खराब हो चुकी थी। व्यवसाय नहीं चल रहा था, घर की रसोई तक की हालत खराब थी। पैसा नहीं होने से माल नहीं भर पा रहा था। ऐसे में पीएम स्वनिधि योजना काम आई। योजना की जानकारी मिलने पर किशोर ने नगर निगम पहुंचकर अपना नाम हितग्राहियों की सूची में दर्ज कराया, उन्हें 10 हजार रूपए का लोन मिला। ठेले पर माल भरा व्यवसाय अच्छे से चल निकलने पर 10 हजार वापस बैंक को जमा कर दिए तो उन्हें 20 हजार रूपए का लोन मिल गया। इस योजना से उनके जीवन की समस्याएं समाप्त हो गई। किशोर अपनी आर्थिक स्थिति की उन्नति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को हृदय से धन्यवाद देते हैं।

========================

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत  रतलाम जिले में 105 तालाबों का हुआ निर्माण

रतलाम 10 सितंबर 2023/ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अमृत सरोवर योजना अंतर्गत रतलाम जिले में भी 105 तालाबों का निर्माण किया जा चुका है। इस योजना में अब तक स्वीकृत समस्त तालाबों का निर्माण पूरा हो चुका है। योजना से न केवल महत्वपूर्ण रूप से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रोजगार मिला है बल्कि 200 हेक्टेयर से अधिक भूमि में अतिरिक्त रूप से सिंचाई क्षमता भी निर्मित हुई है जिसका लाभ ग्रामीण जनों को रबी की फसल में मिलेगा।

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धनोतिया ने बताया कि अमृत सरोवर योजना में रतलाम जिले के विकासखंड बाजना में सर्वाधिक 41 तालाबों का निर्माण किया गया है, जिन पर 662 लाख रुपये एक की लागत आई है। इनके निर्माण से आदिवासी किसानों के खेतों में 90.44 हेक्टेयर में सिंचाई क्षमता निर्मित हुई। जिले के एक और आदिवासी बाहुल्य सैलाना विकासखंड में भी 24 तालाबों का निर्माण आदिवासी कृषकों के लिए किया गया है जिन पर 384 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। सैलाना क्षेत्र में अमृत सरोवरों के निर्माण से 42 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई क्षमता निर्मित हुई है।

इसके अलावा जिले के रतलाम विकासखंड में 369 लाख रुपए खर्च करके 18 तालाबों का निर्माण किया गया है। आलोट में 129 लाख खर्च किए जाकर आठ तालाबों का निर्माण हुआ है। जावरा विकासखंड में 106.50 लाख रुपए खर्च किए जाकर तेरा तालाबों का निर्माण हुआ है। इन तालाबों में सिंचाई के अलावा मछली पालन तथा सिंघाड़े की खेती भी की जा रही है। तालाबों के इस्तेमाल के लिए 102 कृषक समूहों का गठन किया गया है  इन समूहो में 1036 सदस्य सम्मिलित है।

========================

ग्राम को नशा मुक्त करने, पीआरए द्वारा गांव की समस्या का निराकरण, ग्राम को स्वच्छ बनाना और पैसा एक्ट को धरातल तक पहचान

रतलाम 10 सितंबर 2023/ मांगलिक भवन सरवन में में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022, एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मांगलिक भवन सरवन में पैसा मोबालाइजर, प्रस्फुटन समिति के सदस्यों, सचिव, सरपंच, रोजगार सहायक, सामाजिक कार्यकर्ता, गांव के पटेल, तड़वी, पैसा समिति अध्यक्ष, सीएमसी एलडीपी के छात्र छात्राओ का रखा गया।

इस अवसर पर जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद श्री रत्नेश विजयवर्गीय, पैसा समन्वयक श्री दिनेश वसुनिया, विकासखंड समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सैलाना श्री रतनलाल चरपोटा, मेंटर श्री अभिषेक चौरसिया, कलावती डोडियार, श्री दिनेश गहलोत, श्री परमेश माल, नवांकुल संस्था प्रमुख श्री मानसिंह मईड़ा, पैसा एक्ट अध्यक्ष श्री देवीलाल खराड़ी उपस्थित रहे।

रत्नेश विजयवर्गीय द्वारा संबोधित करते हुए बताया कि बिरसा मुंडा के जन्मदिवस से प्रदेश में पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 लागू कर दिए गए। इसमें अनुसूचित क्षेत्रों की ग्रामसभा को सशक्त बनाया गया है। जो कि मध्यप्रदेश के 89 विकासखंड में लागू किया है, पेसा एक्ट के तहत आदिवासी समुदाय की पारंपरिक सामाजिक व्यवस्था को मान्यता दी गई है।केंद्र सरकार ने पेसा अधिनियम 1996 कानून लागू किया था। मध्यप्रदेश के बड़े आदिवासी नेता और झाबुआ के सांसद रहे श्री दिलीप सिंह भूरिया की अध्यक्षता में समिति बनी थी, उसकी अनुशंसा पर ही यह मॉडल कानून बना था। यह बात अलग है कि 24 दिसंबर 1996 को पेसा कानून देश में लागू हुआ था लेकिन देश में सबसे अधिक आदिवासियों के घर यानी मध्यप्रदेश में कानून लागू करने में 27 साल लग गए। इससे पहले देश के 6 राज्यों हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र ने पेसा कानून बनाए गए हैं।

देश में जनजातीय समुदाय की आबादी 10 करोड़ है और इसमें से डेढ़ करोड़ से ज्यादा मध्य प्रदेश में हैं। पेसा कानून किसी के खिलाफ नहीं है। यह मध्य प्रदेश के 89 जनजातीय ब्लॉक में लागू होगा। यह शहरों में नहीं बल्कि गांव में लागू होगा। ग्रामसभाओं में जनजातीय समुदाय के अलावा वहां रहने वाले अन्य लोग भी सदस्य रहेंगे। मेले और बाजार का प्रबंध, स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र ठीक चलें, आंगनबाड़ी में बच्चों को पोषण आहार मिले, आश्रम, शालाएं और छात्रावास बेहतर तरीके से चलें, यह सब काम ग्रामसभा देखेगी। शराब की नईं दुकानें बिना ग्रामसभा की अनुमति के नहीं खुलेंगी। शराब या भांग की दुकान अस्पताल, स्कूल या धार्मिक स्थान के पास है तो ऐसी दुकानें वहां से हटाने की अनुशंसा करने का अधिकार भी ग्रामसभा को होगा।

गांव से अगर काम के लिए युवक-युवती या किसी अन्य को ले जाया जाता है तो उसे पहले ग्रामसभा को बताना पड़ेगा कि ले जाने वाला कौन है, कहां ले जा रहा है ताकि जरूरत के वक्त उनकी मदद हो सकें। बिना बताए ले जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। तेंदुपत्ता तोड़ने और बेचने का अधिकार भी ग्रामसभाओं को दिया जाएगा। गांव में मनरेगा और अन्य कामों के लिए आने वाले धन से कौन सा काम किया जायेगा। इसे पंचायत सचिव नहीं बल्कि ग्रामसभा तय करेगी। गांव में तालाबों का प्रबंध अब ग्राम सभा करेगी चाहें सिंघाड़े लगाएं या मछली पालें और उससे जो आय होगी वह भी गांव के भाई-बहनों को प्राप्त होगी।

पेसा नियमों और अधिकारों के प्रति जागरूकता के लिए सभी प्रशिक्षित कार्यर्ताओं को अपने ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम करने के लिए कहा गया। रोल प्ले द्वारा ग्राम सभा की गई प्रतिभागियों को बताया गया कि किस प्रकार ग्राम सभा करना है। इसके उपरांत पीआरए तकनिक का प्रयोग करते हुए गांव का नक्शा बनवाया ओर उसमे गांव की समस्या को किस प्रकार दूर करे के बारे में  बताया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गए । नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत सभी को शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री रतनलाल चरपोटा द्वारा मंच का संचालन व आभार किया गया। पैसा कानून पर दिनेश वसुनिया पैसा समन्वयक द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। श्री पीरूलाल निनामा वनवासी कल्याण परिषद जिला समन्वयक, श्री रामू गामड़ पैसा अध्यक्ष सरवन, सरपंच सचिव, सीएमसी एलडीपी के छात्र , छात्राएं प्रशिक्षण में उपस्थित रहे।

=========================

पलसोढी तालाब से इस वर्ष मिलेगा और किसानों को रबी सिंचाई का लाभ

रतलाम 10 सितंबर 2023/ जिले के पलसोढी सिंचाई तालाब में पहली बार वर्ष 2023-24 में पूर्ण जल स्तर तक जल भराव हो चुका है। इस कारण इस वर्ष से पलसोढ़ी तालाब द्वारा किसानों को सिंचाई सुविधा का लाभ रबी सीजन ने मिल जाएगा।

कार्यपालन नियंत्रित जल संसाधन श्री पी.के. खरत ने बताया कि पलसोढ़ी सिंचाई तालाब योजना से बिबडोद, पलसोढी एवं रामपुरिया गांव की 390 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा निर्मित होगी जिससे 170 किस परिवार लाभान्वित होंगे। जो किसान पूर्व में परंपरागत खेती करते थे वह अब अतिरिक्त फसले ले सकेंगे। उद्यानिकी फसलों का लाभ भी ले सकेंगे। उल्लेखनीय है कि 965.279 लाख रुपए खर्च किए जाकर तालाब का निर्माण दिसंबर 2022 में पूर्ण किया गया। इसकी रूपांकित सिंचाई क्षमता 390 हेक्टेयर है।

======================

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 का दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर तक होगा संचालित

मिशन इंद्रधनुष 5.0 में नियमित टीकाकरण में छूटे हुए 5 साल तक के बच्चों और गर्भवती माताओं का होगा टीकाकरण

रतलाम 10 सितंबर 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आनंद चंदेलकर ने बताया कि जिले में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में गर्भवती माताओं और 5 साल तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। किसी कारण छूटे हुए हितग्राही के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए मिशन इंद्रधनुष 5.0 के दूसरे चरण का आयोजन 11 से 16 सितम्बर तक किया जावेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. रविन्द्र कुमार पाल ने बताया कि 5 साल तक के बच्चे और गर्भवती माताओं को टीकें लगाये जा रहे हैं। अगर नियमित टीकाकरण में किसी कारण से नियमित टीके लगाने से छुट गये है, वे अपने निकटतम स्वास्थ्य कार्यकर्ता से सम्पर्क कर इस महत्वपूर्ण अभियान में टीका अवश्य लगवाये। किसी भी बीमारी को जड़ से मिटाना है तो उसके लिए टीके के सभी निर्धारित डोज समय पर लगवाना आवश्यक है। मिशन इंद्रधनुष की सबसे खास बात ये रहेगी कि टीकाकरण यूविन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। अब ये डिजिटल प्लेटफार्म पर होगा।

माताओं को पहली बार गर्भवती होने पर टीडी के दो डोज और दूसरी या अधिक बार गर्भवती होने पर बूस्टर डोज लगेगा। बच्चों के जन्म पर ओपीवी, बीसीजी और हेपेटाइटिस बी का टीका लगता है। इसके बाद 5 अन्य तरह के टीके इसमें कवर किए जाएंगे। मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण 6 दिन चलेगा।

========================

तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेला 11 सितम्बर से

रतलाम 10 सितंबर 2023/ जिला प्रशासन तथा म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत द्वारा जिले के स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित सामग्री के विक्रय हेतु तीन दिवसीय आजीविका उत्पाद मेले का शुभारम्भ 11 सितम्बर को सजन प्रभा हाल, अजंता टाकिज रोड पर किया जाएगा। मेला 11 सितम्बर से 13 सितम्बर तक प्रातः 10.00 से रात्रि 9.00 बजे तक खुला रहेगा। मेले में रेशम धागे से निर्मित चूडियां, ब्लाक प्रिंट चादरें, मसाले, हाथ से निर्मित दाले, शो पिस आयटम, आदिवासी तीर कमान, ज्वार, बाजरा, मक्का का आटा, नमकीन आयटम, अचार, पापड, छोटे झाडू, भगवान की पोषाक, झूमर, लाख की चूडियां, केचुआं खाद आदि उपलब्ध हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}