अखिल भारतीय क्षत्रिय डांगी युवक संघ की बैठक हुई सम्पन्न
***********———***********
जो भी राजनीतिक पार्टी डांगी समाज को संगठन व सत्ता में मान सम्मान देगी जगह देगी हम उस पार्टी का साथ देंगे
बापुलाल डांगी/संस्कार दर्शन
अखिल भारतीय क्षत्रिय डांगी युवक संघ मन्दसौर जिले की बैठक डांगी युवक संघ जिला अध्यक्ष भुवानी सिंह डांगी की अध्यक्षता में बाबा रामदेव मन्दिर कचनारा में सम्पन्न हुईं।
जिसमे कई सामाजिक विषयों पर चर्चा हुई व साथ ही साथ राजनीतिक विषय पर भी चर्चा हुई जिसमें सभी समाज जनो वरिष्ठजनों व युवाओं ने कहा की आज डांगी समाज राजनीति क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है जिसका कारण यह है की जो भी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां समाज को सिर्फ इस्तेमाल करके छोड़ देती है अब डांगी समाज उनके साथ नही रहेगा।अब डांगी समाज का युवा जाग गया है, समझदार हो गया है तो जो भी राजनीतिक पार्टी डांगी समाज को संगठन व सत्ता में मान सम्मान देगी जगह देगी हम सब उसी पार्टी को सपोर्ट करेगें क्यों की आज मन्दसौर जिले के साथ साथ पूरे प्रदेश में डांगी समाज का एक बहुत बड़ा वर्ग है जो की स्थानीय उम्मीदवार के साथ साथ तख्ता पलट भी कर सकता है।
अतः जो पार्टी डांगी सामाज का साथ देगी डांगी समाज भी उस पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। इस अवसर पर सामाजिक बैठक में सैकड़ों की संख्या में डांगी समाज के युवा एवम् वरिष्ठ जन पधारे।कार्यक्रम का संचालन श्याम डांगी बोलिया द्वारा किया गया व आभार गोपाल डांगी बिशन्या ने माना।