सुवासरा थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए हुई शांति समिति की बैठक संपन्न
………………………………
सत्यनारायण सूर्यवंशी
सुवासरा। नगर में पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें एसडीओपी निकिता सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें थाना प्रभारी सुवासरा शिवांशु मालवीय ने नगर के सभी वरिष्ठ जनों व समाज जनों को बताया कि आने वाले त्योहारों को शांति एवं सद्भावना व भाईचारे से मनाए जैसे की ईद, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, ऐसे महापर्व को भाईचारे के साथ मनाया जाए।
शांति समिति की बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर बालराम परिहार, तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा, रुणीजा चौकी प्रभारी विकास गहलोत, बसई बीट प्रभारी लक्ष्मण सिंह डोडियार दिनेश गौतम, योगेश शर्मा,एव थाना सुवासरा क्षेत्र के सभी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनो के पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी रामगोपाल काला, राम गोपाल सनन, राजेश गुप्ता, सुनील मांदलीया, अमजद पठान, वीरेंद्र जैन, दिनेश गुप्ता, किशोर पाटीदार, अनिल पोरवाल दिलीप कुमावत, अशोक शर्मा, श्याम मुनिया, जितेंद्र माली, गोपाल टेलर, ओमनी होडा, अशरफ मिस्त्री, रईस सीसगर, शांतिलाल पाटीदार, अर्जुन सिंह चौहान, मुबारिक मंसूरी, अशोक धनोतिया, महेश धनोतिया भवानी शंकर गुप्ता,एव सभी पाषर्दगण व नगर के सभी पत्रकारों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।