शामगढ थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक संपन्न
………………………………
सत्यनारायण सूर्यवंशी
शामगढ। नगर में पुलिस थाना परिसर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें एसडीओपी निकिता सिंह के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक रखी गई जिसमें एसडीओपी निकिता सिंह ने नगर के सभी वरिष्ठ जनों व समाज जनों से आग्रह किया कि आने वाले त्योहारों को शांति एवं सद्भावना व भाईचारे से मनाए जैसे की ईद, जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, ऐसे महापर्व को भाईचारे के साथ मनाया जाए।
शांति समिति की बैठक में उपस्थित वरिष्ठ एसडीओपी निकिता सिंह, थाना प्रभारी राकेश चौधरी, शैलेंद्र सिंह कनेक्श अभिषेक सोनी एवं इंदौरी लाल फारूख मेव कैलाश कोठारी एवं नगर परिषद के सभी वरिष्टगण एवं पार्षद गण व नगर के सभी समाजसेवी एवं वरिष्ठ जनों व सभी पत्रकारों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।