मंदसौर जिलासीतामऊ
अंबर पब्लिक स्कूल बिशनिया में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया
***********************
संस्कार दर्शन _राहुल रत्नावत
बिशनिया।अंबर पब्लिक स्कूल बिशनिया में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जिसको लेकर विद्यालय में भैया बहनों द्वारा श्री राधा कृष्ण का किरदार निभाते हुए विद्यालय परिवार द्वारा जन्मोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया ।
बच्चों को शिक्षा के साथ धार्मिक संस्कृति के आधार पर एक नई दिशा दिखाने का कार्य किया साथ ही सभी भैया बहनों को यह भी बताया कि भगवान श्री कृष्णा के जन्मोत्सव पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी भैया बहनों के साथ श्री कृष्ण जन्म उत्सव के साथ मटकी फोड़ का अयोजन भी किया जिसने विद्यालय परिवार समस्त आचार्य दीदी व भैया बहिन उपस्थित रहे।