चिताखेडी़ में नहीं हटी शराब कि दुकान,लोग पहुचे कलेक्टर की जनसूनवाई में
**************——**********
पिपल्या जौधा (मानसिंह डाँगी) चिताखेडी गाव से शराब दुकान हटवाने को लेकर चिताखेडी के लोग जनसूनवाई मे पहुचे व जिला कलेक्टर को गाव मैं से बाहर शराब दुकान लगवाने की मांग की ग्रामीणौ ने पुर्व मे भी मुख्यमंत्री की पिपलिया मण्डी सभा व मल्हारगढ एसडीएम विवेक सोनकर को भी ज्ञापन दिया था लेकिन आजतक कोई सूनवाई नही हुई इसलिये ग्रामीणो मैं सरकार के प्रति आक्रोश है।
मंगलवार को चीताखेड़ी से शराब दुकान हटाने के मामले में कलेक्टर साहब को जनसुनवाई में चीता खेड़ी ग्राम वासियों ने आवेदन दिया ग्रामीणौ ने कहा की अगर चीता खेड़ी में शराब की दुकान गांव से बाहर 2 किलोमीटर दूर पर नहीं हटी तो इसका खामियांजा बीजेपी सरकार को भुगतना पड़ेगा क्योंकि ग्रामवासी बीजेपी का चिताखेड़ी से बहिष्कार करेगे।
ग्रामीण मनोहरसिंह देवड़ा, विजयपाल सिंह, धनपाल सिंह, दशरथ सिंह, नंदराम मीणा, कुलदीप सिंह जालम सिंह सरवन सिंह ने बताया की हमने आवेदन मुख्यमंत्री जी को पिपलिया आए थे तभी दिया गया था व मल्हारगढ़ एसडीएम विवेक सोनकर को भी आवेदन दिया था गया पर अबतक ईस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया इसको लेकर जिला कलेक्टर को जन सुनवाई में आवेदन दिया गया फिर भी इसके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो क्या यह दुकान आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के इशारों पर चल रही है जो गांव के अंदर बीचों-बीच मंदिर के पास यह दुकान संचालित हो रही है तो वहीं गांव वाले का कहना है की अगर गाव से शराब दुकान नही हटी तो हम भाजपा का बहिष्कार करेगे।
इनका कहना-
हमारे पास अबतक एसा कोई आवेदन नहीं आया है अगर शिकायत आती हैं तो जरूर जाँच करेंगे।
–वेभव ठाकुर आबकारी अधिकारी मंदसौर