सुवासरा पुलिस ने हत्या के अपराध मे पिछले 06 वर्षो से फरार आरोपी को पकड़ने मे सफलता हासिल की
**************************
सुवासरा- पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सौलंकी एवं एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकितासिंह के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी सुवासरा उनि शिवांशु मालवीय ने फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिये प्रथक प्रथक टीमें गठित कर वारंटीयो की धरपकड़ हेतु निर्देश दिये गये जो थाना सुवासरा पुलिस व्दारा थाना सुवासरा के हत्या के अपराध मे फरार वारंटी लक्ष्मणसिंह पिता भगवानसिंह सौ.राज. निवासी निपानिया थाना डग जिला झालावाड राजस्थान को अप.क्र. 168/2017 धारा 302,201,34 भादवि में गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार वारंटी / आरोपी लक्ष्मणसिंह पिता भगवानसिंह सौ.राज. उम्र 40 वर्ष निवासी निपानिया थाना डग जिला झालावाड राजस्थान
सराहनीय कार्य – उनि शिवांशु मालवीय थाना प्रभारी सुवासरा, उनि विकास गेहलोत, कार्य. प्र. आर. 524 मनीष लबाना, आर. 839 मनीष पाटीदार, आर. 724 गोविन्दसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।