समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 3 मई 2023

सीए अपने कर्तव्यों व नैतिकता के सिद्धांतों का पालन करते हुए कार्य करे- सीए असीम त्रिवेदी
सीए सीपीई चैप्टर द्वारा सेमिनार आयोजित
उक्त विचार सीए सीपीई चैप्टर द्वारा प्रोफेशनल इथिक्स, टैक्स ऑडिट रिपोर्ट एवं आयकर रिटर्न के नवीन प्रावधान, एवं रेरा सब्जेक्ट पर आयोजित सेमिनार में मुख्य अतिथि सीए असीम त्रिवेदी इंदौर ने प्रकट किये। आपने यह भी बताया कि मैं प्रथम बार मंदसौर आया हूूँ और मुझे सबसे ज्यादा प्रसन्नता इस बात की हो रही है कि मेरे अधिकतर विद्यार्थी को जिसको मैंने पढ़ाया है वह अपने प्रोफेशन में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है।
सेमिनार में सेंट्रल इंडिया रीजनल काउंसिल के सचिव सीए कीर्ति जोशी ने टेक्स ऑडिट रिपोर्ट एवं आयकर रिटर्न के नवीन प्रावधानों की जानकारी दी गई।
इसी प्रकार इंदौर ब्रांच के पूर्व चेयरमेन सीए आनन्द जैन ने अपने उद्बोधन में रेरा के बारे में जानकारी दी कि मई 2016 में घर खरीदारों के हितों की रक्षा के लिये यह कानून लाया गया है। नियमों एवं पेनल्टी के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गई।
सीए चैप्टर के अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने मंदसौर चैप्टर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए सभी अतिथियों का शब्दों के द्वारा अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सेमिनार की शुरूआत की गई।
अतिथियों का स्वागत सीए चैप्टर के सभी सदस्यों द्वारा मोतियों की मालाओं द्वारा किया गया। अतिथियों का परिचय सीए दिनेश जैन, सीए विकास भण्डारी एवं सीए अंकुश जैन द्वारा दिया गया। आभार प्रदर्शन सीए नयन जैन ने किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए सीए राजेश मण्डवारिया ने कहा कि हमने 8 सदस्यों के द्वारा एसोसिएशन प्रारंभ किया था उसके बाद आज वट वृक्ष का रूप लेते हुए मंदसौर सीए सीपीई चैप्टर शीघ्र ही ब्रांच का रूप लेने जा रही है। उपरोक्त जानकारी संस्था के अध्यक्ष सीए विरेन्द्र जैन ने दी।
सीए विरेन्द्र जैन
अध्यक्ष सुनील मित्तल, सचिव आयुष जैन सहित नवीन पदाधिकारियों ने ली शपथ
मन्दसौर। महावीर इंटरनेशनल मंदसौर केंद्र का पदग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बंसीलाल गुर्जर, विशेष अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी चेयरमैन प्रीतेश चावला एवं जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष ब्रजेश जोशी उपस्थित थे। नवीन अध्यक्ष सुनील मित्तल एवं सचिव सीए आयुष जैन सहित सभी नवीन पदाधिकारियों को शपथ अधिकारी एवं संचालकमंडल को महावीर इंटरनेशनल रतलाम-नीमच जोन के चेयरमेन राकेश जैन ने शपथ दिलाई।
निवृत्तमान अध्यक्ष राकेश चौधरी ने संस्था की सेवा गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान दानदाताओं के सहयोग के लिए उनका सम्मान भी किया। साथ ही ग्रुप सदस्य जिन्होंने वर्षीतप की तपस्या की उनका भी बहुमान किया गया। झोन चेयरमैन द्वारा राकेश चौधरी को रतलाम नीमच जोन के बेस्ट चेयरमैन का अवार्ड प्रदान किया।
इस अवसर पर नवीन अध्यक्ष सुनील मित्तल, सचिव सीए आयुष जैन, उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, भागचंद खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष पूरणमल कुमावत, सह सचिव प्रतीक पोखरना, प्रवक्ता ऋषभ फांफरिया ने अपने-अपने पद की शपथ ली ।
प्रारंभ में अतिथियों ने भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। नवकार मंत्र के गीत पर वीरा रानी पोखरना, सीए प्रजवी जैन, प्रियांशी चौधरी एवं अंशिता नाहर ने सुन्दर नृत्य की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में विशेष रूप से रतलाम-नीमच जोन के सचिव राजेंद्र नाहर एवं जोन कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, संस्थापक अध्यक्ष सीए वीरेंद्र जैन सहित सभी सदस्यगण, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव सीए आयुष जैन ने किया, आभार उपाध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने माना।
सीए आयुष जैन
लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण हम जैसी बिटिया उच्च शिक्षा तक पहुंच रही हैं : लाड़ली बिटिया मनीषा कुमावत
सरकार ने मंदसौर जिले में लाड़ली लाड़लियों के लिए लगभग 1 हजार करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की : विधायक सिसोदिया
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में संपन्न
मंदसौर 2 मई 23/ प्रदेश के साथ-साथ जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व मंदसौर विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती राम देवी बंसी लाल गुर्जर द्वारा सुशासन भवन स्थित परिसर में लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। पौधारोपण के अंतर्गत लाड़ली लक्ष्मी वाटिका में लाड़लियों ने दो बादाम के पौधे लगाए। उसके पश्चात कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले लाड़लियो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान बालिकाओं ने विभिन्न प्रकार की मार्शल आर्ट गतिविधियां भी सभी को बताई। इसी दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ ले रही बालिकाओं ने योजना से मिल रहे लाभ एवं उनके अनुभव को सभी के साथ साझा किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती रमा देवी बंशीलाल गुर्जर, श्री नानालाल अटोलिया, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, डीपीओ श्री पीसी चौहान, अन्य जिला अधिकारी, सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, लाड़ली बिटिया, पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन लाड़ली बेटियों के द्वारा ही किया गया। कार्यक्रम के अंत में लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही जिन लाड़लियों ने शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की उनको प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
अपने अनुभव को साझा करते हुए कुमारी मनीषा कुमावत ने बताया कि मैं बहुत गरीब परिवार से हूं तथा डोराना की रहने वाली हूं। मेरी घर की आर्थिक स्थिति बहुत चिंताजनक थी। उस कारण मेरे परिवार को मेरी शिक्षा को लेकर बहुत चिंता हुआ करती थी, लेकिन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की और उस योजना की वजह से मेरी शिक्षा की चिंता हमेशा के लिए समाप्त हो गई। इस योजना के कारण अब मेरी पढ़ाई बहुत अच्छे से चल रही है। इस योजना के कारण ही में आगे की पढ़ाई कर पा रही हूं। मैं वर्तमान में बीएससी प्रथम वर्ष की विद्यार्थी हूं और आगे भी बहुत अच्छी पढ़ाई करना चाहती हूं तथा एक बेहतर अफसर बनकर सबको दिखाना चाहती हूं। इस योजना के माध्यम से मुझे कक्षा छठी में प्रवेश करने पर 2000 की छात्रवृत्ति मिली। उसके बाद नवी में प्रवेश करने पर मुझे 4000 की छात्रवृत्ति मिली 11वीं एवं 12वीं के दौरान मुझे 6-6 हजार की छात्रवृत्ति मिली। जब मैंने कॉलेज में प्रवेश लिया तब मुझे 12 हजार 500 रुपए की छात्रवृत्ति भी मिली। जब मैं 21 वर्ष की हो जाऊंगी तब मुझे एक मुस्त राशि मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया द्वारा कहा गया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना एक ऐसी योजना है। जिसको सरकार ने कानून का दर्जा दिया है और इस योजना में जिले का महिला बाल विकास विभाग ने मुस्तैदी से काम किया है। आज जिले में इस योजना के अंतर्गत 81987 लाड़लियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है। इसके लिए सरकार ने सिर्फ मंदसौर जिले के लिए लगभग 1171 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है। आने वाले समय में जुलाई से अब लाड़लियों को स्कूटी देने का कार्य भी शुरू हो जाएगा। एक समय था जब बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था। लेकिन सरकार के विशेष प्रयास से और इन योजनाओं का परिणाम है कि अब मंदसौर जिले का सेक्स रेशों ही बदल गया है। उन्होंने विशेष तौर पर सभी बालिकाओं को कहा कि सभी अपनी अपनी शक्तियों का प्रयोग करें और अपने साहस, क्षमता के दम पर अपने घर, राज्य और अपने देश का नाम रोशन करें। आज का दिन पूरा बेटियों के लिए समर्पित है।
=============================
गायत्री परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत हर्बल गार्डन और स्कूल परिसर में की साफ सफाई
इस अवसर पर श्रमदानी महेंद्र चाचरिया ने कहा कि नगर में साफ सफाई की बहुत कमी है सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई पर न.पा.को ध्यान देना चाहिए। रमेश सोनी ने कहा कि स्वच्छता केवल कहने से नहीं करने से होती है, बड़े-बडे बैनर लगाने और भाषण देने से स्वच्छता नहीं होगी। दिनेश खत्री ने कहा कि नगर में अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक कार्यकर्ता निवास करते हैं। सभी अपने आस-पास की सफाई पर ध्यान दें तो नगर सुंदर हो सकता है।
योगेश सिंह सोम ने कहा कि नगर में साफ सफाई कार्य गायत्री परिवार स्वच्छता अभियान के चलाकर लोगों को एक अच्छा संदेश दे रहा है। श्रमदान में जिन्होंने अपना समय निकाल कर कार्य किया है वो धन्यवाद के पात्र हैं। उन्हें अपने कर्म का फल अवश्य मिलता है।
आज के श्रमदानी दिनेश खत्री, रमेश सोनी, महेंद्र चाचरिया, योगेश सिंह सोम, कैलाश,हरिश आदि उपस्थित थे। अंत में शांति पाठ कर कार्य का समापन किया गया। यह जानकारी बालाराम दड़िंग ने दी ।
योगेश सिंह सोम
स्वच्छता अभियान प्रभारी
पूर्व सीएम के खिलाफ निन्दा प्रस्ताव पारित किया
महेश व्यास लदूसा
लाड़ली कुमारी पार्वती को मिला लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ
मन्दसौर 2 मई 23/ सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का मंदसौर जिले की कुमारी पार्वती को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है l
लाड़ली पार्वती कहती है कि इस योजना की वजह से मेरी शिक्षा की चिंता हमेशा के लिए समाप्त हो गई। इस योजना के कारण अब मेरी पढ़ाई बहुत अच्छे से चल रही है। इस योजना के कारण ही में आगे की की पढ़ाई कर पा रही हूं। मैं वर्तमान में बीएससी प्रथम वर्ष की विद्यार्थी हूं और आगे भी बहुत अच्छी पढ़ाई करना चाहती हूं तथा एक बेहतर अफसर बनकर सबको दिखाना चाहती हूं। इस योजना के माध्यम से मुझे कक्षा छठी में प्रवेश करने पर 2000 की छात्रवृत्ति मिली। उसके बाद नवी में प्रवेश करने पर मुझे 4000 की छात्रवृत्ति मिली 11वीं एवं 12वीं के दौरान मुझे 6-6 हजार की छात्रवृत्ति मिली। जब मैंने कॉलेज में प्रवेश लिया तब मुझे 12 हजार 500 रुपए की छात्रवृत्ति भी मिली। जब मैं 21 वर्ष की हो जाऊंगी तब मुझे एक मुस्त राशि मिलेगी। इसके लिए लाड़ली पार्वती ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया ।
=============================
जनसुनवाईं में आज 47 आवेदन आयें
मंदसौर 2 मई 23/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुशासन भवन सभाकक्ष में ग्रामीण जनों की समस्याएं सुनी प्रति मंगलवार की तरह जिला कलेक्ट्रेट (सुशासन भवन) में साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जिले भर से आए 47 आवेदकों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर श्री यादव ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपनी समस्या/ शिकायत/ मांग/ आर्थिक सहायता संबंधी आवेदन दिये। जनसुनवाई में दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम जुडवाने, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास मंजूर करने, निजी भूमि पर अवैध अतिक्रमण, भूमि विवाद, बीमारी सहायता, आपसी विवाद, शिक्षा ऋण दिलाने, सामुदायिक सुविधा घर (कम्युनिटी टायलेट) बनवाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये ।
=============================
राहत प्रकरणों का समयावधि में निराकरण करें- कलेक्टर श्री यादव
जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न
मंदसौर 2 मई 23/ जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया की अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठक कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपनिरीक्षक श्री आर. एस. पंवार, श्री भगवानसिंह चौहान विशेष लोक अभियोजक, सुश्री रेखा पांचाल जिला संयोजक एवं अशासकीय सदस्य श्री नीहालचंद, श्री देवीलाल एवं श्री भगवतीलाल उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की एवं राहत प्रकरणों को समयावधि में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
=============================
मध्यप्रदेश खेल अकादमी के लिए प्रतिभागियों का चयन 5 एवं 7 मई को
मंदसौर 2 मई 23/ जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी की रोइंग और सेलिंग विधा वर्ष 2023-24 के लिए मन्दसौर से प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन रोइंग विधा के लिए चयन 5 मई को प्रातः 8 बजे से और सेलिंग विधा के लिए चयन 7 मई 2023 को दोपहर 3.30 बजे से हॉकी स्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर किया जाएगा। विधा में 13 से 16 वर्ष के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन भोपाल से आए तकनीकि टीम के सदस्य करेंगे। प्रतिभा चयन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को चयन आयोजन में जन्म प्रमाण-पत्र साथ लाना और आवश्यक स्पोर्ट्स किट में आना अनिवार्य होगा।
==============================
राम नाम के साबुन से जो मन का मेल छुड़ाएगा
निर्मल मन के दर्पण में वह राम का दर्शन पाएगा
भजनों पर झूमे भक्त तो कविताओं ने खूब गुदगुदाया
स्व. श्रीमती अंजू भावसार की स्मृति में आयोजित इस समारोह में जब लोकेंद्र पांडे ने ‘‘राम नाम साबुन से जो मन का मेल छुड़ाएगा, निर्मल मन के दर्पण में वह राम का दर्शन कर पाएगा ’’ तथा ‘‘रचा है सृष्टि को जिस प्रभु ने’’ भजन सुनाया तो पूरा माहौल राममय हो गया । चेतन व्यास में ‘‘कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं’’ गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया । गौरव जोशी ने ‘‘अच्युतम केशवम …राम नारायणम’’ सुना कर माहौल को कृष्ण भक्ति के रंग में रंग दिया। नरेंद्र त्रिवेदी ने ‘‘राम रमैया गाए जा’’ पर खूब दाद बटोरी। राजा सोनी ने अपने भजन से भगवान पशुपतिनाथ का महिमामंडन किया।
हास्य कवि नरेंद्र भावसार में ‘‘मुं एकलो कई कई करूं ने कठे कठे मरु’’ सुनाकर हंसा हंसा कर लोटपोट कर दिया। श्रीमती चंदा डांगी ने पर्यावरण को बचाने की अपील करते हुए रचना सुनाई। गोपाल त्रिपाठी ने ‘‘आया था जदी नहाया था जावांगा जदी नहावांगा’’ मालवी हास्य से ओतप्रोत इस कविता से खूब हंसाया व दाद बटोरी। अजय डांगी ने जीवनसाथी की आवश्यकता बताते हुए रचना पढी। ममता झाला ने संसार की नश्वरता को बताती हुई रचना माना कि दुख शाश्वत है का पाठ किया। ललित बटवाल, दिलीप जोशी, मुकेश झाला ने भी काव्य पाठ किया।
अतिथि बृजेश जोशी ने मार्गदर्शन देते हुए कहा कि वर्तमान नई पीढ़ी सक्षम है नई पीढ़ी को सकारात्मकता की ओर मोड़ने की आवश्यकता है तभी समाज विकास के पथ पर अग्रसर होगा। अध्यक्षता करते हुए पुरातत्वविद कैलाशचंद पांडे ने कहा कि इस प्रकार की गोष्ठियों के माध्यम से समाज में नई चेतना का संचार होता है। अतिथि डॉ. घनश्याम बटवाल ने गुरु की वंदना करते हुए गुरु के महत्व को प्रतिपादित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन नरेंद्र त्रिवेदी एवं गोपाल दास बैरागी द्वारा किया गया व आभार नवीन भावसार ने माना।
नवीन भावसार
मन्दसौर। श्री दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज के दर्जी समाज उत्थान सेवा समिति जिला मंदसौर की एक आवश्यक बैठक मंदसौर स्थित भगवान शनि महाराज मंदिर खानपुरा पर आयोजित की गई।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष दिनेश टेलर आकोदड़ा ने अपनी जिला स्तरीय कार्यकारिणी का विस्तार दर्जी समाज उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष दिनेश पेंटर के उपस्थिति में किया। जिसमें संगठन संरक्षक भगवतीलाल सोलंकी सुवासरा, सरपंच दिलीप हैमावत जावरा, श्याम बिहारी पटेल पिपलोदा, योगेंद्र परमार सुखेड़ा, रामलाल पटेल मंदसौर ईश्वर लाल परमार देवड़ा खजूरी राजेंद्र प्रसाद टेलर दलौदा संयोजक प्रदीप पवार नगरी, नंदकिशोर जोगी खेड़ा, नरसिंह सोलंकी चंदवासा, डॉक्टर कन्हैयालाल ताई, शंकर लाल परमार पिछला, रामचंद्र गहलोत तितरोद, परामर्शदाता नाना लाल परमार पिछला, जगदीश परमार सरपंच क्यामपुर, मांगीलाल टेलर खुदा, दुर्गेश परिहार शामगढ़, भेरूलाल टेलर हतुनिया, हरिनारायण ट्रेलर मंदसौर, देवीलाल मास्टर साहब क्यामपुर, दुर्गा शंकर ट्रेलर कुरावन, किशोर गहलोत मंदसौर, किशोर मेरु खेड़ीया सुवासरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सोलंकी, सुवासरा राजेश परमार नगरी, कैलाश डाबी शामगढ़, राकेश देवड़ा लदूसा, गोपाल टेलर बिशनिया, उपाध्यक्ष दशरथ टेलर रिंडा, संदीप टेलर हथुनिया, मुकेश पेंटर रणायरा, जिला कोषाध्यक्ष दुर्गा सोलंकी मंदसौर, सचिव पारसमल निमोदिया कचरिया, अशोक प्रिंटर रणायरा, पप्पू परमार नगरी, जिला संगठन मंत्री पंकज टेलर दीपा खेड़ा, भेरूलाल टेलर करंडिया, दीपक टेलर बिलारा, सुनील सोलंकी मंदसौर, रमेश टेलर कराडिया, मीडिया प्रभारी प्रवक्ता राहुल पवार नगरी, जिला प्रचार मंत्री दिनेश टेलर रुणीजा, बालकृष्ण ट्रेलर खेजडिया, जिला कार्यसमिति सदस्य बाला राम साखतली, राजेंद्र मकवाना अजयपुर, किशोर ट्रेलर सुवासरा, गोपाल टेलर रिंडा, शिव नारायण परमार मंदसौर, भेरूलाल करनाली, कन्हैया लाल बोरखेड़ा, श्यामसुंदर सिसोदिया शामगढ़, पप्पू राम टेलर टोकड़ा, भेरूलाल कोटडा बुजुर्ग , चंद्रशेखर गहलोत मंदसौर, रामगोपाल मेहरू नगरी आदि बनाए गए। शीघ्र समाज की महिला मंडल एवं युवा मंडल की कार्यकारिणी हेतु जिला अध्यक्षों को आदेशित किया गया। बैठक में अन्य वक्ताओं ने समाज संगठन ने तो अपने विचार व्यक्त किए। उक्त जानकारी समाज संगठन के जिला महासचिव शिव शंकर सोलंकी ने दी।
मंदसौर। विगत दिनों पुलिस पेंशनर्स संघ का सम्मेलन इंदौर में संपन्न हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष और तमाम सदस्य गणों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम में संघ के संस्थापक एवं प्रातिय अध्यक्ष एमपीसिंह परिहार ने बहुत ही सुंदर सकारात्मक संदेश एवं वर्तमान मध्यप्रदेश शासन को पेंशनर्स की मांग को लेकर स्पष्ट संकेत दिया।
इंदौर के होटल क्रॉउन पैलेस में संपन्न हुए पुलिस पेंशनर्स के कार्यक्रम में 507 पेंशनर्स शामिल हुए जो 30 जिलों से यहां पहुंचे थे। कार्यक्रम का आयोजन संघ की जिला इंदौर के तत्वाधान में अध्यक्ष श्री एसपीएस चौहान व उनकी टीम द्वारा संपादित किया गया। जिसमें भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री देवेंद्र सिंह सेंगर (मुख्य अतिथि) एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिरक्षक श्री अविनाश शर्मा जी, श्री धर्मेंद्र चौधरी ,श्री भगवंत सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे और करीब 20 सेवानिवृत् उप पुलिस अधीक्षक मौजूद थे।
संघ संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष एमपी सिंह परिहार ने संघ का संक्षिप्त परिचय व उद्देश्य अभिव्यक्त करते हुए पुलिस पेंशनर्स की ज्वलंत समस्याओं के संदर्भ में बिंदुवार जायज मांगों का विवरण दिया तत संबंध में मंचासीन गणमान्य पुलिस पेंशनर सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने काफी सराहना की और सकारात्मक क्रियान्वयन में भरसक सहयोग देने का वादा किया। साथ ही विगत 7 महीने से संगठित पुलिस पेंशनर संघ के विस्तारण अनवरत प्रगतिशीलता के अंतर्गत पेंशनर्स की वैध मांगों के साथ-साथ नशा मुक्ति, वेश्यावृत्ति अन्य सामाजिक बुराइयों व अपराधीकरण नियंत्रण हेतु सामाजिक सरोकार के कार्यों में सहयोग का संकल्प इत्यादि वैधानिक कार्यों के दृष्टिगत संगठन की सुगम वृद्धि के लिए बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रदान की।
संगठन के माध्यम से पुलिस पेंशनर्स की समस्या एवं उचित मांगों को सरकार तक पहुंचाने के दुष्कर कार्य को संघ संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री परिहार ने भागीरथी प्रयास कर बहुत ही सहज सरलीकृत किया है, वह अत्यंत सराहनीय है । सम्मेलन में संघ के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर संस्थापक और प्रदेश अध्यक्ष श्री एमपी सिंह परिहार का और इंदौर कार्यकारिणी के वीएस कुशवाह, अशोक दुबे, जेपी तिवारी और युधिष्ठिर सिंह रघुवंशी का इंदौर जिला अध्यक्ष एसपीएस चौहान द्वारा विशेष सम्मान किया गया। उपरोक्त आयोजन में सम्मेलन पश्चात समस्त पुलिस पेंशनर्स की रैली जिसमे करीब 30 जिलों के पुलिस पेंशनर्स संघ के बैनर लिए हुए कार्यकर्ता शामिल हुए और माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्य प्रदेश शासन के नाम विभिन्न मांगों के सिलसिले में ज्ञापन देने के लिए इंदौर के रीगल चौराहे पर कलेक्टर महोदय इंदौर के माध्यम से ज्ञापन सुपुर्द किया ।
जिसमें मांगे रखी गई कि पुलिस को निशुल्क उपचार हेतु आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए। .धारा 49/6 छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम की धारा को समाप्त किया जाए। छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश दोनों सरकारें इस धारा की आड़ लेकर पेंशनर्स की मांगों की अनदेखी करते रहते। 32 माह और 27 माह के एरियर्स का लंबित भुगतान यथाशीघ्र किया जाए। वर्ष 2005 से पुलिस सेवा में नियुक्त सभी कर्मचारियों के लिए बंद पुरानी पेंशन योजना को तत्काल प्रभाव से पुनः लागू किया जाए। संघ संस्थापक ने स्पष्ट संकेत और संदेश दिया कि यदि पेंशनर्स की मांगों को सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश में करीब 500000 पेंशनर्स मौजूद है। यदि हर पेंशनर अपने परिजनों, मित्रों, सगे संबंधियों के 10 वोट प्रभावित करेगा तो आगामी आने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है। 50 लाख वोट आसानी से प्रभावित होंगे जो सरकार पलटने हेतु 20 विधायक जनप्रतिनिधियों कि जय और पराजय हेतु महत्वपूर्ण होगा। यह जानकारी मंदसौर नगर के पूर्व थाना प्रभारी एवं पुलिस पेंशनर्स संघ के संस्थापक एमपीसिंह परिहार ने दी
पूजा सेन जिलाध्यक्ष एवं शकुंतला बैरागी नगर अध्यक्ष नियुक्त
नरेंद्र मोदी देश की आम जनता के नेता बन गए हैं- प्रदेशाध्यक्ष श्री दगदी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविंद दगदी ने कहा कि और नरेंद्र मोदी देश की आम जनता के नेता बन गए हैं जनता की समस्याओं को हल करना उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाना उनके जीवन का लक्ष्य बन गया है यही कारण है कि आपके द्वारा जो भी कार्य किया गया वहां सफल हो गया है चाहे नीतिगत सुधार हो या आर्थिक पहल कोरोना वायरस का टीका हो या उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री आवास हो या औषधि वितरण योजना स्वच्छता अभियान या अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर ऑल इंडिया में नरेंद्र मोदी फैंस ग्रुप का गठन किया गया है।
कार्यक्रम के आरंभ में प्रदेशाध्यक्ष श्री दगधी द्वारा मंदसौर जिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती पूजा सेन, नगर अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला बैरागी, जिला उपाध्यक्ष उषा कुमावत, सचिव श्रीमती सोनम योगी, महामंत्री अरुणा आगरे, सह सचिव श्रीमती दीपिका परमार, श्रीमती जया सेन आदि को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दायित्व दिए गए एवं आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पुनः कमल खिलाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला बैरागी द्वारा अतिथियों को शाल श्रीफल एवं दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
प्रदीप भाटी