बारिश की लंबी खेच को लेकर फीखे रहे बाजार नहीं रही रौनक व्यापारी बोले इस बार व्यापार बहुत कम रहा

***************************
मंदसौर जिले के शामगढ़ नगर में इस बार बारिश की लंबी खेच एवं महंगाई की वजह से बाजार रहे फीके नहीं दिखी रौनक व्यापारियों के अनुसार इस बार राखी पर्व पर हर बार की तरह व्यापार नहीं रहा आडा बाजार, मेंन रोड, सब्जी मंडी आदि जगहों पर दुकान तो सजी पर
ग्राहको का रहा अभाव अति आवश्यक खरीदी करते ही दिखे ग्राहक बात करें कपड़ा और मिठाई की तो इन व्यवसाय में भी के ग्राहकों का रुझान कम रहा
जब बहनों से रक्षाबंधन के बारे में चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि बारिश की लंबी खिंचे व महंगाई की वजह से त्यौहार में रौनक नहीं रही शिवराज सिंह चौहान द्वारा बहनों को तोहफा के रूप में ढाई सौ रुपए प्रदान किए गए उसे बारे में जब पूछा गया तो इसको लेकर बहने खुश दिखाई दी एवं बहनों द्वारा अपील की गई की महंगाई पर अंकुश लगे