अच्छी वर्षा के लिए उत्तरामुखी हनुमान मंदिर पर हुआ अनुष्ठान
***************************
शहर के कर्मचारी कॉलोनी अभिनंदन कॉलोनी स्थित श्री उत्तरामुखी बालाजी व भगवान महामृत्युंजय महादेव मन्दिर मंदसौर पर भगवान श्री इन्द्र को प्रसन्न करने एवं पूरे मंदसौर नगर एवं पूरे प्रदेश में अच्छी वर्षा की मनोकामना हेतु महायज्ञ का आयोजन किया गया। भगवान श्री महामृत्युंजय महादेव का सहस्त्र धारा से अभिषेक किया गया। तत्पश्चात भगवान श्री उत्तरामुखी बालाजी एवं श्री महामृत्युंजय महादेव को 56 भोग की महाप्रसादी का भोग लगाया गया।
इस कार्यक्रम में समस्त कर्मचारी कालोनीवासियो ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम का आनन्द लिया व नगर व समस्त प्रदेश में अच्छी वर्षा की कामना की। इस कार्यक्रम की रूपरेखा पण्डित सन्तोष पुरोहित, राजसिंह सेंगर, मुकेश बागोरा, आशीष देवड़ा, नागेश श्रीवास्तव, श्याम सुंदर बागोरा, दुर्गेश पँवार, राधा राठौर, विनोद सोनी, गौतम भावसार व ब्रजेश रावल ने तैयार की व कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल गुप्ता ने की। यह जानकारी नितिन गौड़ ने दी।