मंदसौरमध्यप्रदेश
ऊंच नीच का बंधन तोड़कर सभी को एक हो- संत श्यामवल्लभ प्रभुजी

********************************
स्नेह यात्रा का ग्राम अगोरिया में हुआ भव्य स्वागत, रक्षा सूत्र बांधे

मन्दसौर। म.प्र.जन अभियान परिषद मंदसौर के माध्यम से निकाली जा रही है। स्नेह यात्रा का विकास खंड मंदसौर के ग्राम अगोरिया में भव्य स्वागत कर शुभारंभ किया गया रक्षा सूत्र बांधे गए।
इस दौरान संत श्री श्याम वल्लभ प्रभु जी महाराज, द्वारा जनसंवाद किया गया संत हरिओम जी ,साध्वी दिपमालाजी, प्रांत प्रमुख रवि प्रताप बुंदेला, नरेश त्रिवेदी गायत्री परिवार रक्षा सूत्र बांधे गए एवं प्रसाद वितरण किया गया संत श्री महाराज जी ने कहा की स्नेह यात्रा हमें सामाजिक समरसता के भाव को लाते हुए प्रत्येक व्यक्ति मे स्नेह और समरसता बनी रहे। ऊंच नीच का बंधन तोड़कर सभी को एक होना है कोई ऊंचा और कोई निचा नहीं होता है सभी एक समान है इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आम जनों को जोड़ने का काम प्रदेश सरकार कर रही हैं हम सबको मिलकर हिंदू राष्ट्र बनाने का संकल्प लें और उसमें समरसता के माध्यम से गांव में सामाजिक एकता को बनाए रखें गांव मे समरसता,सौहार्द की भावना के साथ ही सनातन धर्म,संस्कृति संस्कार,पर्व त्यौहार,गौ सेवा,गीता सहित धर्म दर्शन पर जागृति,जनरुचि बड़ाने के विचार,गीत, संगीत, प्रवचन, आपसी जन संवाद के माध्यम से दिए गए हैं।
यात्रा ग्राम अगोरिया से प्रारंभ होकर बिडनौलखा, साकरिया,चोसला, बालोदिया सभी जगह भव्य स्वागत किया गया ग्राम बालोदिया स्वागत, संकीर्तन, सह भोज किया गया सिदपन, बोरखेड़ा,दमदम,सेतखेडी मे भव्य स्वागत जन संवाद सह भोज कर रात्रि विश्राम किया गया, सभी गाँव मे भव्य स्वागत, भजन कीर्तन, रक्षा सूत्र बंधन,श्री मद भागवत गीता भेट की गई। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता विनय दुबेला जन अभियान परिषद मंदसौर से अर्चना रामावत, ब्लॉक सामान्य एक अर्चना भट्ट अर्चना भट्ट, नारायण सिंह नीनामा, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि दिनेश सोलंकी, इन्द्रजीत भट्ट, रतनलाल चौहान, मन्जू भावसार, मेन्टर्स रुपदेव सिसोदिया, रघुवीर सिंह, संदीप शर्मा, श्रृष्टि शर्मा,सी एम सी ऐल डी, पी. विद्यार्थी,प्रस्फूटन समिति सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र गेहलोत,सत्यम सोम, यात्रा में उपस्थित रहे।